Shuru
Apke Nagar Ki App…
ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 सेमीफाइनल मुकाबला* ककरहटी vs गुनौर दोनों टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन ककरहटी" गुनौर टीम को हराकर बनी विजेता टीम एवं फाइनल मुकाबला में किया प्रवेश
Sandeep shukla
ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 सेमीफाइनल मुकाबला* ककरहटी vs गुनौर दोनों टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन ककरहटी" गुनौर टीम को हराकर बनी विजेता टीम एवं फाइनल मुकाबला में किया प्रवेश
More news from Panna and nearby areas
- ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मुकाबला ककरहटी vs गुनौर ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दिनांक पहला सेमीफाइनल मुकाबला ककरहटी वर्सेस गुनौर के बीच खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी ककरहटी टीम के द्वारा खेली गई जिसमें ककरहटी टीम के द्वारा 16 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य रखा गया दूसरी पारी गुनौर टीम के द्वारा खेली गई गुनौर टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया और ककरहटी टीम ने गुनौर टीम को 93रनो से हराकर ककरहटी टीम विजेता टीम रही इसी सेमीफाइनल मैच जीतने पर ककरहटी टीम फाइनल में प्रवेश कर गई सेमीफाइनल मैच में रन स्कोरिंग अंशुल पांडे एवं कंमपटेटर अनुपम पांडे के द्वारा किया गया1
- मुस्लिम किरायेदार के प्रेम जाल में फसी महिला अवैध संबंध की जानकारी मिलने के बाद पति ने थाना में खाया जहर हुई मौत मृतक की मां के आरोप पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार प्रेमी पर मामला दर्ज पुलिस थाना रैपुरा, जिला पन्ना पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मानसिक प्रताड़ना से परेशान एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 21 नवंबर 2025 को अमृतलाल चौधरी निवासी माधवपुरा, थाना रैपुरा द्वारा किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया था। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए जबलपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में थाना बिजयनगर, जिला जबलपुर में मर्ग क्रमांक 0/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद मर्ग डायरी थाना रैपुरा भेजी गई, जहां विधिवत जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि माह जून–जुलाई 2025 के दौरान कासिम नामक व्यक्ति, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है और फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था, मृतक के मकान में किराए से रहने लगा था। इसी दौरान मृतक की पत्नी और कासिम के बीच प्रेम संबंध बन गए। इस बात की जानकारी होने पर मृतक अमृतलाल चौधरी मानसिक रूप से गहरे तनाव में रहने लगा। बताया गया कि मृतक ने अपनी पत्नी से कासिम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही थी, लेकिन पत्नी द्वारा इंकार किए जाने पर उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतक ने सुसाइड नोट लिखकर जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या की। मर्ग जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी कासिम के खिलाफ धारा 108 एवं 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया। प्रकरण में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक संतोष सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक यशवंत सिंह, प्रधान आरक्षक बाबू सिंह, रवि खरे, चांदनी जैन, अश्विनी सिंह, आरक्षक राजेश पटेल, राहुल सिंह, अवनीश गौतम, अजय सिद्धार्थ एवं महिला आरक्षक सुल्ताना बी. और रश्मि गौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अतुल रैकवार पन्ना से1
- इंदौर कि घटना के दृस्टिगत नगर परिषद के समस्त बोरो के पानी का लिया गया सेम्पल अजयगढ़:-विगत दिवस इंदौर के भगीरथपुरा मे गंदे पानी पीने से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत मे आया। जिसके बाद अजयगढ़ नगर परिषद के द्वारा नगर के अंतर्गत जल प्रदाय करने वाले समस्त संचालित सभी बोरो से पानी का सेम्पल लिया गया। नगर परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ मे सप्लाई किये जाने वाले जल प्रदाय के सेम्पल लेकर के पन्ना मे संचालित लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग भेजा गया है।भेजे गए सेम्पलो के अनर्गत बुनयादी स्कूल,सब्जी मंडी,ऊसरन पुरवा जैन मंदिर,माधोगंज,बरियारपुर सहित नगर के 15 से अधिक बोरो के पानी के सेम्पल लिए गए है। इन सेम्पलो को एकत्रित करने के लिए पिछले कई दिनों से नगर परिषद से विभिन्न कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी।3
- समंदर में टकराव – अमेरिका बनाम रूस एक जहाज़ और दो सुपरपावर की लड़ाई। #AmericaRussia #SamandarYudh #DeshDuniya1
- किसानों का शोषण बंद किया जाय- वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुष्पराज सिंह बघेल धान तोलाई मे मची लूट से लेकर खाद की कमी और फिर किसानो कई दिन का इंतजार ईन सब विषयो को लेकर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल अपने क्षेत्रीय दौरे पर निकले। और एक एक किसान से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। हाई कमान के आदेशानुसार किसान कांग्रेस जिले भर में जनसंपर्क कर किसानो की समस्या जानकर उनका निदान करने मे जुटी हुई है। इसी क्रम में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुष्पराज सिंह बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की, उन्होंने बताया कि किसान कांग्रेस द्वारा जिले व तहसील में दौरा किया गया व किसानो की समस्या जानी, आगे बताते हुए कहा कि खाद के समय में खाद नहीं, धान की उचित दर पर खरीदी नहीं एवं कीमत में गिरावट, धान तोलाई के नाम पर वसूली, तोल करने पहुंचे किसान को 10-10 दिन का समय देकर परेशान किया जाता है। इस समस्या पर जनप्रतिनिधि का ध्यान बिल्कुल नहीं जाता। ना ही प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से देखा जाता। आखिर किसान जाए तो जाए का कहां,करें तो कर क्या। इसलिए किसान कांग्रेस ने यह ठाना है कि वह खुद लोगों के पास पहुंचकर उनकी समस्या जानकर संबंधित अधिकारी से मिलकर निदान करने का प्रयास करेगी। कांग्रेस नेता पुष्पराज सिंह बघेल ने कहा कि किसानों की समस्या जल्द नहीं सुनी गई तो किसान कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी1
- संध्याकालीन दर्शन मां शारदा देवी3
- रेलवे स्टेशन परिसर में यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान | हेलमेट व सीट बेल्ट का संदेश1
- ककरहटी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 सेमीफाइनल मुकाबला* ककरहटी vs गुनौर दोनों टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन ककरहटी" गुनौर टीम को हराकर बनी विजेता टीम एवं फाइनल मुकाबला में किया प्रवेश1