Shuru
Apke Nagar Ki App…
राज्य स्तरीय अपील में पहुंचा 17 अतिपिछड़ी जातियों का मुख्य आधार शिल्पकार आरक्षण का मुद्दा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में शासन प्रशासन और सरकार के लिए सरदर्द बनना निश्चित है।
अनिल कुमार प्रजापति
राज्य स्तरीय अपील में पहुंचा 17 अतिपिछड़ी जातियों का मुख्य आधार शिल्पकार आरक्षण का मुद्दा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में शासन प्रशासन और सरकार के लिए सरदर्द बनना निश्चित है।
- अनिल कुमार प्रजापतिघनघटा, संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेशहमारी मांग बिल्कुल जायज एवं संवैधानिक है जिसके पर्याप्त साक्ष्य व सबूत हमारे पास उपलब्ध है। वंचित अतिपिछड़ा उपेक्षित वर्ग बहुतायत संख्या में बीजेपी को वोट व सपोर्ट इस आशय से किया कि हमारे भी अच्छे दिन आ जाएंगे किन्तु आनन फानन में हमें आरक्षण से दूर रखते हुए ईडब्ल्यूएस लागू करना और पीड़ा का बिषय बना क्योंकि सामाजिक सुरक्षा एवं न्याय हम निचले पायदान के लिए अत्यंत आवश्यक है। हमारे अंदर शासन प्रशासन और सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की क्षमता बेशक नहीं है लेकिन अपनी व्यथा शांति पुर्ण ढंग से सार्वजनिक पटल पर रखने का पुरा पुरा अधिकार है। यैसा नहीं है कि हम विपक्ष के समर्थक हैं किन्तु सत्तापक्ष यदि इग्नोर करेगा तो लोकसभा चुनाव की भांति यू-टर्न लेना हमारे वोट का मौलिक व स्वतंत्र अधिकार है बकिया जो बीजेपी समर्थक अभी से धमकी देते फिर रहे हैं कि कितनो विरोध करों बिहार की भांति यूपी पुनः हमारी ही होगी तो महोदय वह आप धनबली प्रभावशालियों का विषय तो हो सकता है किन्तु धरातल पर हम गरीब कमजोरों को आवाज बुलंद करने से कोई नहीं रोक सकता बकिया साजीशन हत्या भी करवा दोगे तो भी लाखों लाख अनिल प्रजापति इस आवाज को बुलंद करते मिलेंगे क्योंकि चिंगारी अब शोला बन चुकी है रोक किसी कीमत पर नहीं पाओगे।🙏1 hr ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- राज्य स्तरीय अपील में पहुंचा 17 अतिपिछड़ी जातियों का मुख्य आधार शिल्पकार आरक्षण का मुद्दा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में शासन प्रशासन और सरकार के लिए सरदर्द बनना निश्चित है।1
- *संतकबीरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई* 🚨 ✍️ *आशु सिंह* थाना *दुधारा पुलिस* द्वारा गौकशी के मामले में *वांछित ईनामिया अभियुक्त* को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पास से — 🔹 01 अदद अवैध तमंचा (.315 बोर) 🔹 02 अदद खोखा कारतूस (.315 बोर) 🔹 01 अदद जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया। इस संबंध में *पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर* द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। 👮♂️ *संतकबीरनगर पुलिस – अपराध मुक्त समाज की ओर एक और कदम* #SantKabirNagar #DudharaPolice #PoliceEncounter1
- आकाशवाणी 1 12.1.2026 ई 0 अऊम नमः शिवाय अऊम ह्रीं ह्रीं ह्रीं क्लीं क्ली क्ली श्रीं श्रीं श्रीं नमः शिवाय ।। 🕉 नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय नमः शिवाय अऊम गुरुदेव नमः अऊम नमः शिवाय अऊम नमो भगवते वासुदेवाय प्रभु आपकी जय हो हमारे सभी शत्रुओं का हमारा मित्र बना दे। प्रभु आपकी जय हो!!! 🙏🚩✍️1
- आज अतरौलिया pgi के पास दो बाइक सवार आपस में भिड़े दोनों को pgi में भर्ती कराया गया1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- co आशुतोष ने वर्दी का किया मर्यादा भंग1
- CM योगी का जनता दरबार | गोरखनाथ मंदिर में सुनीं लोगों की समस्याएं | Yogi Adityanath Gorakhpur1
- *हकीमपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित, विधायक गणेश चौहान ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल* ✍️ *आशु सिंह* सन्त कबीर नगर। विकास खण्ड हैसर की ग्रामसभा हकीमपुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनघटा विधायक गणेश चौहान उपस्थित रहे। विधायक गणेश चौहान द्वारा ग्रामसभा के जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रकृति अपनी स्वाभाविक गति से मानव कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहती है, लेकिन मानव द्वारा प्रकृति के साथ किया जा रहा व्यवहार चिंताजनक है। प्रकृति के संरक्षण के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। जब प्रकृति अपना रौद्र रूप धारण करती है तो मानव जीवन कष्टकारी हो जाता है। मौसम के रूप में कभी अत्यधिक गर्मी, कभी ठंड और कभी घनघोर वर्षा के रूप में प्रकृति अपना प्रभाव दिखाती है। ऐसे में इस भीषण ठंड से मानव शरीर की रक्षा के लिए कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यक्रम ग्राम प्रधान राणाप्रताप सिंह के नेतृत्व में में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गणेश चौहान का ग्राम प्रधान द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। विधायक गणेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्चा जनसेवा का कार्य है। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण से गरीब और असहाय लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने प्रकृति संरक्षण पर भी जोर देते हुए लोगों से पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप सिंह सिसोदिया, अंकुर पाण्डेय एवं सोनू सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।2