Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम पंचायत बरगांव भोका डोंगरी का मामला किसान को सर्प ने काटा उप स्वस्त केंद गाड़ासरई में भर्ती कराया गया
Indian TV news
ग्राम पंचायत बरगांव भोका डोंगरी का मामला किसान को सर्प ने काटा उप स्वस्त केंद गाड़ासरई में भर्ती कराया गया
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में दो कपल्स के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां कई जोड़ों को पकड़ा गया और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में सूचना नहीं दिए जाने पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि सोनी लाज चचाई में कुछ कपल्स के ठहरे होने की जानकारी मिली । जिसकी कोई भी जानकारी होटल संचालक ने पुलिस को नहीं दी और पूर्व में भी कभी भी मुसाफिरों की सूचना थाने में नहीं दिए जाने पर मौके से दो जोड़े रूम में पाए गए । पूछताछ करने पर दोनों बालिग पाए गए जिनसे दस्तावेज लेते हुए होटल संचालक तिलक राज सोनी से रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । जिसमें मुसाफिरों के ठहरने के संबंध में कोई भी संधारण नहीं किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सोनी लाल संचालक तिलक राज सोनी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी चचाई को धारा 223 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, उप निरीक्षक राघव बागरी ,किरण मिश्रा, विकास, विवेक शामिल रह1
- भारत महान2
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- छत्तीसगढ़ में ऐसे ही कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं लगता है यह भांग फूंक कर आए हैं #अकलतरा में #भाजपा कार्यकर्ताओं का नारा सुनिए। #cgpost #chhattisgarh #BJP4IND #अटल #viralreelschallenge1
- चकरभाठा थाना क्षेत्र में अपने ही भाई बहु की इज्जत लूटने की कोशिश कर रहा था आरोपी जेट बहू ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बताइए इज्जत आज शुक्रवार की शाम 4 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नव विवाहिता महिला ने शुक्रवार की शाम 4:00 बजे के करीब डायल 112 को फोन से सूचना दी की उनके जेठ जब वह घर पर कोई नहीं था तो उनके साथ जबरदस्ती इज्जत लूटने का प्रयास कर रहे थे प्रार्थना महिला अपने जेठ को बार-बार बोलती रही कि छोड़ भैया छोड़ दो लेकिन आरोपी जेठ के सिर पर तो शराब के नशे में हैवानियत सवार था और वह अपने भाई बहु की इज्जत लूटने में तुला हुआ था तभी महिला ने समझदारी दिखाते हुए अपने जेठ के आंख में मिर्च पाउडर डाल दी जिसकी वजह से महिला की इज्जत बच पाई और तुरंत एक कमरे में खुद को बंद कर डायल 112 को सूचना दी इसके बाद डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां महिला एक कमरे में बंद मिला और उसका जेठ अपने आंखों को पानी से धोता मिला जिसने बताया कि उसके बहू ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया है और मामला को पारिवारिक विवाद बताते हुए बचने का प्रयास कर रहा था इसके बाद प्रार्थी महिला और उसके जेठ दोनों को चकरभाठा थाना लाया गया जहां महिला की शिकायत पर आरोपी जेठ को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है1
- Post by Manju geet lahare Manju geet lahare1
- यातायात नियमों का सम्मान,जीवन की सुरक्षा।1
- अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में दो कपल्स के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां कई जोड़ों को पकड़ा गया और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में सूचना नहीं दिए जाने पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि सोनी लाज चचाई में कुछ कपल्स के ठहरे होने की जानकारी मिली । जिसकी कोई भी जानकारी होटल संचालक ने पुलिस को नहीं दी और पूर्व में भी कभी भी मुसाफिरों की सूचना थाने में नहीं दिए जाने पर मौके से दो जोड़े रूम में पाए गए । पूछताछ करने पर दोनों बालिग पाए गए जिनसे दस्तावेज लेते हुए होटल संचालक तिलक राज सोनी से रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । जिसमें मुसाफिरों के ठहरने के संबंध में कोई भी संधारण नहीं किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सोनी लाल संचालक तिलक राज सोनी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी चचाई को धारा 223 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, उप निरीक्षक राघव बागरी ,किरण मिश्रा, विकास, विवेक शामिल रह1