Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम सभा रामपुर भोड़ी निभापुर जौनपुर यहां कभी विकास नहीं हो सकता क्योंकि यहां की जनता सो गई है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯
Rajnish Kumar
ग्राम सभा रामपुर भोड़ी निभापुर जौनपुर यहां कभी विकास नहीं हो सकता क्योंकि यहां की जनता सो गई है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- *प्रेस-नोट* *जनपद भदोही* *दिनांक-25.01.2026* श्रीमान पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद भदोही में गुम हुये मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भदोही पुलिस द्वारा *राष्ट्रीय पर्व 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आम जन मानस के गुम/खोये हुए 115 मोबाईल फोन* कीमत करीब *₹18,40,000 (अठारह लाख चालीस हजार मात्र)* बरामद कर मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। *श्री अभिमन्यु मांगलिक,* पुलिस अधीक्षक भदोही के दिशा-निर्देशन में जनपद भदोही में गुम हुये मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम जनमानस के गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों तक पहुँचाना है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में श्री शुभम अग्रवाल, *अपर पुलिस अधीक्षक* भदोही द्वारा जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को (CEIR) पोर्टल के प्रभावी उपयोग के माध्यम से गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी को और अधिक तीव्र करने हेतु पोर्टल, जनसुनवाई, डायल 112 इत्यादि माध्यम से शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत CEIR पोर्टल पर मोबाइल का IMEI नंबर और संबंधित जानकारी दर्ज कर,पोर्टल से प्राप्त ट्रेसबिलिटी डिटेल्स, जैसे सिम नंबर और लोकेशन, का गहन विश्लेषण कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नियमित समीक्षा और फॉलो-अप करते हुए अधिक से अधिक मोबाइलों की बरामदगी करने हेतु निर्देश दिए गए हैं । जनपद भदोही के अधीनस्थ थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल, जनसुनवाई, डायल 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर सतत प्रयास करके कुल 115 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग *₹18,40,000 (अठारह लाख चालीस हजार मात्र)* है । आज दिनांक 25.01.2026 को इन बरामद मोबाइल फोनों को रिजर्व पुलिस लाइन्स ज्ञानपुर सभागार में *श्री अभिमन्यु मांगलिक ,* पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा उनके स्वामियों को सौंपा गया। अपना खोया मोबाइल वापस पाकर मोबाईल स्वामियों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक भदोही व जनपदीय पुलिस टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। *CEIR पोर्टल से बरामद मोबाइल फोन की सूची जनपद भदोही।* 1.ज्ञानपुर -19 2.गोपीगंज -20 3.कोईरौना-06 4.भदोही-11 5.चौरी-06 6.औराई-23 7.ऊँज-09 8.सुरियावां-17 9.दुर्गागंज- 04 *योग 115* 🔸 _*एसपी महोदय द्वारा आमजन को CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के संबंध में जानकारी दी गई। यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो जाता है, तो CEIR पोर्टल के माध्यम से उसे ब्लॉक कराया जा सकता है, जिससे गुम/गिरे हुए मोबाइल का दुरुपयोग रोका जा सके। महोदय द्वारा आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं लोगों से अपील की कि वे स्वयं सतर्क रहें एवं अपने परिजनों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें, ताकि साइबर ठगी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।*_ *गुम हुए मोबाइल CEIR पोर्टल पर शिकायत करने का तरीका-* ✅CEIR पोर्टल पर जाएं: ceir.gov.in/Home/index-hin… (CEIR) वेबसाइट पर जाएं. ✅ब्लॉक स्टोलेन मोबाइल (Block Stolen Mobile): 'Block Stolen/Lost Mobile' विकल्प चुनें. ✅जानकारी भरें: अपना मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, बिल, आधार कार्ड और पुलिस शिकायत की कॉपी (FIR) अपलोड करें. ✅रिक्वेस्ट आईडी: सबमिट करने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी, जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं और फोन ब्लॉक होने पर अलर्ट भी पा सकते हैं। *यह उपलब्धि भदोही पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा, तकनीकी दक्षता और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है।* #भदोही_पुलिस_की_मिसाल #CEIR_सफलता_यात्रा1
- Post by ज्वाला प्रसाद2
- अकोढा स्थित निजी इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम वाराणसी जिले के पिंडरा तहसील अंतर्गत बड़ागांव ब्लॉक के अकोढा स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, नाटक और भाषण के माध्यम से अपनी सृजनात्मक और कलात्मक प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकोढा गांव के पूर्व प्रधान नागेश्वर सिंह रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान से जुड़े 30 प्रश्न पूछे, जिनका छात्रों ने त्वरित और सटीक उत्तर देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रश्न के सही उत्तर पर छात्रों को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया। छात्रों की रचनात्मकता, कलात्मक अभिव्यक्ति और सामान्य ज्ञान के स्तर को देखकर उपस्थित अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश उभरकर सामने आया कि बच्चों की प्रतिभा देश के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है और 77वां गणतंत्र दिवस भी उपलब्धियों से भरा सिद्ध होगा।2
- आज 26 जनवरी को लेकर हाई स्कूलों में बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है, आज का दिन बड़ा महान है, मेरा भारत महान है, #26jaunvery1
- साला पंडित पागल हो गया है1
- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर टैलेंट दिखाता सख्त नजर आ रहा है वीडियो को एक बार जरूर देखें1
- आज दिनांक 25/26.01.2026 की रात्रि में लगभग 12:40 बजे थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत थाना ऊंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्राम मीनापुर से *पुलिस मुठभेड़* में थाना ऊंज पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-7/2026 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) BNS एवं मु0अ0सं0-08/2026 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5) BNS थाना ऊँज से संबंधित अभियुक्त 1. राजेश कुमार बिन्द पुत्र स्व0 सुदामा बिन्द निवासी छन्नौरा थाना दुर्गांगज जनपद भदोही उम्र करीब 45 वर्ष 2. बब्लू कुमार पुत्र हरीराम गौतम निवासी ग्राम कान्तिरामपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। *उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी से सम्बन्धित श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक की बाइट👆*1
- *स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान द्वारा स्वजातीय 3 जोड़ों का सामूहिक छेका हुआ संपन्न* ************************* वाराणसी में रविवार को स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान वाराणसी द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के लिए पंजीकृत स्वजातीय 5 जोड़ों में 3जोड़ों का सामूहिक छेका (सगाई) रस्म आयोजित किया गया। चंद्रिका नगर सिगरा स्थित "मंजुला भवन लान" में आयोजित सगाई समारोह कर्मकांडी भूदेव आदित्य पांडेय के नेतृत्व में पूजन कराया। हुकुलगंज निवासिनी मंशा देवी पुत्री स्व राजेश वर्मा का रामलखन पुत्र स्व हरि प्रसाद, बस्ती निवासिनी चंचल सोनी पुत्री स्व खुशीराम का लवकुश सोनी पुत्र रामनिहोर व पड़ाव निवासी आकाश वर्मा पुत्र श्री महेंद्र सेठ का छेका जालंधर निवासिनी कन्या से हुआ। कार्यक्रम में कन्या को बनारसी साड़ी, श्रृंगार पेटिका में श्रृंगार की सामग्री तथा बूंदी के लड्डू की पिटारी के साथ वर को सूट का कपड़ा एवं दुपट्टा दिया गया। संस्थान द्वारा अल्पाहार एवं सुरुचि भोज की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय संस्थापक इंजीनियर योगेंद्र कुमार, राष्ट्रीय संयोजक रवि सर्राफ, अनिल चंचल, ज्योति सोनी, सरिता सर्राफ, ईश्वर दयाल सिंह सेठ, रौनी वर्मा, बेबी सेठ, सुनिती सिंह, कृष्ण नारायण सोनी, राकेश वर्मा, सरोज सेठ, कमलेश चंद्र वर्मा, विष्णु दयाल सेठ, संतोष सेठ, दीपक कुमार सेठ, सोनार धर्मचंद वर्मा, सतीश कुमार सिंह, पंकज सर्राफ, सुनंदा सेठ, सुनीता सोनी, संजय सर्राफ, सत्य प्रकाश सेठ, अनिल कुमार सेठ, योगी मनोज आनंद, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे। छेका समारोह के स्वागताध्यक्ष दयाशंकर सेठ, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर सेठ, संचालन कमल कुमार सिंह तथा धन्यवाद प्रकाश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सरिता सर्राफ ने दिया।4
- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारत देश मैं जो लुटेरे हैं उनके लिए हे गुरु जी ने शायर के रूप में बता रहे हैं1