Shuru
Apke Nagar Ki App…
मानवता का परिचय दिया प्राइवेट एंबुलेंस ने निशुल्क पहुंचाया अस्पताल आज 24/01/2026 शाम को मारुति सुजुकी एजेंसी के सामने विनय दुबे उर्फ छुन्ना पुत्र प्रेम शंकर निवासी- ऊंचा टीला , फफूंद ,औरैया, उम्र 55 वर्ष एक्सीडेंट दुर्घटना में NH 19 पर गंभीर घायल हुए हैं प्राथमिक उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय 50 सैया में भर्ती हुए उसके बाद 100 सैया चिचोली के लिए रेफर किए गए 108 एंबुलेंस घायल मरीज के लिए तुरंत ना आने पर प्राइवेट एंबुलेंस वाहन चालक अनुराग चतुर्वेदी ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल अपने वाहन को लगाकर निशुल्क 100 सैया चिचोली मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाया उपचार के लिए भर्ती कराया E-813
Arvind Tiwari
मानवता का परिचय दिया प्राइवेट एंबुलेंस ने निशुल्क पहुंचाया अस्पताल आज 24/01/2026 शाम को मारुति सुजुकी एजेंसी के सामने विनय दुबे उर्फ छुन्ना पुत्र प्रेम शंकर निवासी- ऊंचा टीला , फफूंद ,औरैया, उम्र 55 वर्ष एक्सीडेंट दुर्घटना में NH 19 पर गंभीर घायल हुए हैं प्राथमिक उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय 50 सैया में भर्ती हुए उसके बाद 100 सैया चिचोली के लिए रेफर किए गए 108 एंबुलेंस घायल मरीज के लिए तुरंत ना आने पर प्राइवेट एंबुलेंस वाहन चालक अनुराग चतुर्वेदी ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल अपने वाहन को लगाकर निशुल्क 100 सैया चिचोली मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाया उपचार के लिए भर्ती कराया E-813
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मानवता का परिचय दिया प्राइवेट एंबुलेंस ने निशुल्क पहुंचाया अस्पताल आज 24/01/2026 शाम को मारुति सुजुकी एजेंसी के सामने विनय दुबे उर्फ छुन्ना पुत्र प्रेम शंकर निवासी- ऊंचा टीला , फफूंद ,औरैया, उम्र 55 वर्ष एक्सीडेंट दुर्घटना में NH 19 पर गंभीर घायल हुए हैं प्राथमिक उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय 50 सैया में भर्ती हुए उसके बाद 100 सैया चिचोली के लिए रेफर किए गए 108 एंबुलेंस घायल मरीज के लिए तुरंत ना आने पर प्राइवेट एंबुलेंस वाहन चालक अनुराग चतुर्वेदी ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल अपने वाहन को लगाकर निशुल्क 100 सैया चिचोली मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाया उपचार के लिए भर्ती कराया E-8131
- 🙏 JAI HIND 🇮🇳 🙏JAI BHARAT 🇮🇳 🙏JAI SAMVIDHAN 🇮🇳 APP SABHI KO HAMARE TARAF SE 🇮🇳26 JANUARY 2026🇮🇳 KI TAHE DIL SE MUBARAKBAD 🙏🙏🙏🙏🙏1
- एस. एस. फिल्म प्रोडेक्शन हाउस के द्वारा "फिल्म पंचनद के नायक" की सूटिंग जालौन इटावा, औरैया की सीमाओं के मध्य धार्मिक एवं क्रन्तिकारी पूर्वजों पर आधारित बनाई जा रही है, कोई भी व्यक्ति किसी के झांसे में आकर ठगी का शिकार ना हों आपको फिल्म में काम करने के लिये एग्रीमेंट के साथ रजिस्टेशन कराना अनिवार्य है -: 9758244561, व्हाट्सप्प नं. 92593032191
- राजपुर कस्बे के दमनपुर मार्ग से अश्लील वीडियो वायरल व दुष्कर्म के आरोपी को राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना राजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने एवं दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 दिसंबर 2025 को पीड़िता द्वारा थाना राजपुर में तहरीर दी गई थी। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने उसके साथ अश्लील बातें कीं, अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उन्हें वायरल किया तथा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0 0122/25 पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन एवं पीड़िता के धारा 183 बीएनएसएस के अंतर्गत दिए गए बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 64(1) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। थाना राजपुर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकदमे में वांछित अभियुक्त विमल, निवासी ग्राम भर्रापुर, थाना फफूंद, जनपद औरैया को शनिवार को राजपुर कस्बे के दमनपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।1
- मंगलपुर थाना प्रभारी महेश कुमार के तबादला होने पर जनता और स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई नवागंतुक प्रभारी महेश कुमार दुबे ने संभाला चार्ज सागर भारतीय/कानपुर देहात कानपुर देहात जनपद में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत मंगलपुर थाना प्रभारी का तबादला किया गया है। इसके साथ ही थाने में नवागत प्रभारी ने कार्यभार ग्रहण किया जानकारी के अनुसार, डेरापुर तहसील क्षेत्र के मंगलपुर थाने में करीब साढ़े चार माह से प्रभारी रहे महेश कुमार का तबादला थाना एएचटी अकबरपुर (माती) किया गया है। वहीं, मूसानगर थाने में प्रभारी के रूप में तैनात महेश कुमार दुबे को मंगलपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। शनिवार दोपहर मंगलपुर थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवागत थाना प्रभारी महेश कुमार दुबे का पुलिस स्टाफ द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं स्थानांतरित हो रहे प्रभारी महेश कुमार को मिष्ठान खिलाकर, माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे विदाई समारोह के दौरान थाना प्रभारी महेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मंगलपुर थाने में अपने लगभग चार माह बीस दिन के कार्यकाल के दौरान उन्हें जनता का स्नेह और पुलिस स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला, जिसे वह सदैव याद रखेंगे।2
- औरैया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में आज औरैया में परिवहन निगम की बसों के चालक एवं परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु परिवहन निगम के परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/ प्रवर्तन )एनसी शर्मा ने परिवहन निगम की बसों के चालक और परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहनों को चलाने के प्रति जागरूक किया गया। ARTO औरैया ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोहरे में फोग लाइट का प्रयोग अवश्य करें, हेडलाइट को लो बीम पर रखें, डिफॉगर का इस्तेमाल करें और अपने-अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाए और रोड साइनों को ध्यान में रखकर ड्राइविंग करें, ट्रैफिक के नियम विनियमों का पालन करें, टू व्हीलर वाले हेलमेट का उपयोग करें, फोर व्हीलर वाले या उससे ऊपर बड़ी गाड़ियों वाले सीट बेल्ट अवश्य लगाए और कम उम्र के बच्चे वाहन बिल्कुल ना चलाएं जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस मौके पर प्रवर्तन कर्मी,रोडवेज ए आर एम अर्पणा मीनाक्षी व आर एन दुबे के अलावा ऑटो ड्राइवर, ई रिक्शा ड्राइवर, कुछ ट्रक ड्राइवर भी इस संगोष्ठी में उपस्थित रहे।1
- जनपद जालौन के विकासखंड कुठौदं ग्राम पंचायत मालपुर पिपरी नौरेजपुर त्रिपुरी धाम में 77वें वार्षिक समारोह की धूम, शासन से 1.27 करोड़ मिलने से पर्यटन विकास को मिलेगी गति1
- 25 जनवरी 2026 रविवार को समय 03:00 बजे औरैया पहुंचेंगे ठाकुर श्री भानुप्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन "भानु" औरैया नगर के ग्राम बिरिया में रविंद्र तोमर के यहाँ श्रीमद भागवत में सामिल होंगे ठाकुर भानुप्रताप सिंह जी1