अर्जुन सिंह : वर्दी में संवेदना, कर्म में करुणा कुछ लोग होते हैं जो जब चलते हैं, तो रास्ते याद बन जाते हैं। अर्जुन सिंह यादव उन्हीं में से एक हैं। उनका नाम आते ही कार्यकुशलता, साहस और सटीक नेतृत्व की छवि सामने आती है अपराध चाहे जितना भी शातिर हो, कितना भी गहराई में छिपा हो अर्जुन सिंह की नज़रों से बच नहीं पाता कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा ही उन्हें हमेशा चर्चा में रखती है उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस की वर्दी पहने यह नाम केवल कानून का नहीं, बल्कि *भरोसे, साहस और इंसानियत* का प्रतीक है। अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों न हो, कहीं भी छिपा हो अर्जुन सिंह की कर्मठता उसे बेनकाब कर ही देती है। लेकिन जो बात दिल को सबसे ज्यादा छूती है, वह उनकी *खामोश नेकी* है। हाल ही में सामने आया एक दृश्य जहाँ वे गौ माता को अपने हाथों से चारा खिला रहे हैं। न कैमरे की परवाह, न तालियों की चाह बस एक भूखे प्राणी के लिए एक जिम्मेदार इंसान। कभी मंदिर की सीढ़ियों पर वानर सेना के बीच बैठे दिख जाते हैं, तो कभी सड़क किनारे गौ सेवा में लगे नजर आते हैं। यह वही हाथ हैं जो अपराधियों पर सख्त होते हैं, और निरीह बेजुबान प्राणियों के लिए ममता से भर जाते हैं आज के समय में जब ताकत अक्सर अहंकार बन जाती है, अर्जुन सिंह यह साबित करते हैं कि *सच्ची ताकत दया से जन्म लेती है* यूपी पुलिस के लिए वे एक जीवित संदेश है कि वर्दी सिर्फ डर पैदा करने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा और संवेदना का वचन होती है। जिसने भूखे पशु की आँखों में अपना भगवान देखा समझो उसी ने इंसान होना पूरा सीखा जो बोल नहीं सकते, उनकी जब सुनी गई पुकार, वही अफसर बन गया सच्चा देश का रखवाला यार। जिस हाथ ने थामी लाठी, वही चारा भी खिलता है,। वहीं अफसर असल में देश का मान बढ़ाता है अर्जुन सिंह हमारे लिए सिर्फ एक नाम नहीं — *एक सीख, एक भरोसा, एक प्रेरणा* है ✒️
अर्जुन सिंह : वर्दी में संवेदना, कर्म में करुणा कुछ लोग होते हैं जो जब चलते हैं, तो रास्ते याद बन जाते हैं। अर्जुन सिंह यादव उन्हीं में से एक हैं। उनका नाम आते ही कार्यकुशलता, साहस और सटीक नेतृत्व की छवि सामने आती है अपराध चाहे जितना भी शातिर हो, कितना भी गहराई में छिपा हो अर्जुन सिंह की नज़रों से बच नहीं पाता कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा ही उन्हें हमेशा चर्चा में रखती है उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस की वर्दी पहने यह नाम केवल कानून का नहीं, बल्कि *भरोसे, साहस और इंसानियत* का प्रतीक है। अपराधी चाहे कितना ही शातिर क्यों न हो, कहीं भी छिपा हो अर्जुन सिंह की कर्मठता उसे बेनकाब कर ही देती है। लेकिन जो बात दिल को सबसे ज्यादा छूती है, वह उनकी *खामोश नेकी* है। हाल ही में सामने आया एक दृश्य जहाँ वे गौ माता को अपने हाथों से चारा खिला रहे हैं। न कैमरे की परवाह, न तालियों की चाह बस एक भूखे प्राणी के लिए एक जिम्मेदार इंसान। कभी मंदिर की सीढ़ियों पर वानर सेना के बीच बैठे दिख जाते हैं, तो कभी सड़क किनारे गौ सेवा में लगे नजर आते हैं। यह वही हाथ हैं जो अपराधियों पर सख्त होते हैं, और निरीह बेजुबान प्राणियों के लिए ममता से भर जाते हैं आज के समय में जब ताकत अक्सर अहंकार बन जाती है, अर्जुन सिंह यह साबित करते हैं कि *सच्ची ताकत दया से जन्म लेती है* यूपी पुलिस के लिए वे एक जीवित संदेश है कि वर्दी सिर्फ डर पैदा करने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा और संवेदना का वचन होती है। जिसने भूखे पशु की आँखों में अपना भगवान देखा समझो उसी ने इंसान होना पूरा सीखा जो बोल नहीं सकते, उनकी जब सुनी गई पुकार, वही अफसर बन गया सच्चा देश का रखवाला यार। जिस हाथ ने थामी लाठी, वही चारा भी खिलता है,। वहीं अफसर असल में देश का मान बढ़ाता है अर्जुन सिंह हमारे लिए सिर्फ एक नाम नहीं — *एक सीख, एक भरोसा, एक प्रेरणा* है ✒️
- ब्रेकिंग लखनऊ संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में कार्रवाई.. महानगर पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने निशातगंज में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया.. यातायात व्यवस्था सुचारु करने के उद्देश्य से प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया.. सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया गया.. दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई..1
- Post by Raj Rathor1
- समर्थक बृजेन्द्र कुमार #SherlynChopra #PanchayatChunav2026 #ग्रामप्रधान2026 #mauaima__प्रयागराज #अफजल #पूरेलीला #brijendrapatil #brijendrapatel #UPPanchayatElection #mauaima #brijendrakumar #DhruvRathee #Chamatkar #parati #pardhan #2026pardan #PhotoEditingChallenge #pardhanichunav #PardhanJi1
- कानपुर गैंगरेप मामला: आरोपी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल, खुद को बताया बेगुनाह आरोपी युवक ने दरोगा के साथ रहने की बात कहते हुए दरोगा को निर्दोष बताया सोशल मीडिया पर आरोपी का बयान तेजी से हो रहा वायरल वायरल वीडियो की पुष्टि एस न्यूज़ यूपी नहीं करता1
- *दिनांक-09.01.2026* *थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद* थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । *आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।1
- पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी जी बंगाल के पूर्व राज्यपाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की उनके आवास पर मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- बड़ी खबर- बंगाल के बवाल पर दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन प्रदर्शन के दौरान TMC सांसद महुआ मोइत्रा, कीर्ति आज़ाद, डेरेक ओ’ब्रायन समेत 8 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया1
- संविधान के अच्छे जानकार और साहित्य से करते थे बेहद प्यार,ऐसे थे पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी,जो 1953 में गए थे जेल,आज है उनकी तीसरी पुण्यतिथि पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1