Shuru
Apke Nagar Ki App…
बरियातु में अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, एक की मौत, तीन घायल
Headline jharkhand
बरियातु में अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, एक की मौत, तीन घायल
More news from Gaya and nearby areas
- Post by Sahodar Mandal1
- गया जिले के गुरुआ थाना पुलिस ने रविवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से दो देशी कट्टे, तीन कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुगारिश निवासी कुर्बान अंसारी (पिता मो. कलाम अंसारी) और जहांगीर अंसारी (पिता हैदर अली) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर छिपाकर रखे गए हथियार और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।1
- बेतला नेशनल पार्क में पर्यटको को दिखा बाघ. लातेहार:जिले के बेतला पार्क मे पलामू टाइगर रिज़र्व (पीटीआर) के अंतर्गत स्थित ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण बेतला नेशनल पार्क से एक बार फिर रोमांचक और उत्साहवर्धक खबर सामने आई है। सोमवार की सुबह लातेहार टूरिज्म (रजि.) के टूर पैकेज के तहत बेतला भ्रमण पर आए पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान बाघ देखे जाने का पुष्टि किया है। खास बात यह रही कि पर्यटकों ने इस दुर्लभ दृश्य का वीडियो भी अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया, जो फिलहाल क्षेत्र में चर्चा और कौतूहल का विषय बना हुआ है। स्थानीय दुकानदारों कारोबारीयो होटल संचालकों में खुशी का माहौल है,यह घटना न केवल पर्यटकों के लिए जीवनभर की याद बन गई, बल्कि इससे पूरे क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण, जैव विविधता और पर्यटन की संभावनाओं को लेकर नई उम्मीदें भी जगी हैं। लंबे समय से बाघों की वापसी को लेकर प्रतीक्षारत पलामू टाइगर रिज़र्व के लिए यह खबर अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पर्यटकों के अनुसार, बेतला नेशनल पार्क के निर्धारित सफारी रूट पर भ्रमण के लिए निकले थे। इसी दौरान पार्क के एक घने वन क्षेत्र में झाड़ियों के बीच उन्हें एक बाघ धूप सेंकते हुए दिखाई दिया। अचानक सामने आए इस दृश्य ने कुछ पलों के लिए सभी को स्तब्ध कर दिया। सफारी वाहन में सवार बच्चे, महिलाएं और पुरुष रोमांच और आश्चर्य से भर उठे। इसके बाद पर्यटकों ने मोबाइल कैमरों से इस दुर्लभ पल को रिकॉर्ड करना शुरू किया।रांची (इरबा) से आए पर्यटकों ने साझा किया अनुभव बाघ देखे जाने का दावा करने वाले पर्यटकों में रांची के इरबा क्षेत्र से आए पर्यटक मेहताब अहमद, जैनब फलक, फहद हुसैन, अलीना फातिमा, कहकसा और अर्श अहमद शामिल हैं। पर्यटकों ने बताया कि बाघ पूरी तरह शांत अवस्था में था और कुछ देर तक झाड़ियों के पास ही मौजूद रहा। इसके बाद वह धीरे-धीरे जंगल की गहराई में ओझल हो गया। लेकिन बेतला के खुले और प्राकृतिक जंगल में इस तरह बाघ को देखना उनके लिए एक विशेष अनुभव रहा। कई पर्यटकों ने इसे अपने जीवन की सबसे यादगार यात्रा बताया।इधर वन विभाग भी अलर्ट मोड़ मे हो गया है।बाघ देखे जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आ गया। पलामू टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जैना, बेतला वन क्षेत्र पदाधिकारी उमेश दुबे तथा महिला टूरिस्ट गाइड सोनम कुमारी द्वारा बाघ देखे जाने की पुष्टि की है । हालांकि, वन विभाग ने यह स्पष्ट किया है बेतला के रेंजर उमेश दुबे ने बताया कि पर्यटकों और टूरिस्ट गाइड को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बाघ और पर्यटकों दोनों की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। उन्होंने कहां कि वन्यजीवों की सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।वन विभाग के अनुसार, बाघ देखे जाने की सूचना मिलते ही पार्क क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील और संभावित इलाकों में अतिरिक्त वनकर्मियों की तैनाती की गई है। जंगल के भीतर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो फुटेज, पगमार्क (पदचिह्न), कैमरा ट्रैप, स्कैट एनालिसिस (मल परीक्षण) और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बाघ की मौजूदगी की तथ्यात्मक पुष्टि किया गया और साक्ष्य स्पष्ट वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित होते हैं, तो इसे आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. गौरतलब है कि बेतला नेशनल पार्क और पूरे पीटीआर क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी को लेकर पहले भी कई बार दावे सामने आते रहे हैं। बाइट :-जानब फरहत-पर्यटक2
- गया जिला के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के आगंधा पंयाचत में कन्या प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिला expiry date बिस्कुट 17।1।2026 देखिए क्या बोले principal sir gramin me बढ़ा आक्रोश1
- नशामुक्ति अभियान: इचाक बंद का व्यापक असर, अधिकांश दुकानें बंद1
- ओरसा घाटी में बड़ा हादसा बस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत1
- मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा संपन्न, चतरा उपायुक्त ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण1
- हजारीबाग पर्यटन को बढ़ावा देने कोनार डैम पहुंचे डीसी-एसपी,खुद चलायी जेट स्की1
- नशीला लड्डू खिलाकर मां के गोद से बच्चा चोरी1