Shuru
Apke Nagar Ki App…
वर्दी की आड़ में शराब की तस्करी? पुलिसकर्मी के बैग से निकली शराब की बोतल। #Madhubani #BiharPolice #LiquorBanBihar #Bisfi #MadhubaniNews #BiharNews #ViralVideo #PoliceCorruption #BiharCrime #BreakingNews #biharnews24darbhanga
Nitesh Sinha
वर्दी की आड़ में शराब की तस्करी? पुलिसकर्मी के बैग से निकली शराब की बोतल। #Madhubani #BiharPolice #LiquorBanBihar #Bisfi #MadhubaniNews #BiharNews #ViralVideo #PoliceCorruption #BiharCrime #BreakingNews #biharnews24darbhanga
More news from Bihar and nearby areas
- होली रोज़री कैथोलिक चर्च दोनार, दरभंगा में क्रिसमस महोत्सव को लेकर चल रही है तैयारीया पूरी दरभंगा। दरभंगा में क्रिसमस महोत्सव को लेकर चल रही सभी तैयारीया पूरी कर लिए गए है। गुरुवार 25 दिसम्बर को शांति के साथ सहयोग करते हुए यह त्यौहार हम सभी मनाए फादर आईआर राय मैथ्यू होली रोजरी कैथोलिक चर्च दोनार, दरभंगा ने लोगों से अपील करते हुए कहा सभी लोगों के लिए हमारे इस चर्च में हार्दिक स्वागत है शांति और प्रेम के साथ प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन हम सभी मनाए ऐसी हम कामना करते हैं। होली रोज़री कैथोलिक चर्च, दोनार में प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पावन पर्व क्रिसमस की तैयारी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सभी तैयारियां की गई पूरी, इस अवसर पर चर्च परिसर एवं चर्च को विशेष रूप से फूलों एवं बिजली की लड़ियों से सजाया गया। भक्तों के आध्यात्मिक तैयारी हेतु विभिन्न प्रार्थनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पल्ली पुरोहित ने बताया के बुधवार 24 दिसंबर की रात्रि को रात 11 बजे से कैरोल गायन होगा। जिसके पश्चात रात्रि 11: 30 बजे ही पवित्र क्रिसमस मध्यरात्रि मिस्सा अर्पित की जाएगी। इस पवित्र समारोह में सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों का हार्दिक स्वागत है। चर्च के फादर ने बताया 25 दिसंबर (क्रिसमस) पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चर्च आम लोगो के दर्शन के लिए चर्च खुली रहेगी। प्रभु यीशु के जन्म का संदेश अनुभव कर सकते हैं, शांति प्रेम एवं भाईचारे के इस पर्व में सहभागी बन सकते हैं। होली रोज़री कैथोलिक चर्च सभी नागरिकों से अनुरोध करता है वे क्रिसमस के इस पावन अवसर पर चर्च में पधारें और आपसी प्रेम सद्भाव एवं शांति का संदेश फैलाने में सहयोग दें। इस बार क्रिसमस ट्री भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा तो वहीं दूसरी ओर प्रभु यीशु को लेकर बनाई गई झांकी मुख्य गेट की ओर बनाए गए हैं। जिससे लोगों को दर्शन के लिए परेशानी को कम करने के उद्देश्य से ऐसा इस बार निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से भी पर्याप्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं महिला एवं पुरुष पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। परिसर में सीसीटीवी कैमरे से पूरे परिसर पर नजर रखी जाएगी। पूरे उत्साह और धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया रहा है। पूरे उत्साह और धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा हैं। दरभंगा के ईसाई परिवारों और अन्य लोगों में उत्साह दिखाई दे रही थी। पूरे चर्च को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया था। कैथोलिक गिरजाघर में कैरोल सिंगिंग एवं प्रार्थना सभाओं का आयोजन रात्रि 11 बजे से लेकर 2 बजे तक तथा सुबह 8 बजे से 10 तक प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा में भाग लिया। 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप मे मनाते हैं। जिनका जन्म, बेथलहम के एक गौशाले में,आज से लगभग 2025 वर्ष पूर्व हुआ था। दरभंगा कैथोलिक चर्च के पल्ली पुरोहित फादर राय मैथ्यू ,( सी, एस. टी), सहायक पल्ली पुरोहित फादर नोबल के नेतृत्व मे सिस्टर्स, चैरिटी ब्रदर्स, पैरिस काउंसिल के मेंबर्स, युवा मंडली गायन मंडली, महिला संघ तथा अन्य भक्तजन उत्साह पूर्वक जमकर सजावट की तैयारी में सहयोग कर रहे थे। क्रिसमस डे को क्रिश्चियन अनुयाई मध्य रात्रि को तथा सुबह प्रार्थना सभा में चर्च जाते हैं। प्रार्थना सभा के बाद चर्च में, एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते हैं और एक दूसरे को केक खिलाते हैं, बोन फायर जलाकर इसके चारों तरफ नाचते गाते जश्न मनाये। फादर रॉय मैथ्यू,, पल्ली पुरोहित ने बताया क्रिसमस का त्यौहार एक अच्छा संदेश देता है शांति बिना अस्तित्व नहीं बाइबल के पवित्र शास्त्र में ईसा को शांति का राजकुमार कहा गया। ईसा मसीह हमेशा अभिनंदन के रूप में कहते थे शांति तुम्हारे साथ हो, शांति के बिना किसी का अस्तित्व संभव नहीं है। घृणा, संघर्ष, हिंसा और युद्ध का धर्म को इस धर्म में कोई जगह नहीं दी गई है। क्रिश्चियन ( ईसाई )लोग अपने घरों को सुंदर से सजाते हैं। क्रिसमस ट्री लगते हैं,केक काटते हैं साथ ही दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाकर गिफ्ट के साथ उन्हें क्रिसमस की बधाइयां भी देते हैं। फादर रॉय मैथ्यू, फादर नोबेल, नीली सिस्टर, सिस्टर जेंसी, स्टीवन सरपिस, एस. एम. माइकल ,सनी पीटर, सुधा उमेश, फ्रांसी राजन, रज्जी चाको,रेमी गेब्रियल दास, संजीवन एक्का, (सचिव ), तथा पेरिस काउंसिल सदस्यों की ओर से दरभंगा, संपूर्ण बिहार के लोगों को हैप्पी क्रिसमस और नव वर्ष की देशवासियो को बधाइयां दी गई।4
- वर्दी की आड़ में शराब की तस्करी? पुलिसकर्मी के बैग से निकली शराब की बोतल। #Madhubani #BiharPolice #LiquorBanBihar #Bisfi #MadhubaniNews #BiharNews #ViralVideo #PoliceCorruption #BiharCrime #BreakingNews #biharnews24darbhanga1
- मधुबनी बिस्फी थाना के होमगार्ड जवान कर रहे थे शराब की तस्करी, वीडियो हुई वायरल... एसपी ने की बड़ी कारवाई #बिहार #sarabbandi #madhubani1
- दरभंगा में पशु आहार से लोडेड ट्रक के ड्राइवर के केबिन से मिला 40 पेटी विदेशी शराब1
- Darbhanga में बाईपास बवाल! अलाइनमेंट बदलकर बिल्डरों को बचाने का आरोप, किसानों का फूटा गुस्सा! देखिए #DarbhangaNews #darbhangamithila #darbhangadiaries #NewsUpdate #BigUpdate #BJPNEWS #Darbhangapolice #dmdarbhanga #fourlanehighway #roadprojects #roadconstruction #landscaping #Expressway #BiharGovernment #NitishKumarCM #NitishKumar #ModiGovernment #BJPGovernment #BJP4IND BJP Bihar Nitish Kumar Narendra Modi Sanjay Saraogi Samrat Choudhary1
- nayagaon under 19 Olympic🤸♀️🥇🏆 keoti darbhanga1
- दरभंगा में शोभन बाईपास सड़क चौड़ीकरण को लेकर बवाल, किसानों ने लगाया अलाइनमेंट बदलकर बिल्डरों को बचाने का आरोप दरभंगा - जिले के शोभन–एकमी बाईपास सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण का सर्वे पूरा कर लिया गया है, लेकिन ग्रामीणों और किसानों का आरोप है कि इस प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं की जा रही हैं और कुछ खास बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए सड़क का अलाइनमेंट बदला जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शोभन–एकमी बाईपास कोरी डोर सड़क निर्माण के दौरान शोभन चौक स्थित अट्टालिका भवनों को बचाने के उद्देश्य से पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर अलाइनमेंट में बदलाव किया जा रहा है। जबकि पूर्व में घोषणा की गई थी कि मौजूदा बाईपास सड़क को ही सीधा रखते हुए चौड़ा और मजबूत किया जाएगा। अलाइनमेंट बदलने से सैकड़ों छोटे किसानों की उपजाऊ कृषि भूमि सड़क निर्माण की भेंट चढ़ जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की दिशा बदलने से शोभन से लगभग तीन किलोमीटर दूर कंसी चौक से होकर वाहनों को घूमकर दरभंगा और सीतामढ़ी (मकिया रोड) जाना पड़ेगा, जिससे यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। साथ ही दो चौकों का निर्माण करीब 200 फीट की दूरी पर हो जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ेगी और सोलिस गेट बंद हो जाने से एनएच-27 के दोनों ओर जलजमाव की स्थिति पैदा हो सकती है। इसका सीधा असर किसानों की खेती पर पड़ेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि दरभंगा जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग कुछ अवैध रूप से निर्मित बिल्डिंगों को बचाने के लिए आम किसानों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। जबकि बिहार सरकार द्वारा भेजी गई सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट टीम (पटना) ने सर्वे के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया था कि केवल सीधा बाईपास सड़क का ही चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। उस बैठक में अंचलाधिकारी, भू-अर्जन अमीन समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। अब ग्रामीणों का कहना है कि सोशल इम्पैक्ट टीम की रिपोर्ट को दरकिनार कर किसानों को धोखा देने की साजिश रची जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से घरों के विस्थापन पर रोक लगाने और उपजाऊ कृषि भूमि को अधिग्रहण से बाहर रखने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।1
- ISRO का LVM3 M6 मिशन सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ, जो U.S.-बेस्ड AST SpaceMobile के साथ एक कमर्शियल डील के तहत ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को ऑर्बिट में ले गया. यह मिशन अगली पीढ़ी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट को तैनात करेगा, #ISRO #CommunicationSatellite #LatestNews #bhartiye #PTB1