Shuru
Apke Nagar Ki App…
गरीबों को आवास न मिलने पर सख्त हुए पूर्व विधायक, बीडीओ को निर्देश—मैदान में उतरकर करें निरीक्षण गरीबों की बात करते हैं जी हां राकेश सिंह दिलों में राज करते हैं Rakesh Singh हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौरा ग्राम सभा में कीचड़ मुक्त अभियान के तहत स्थलीय निरीक्षण में आवास की समस्या पर सख्त फटकार
RAMA SHANKAR SHUKLA
गरीबों को आवास न मिलने पर सख्त हुए पूर्व विधायक, बीडीओ को निर्देश—मैदान में उतरकर करें निरीक्षण गरीबों की बात करते हैं जी हां राकेश सिंह दिलों में राज करते हैं Rakesh Singh हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौरा ग्राम सभा में कीचड़ मुक्त अभियान के तहत स्थलीय निरीक्षण में आवास की समस्या पर सख्त फटकार
More news from Rae Bareli and nearby areas
- गरीबों को आवास न मिलने पर सख्त हुए पूर्व विधायक, बीडीओ को निर्देश—मैदान में उतरकर करें निरीक्षण गरीबों की बात करते हैं जी हां राकेश सिंह दिलों में राज करते हैं Rakesh Singh हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौरा ग्राम सभा में कीचड़ मुक्त अभियान के तहत स्थलीय निरीक्षण में आवास की समस्या पर सख्त फटकार1
- निवाड़ी जिले के गुडरई गांव में शनिवार शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब ग्रामीणों ने कलेक्टर की गाड़ी को रोकने की कोशिश की। ग्रामीणों का आरोप है कि वे लंबे समय से भूमि से जुड़े विवाद और कथित भू-माफिया की गतिविधियों से परेशान हैं, लेकिन बार-बार आवेदन देने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही। जानकारी के अनुसार, कलेक्टर के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उनसे बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। मामले को लेकर प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही #voiceofiindia #media #latestnews #newsalert1
- Lucknow कार्यक्रम के लिए लगाए गए गमले चोरी करते नजर आए लोग, कितनी शर्म की बात है कि मर्सिडीज से चोरी करते दिखे लोग1
- तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे महिला टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3–0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 112 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने 13.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें शैफाली वर्मा ने 42 गेंदों पर नाबाद 79 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ शैफाली वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी बल्लेबाज बन गईं।1
- नेवादा ब्लॉक परिसर में भव्य अटल स्मृति सम्मेलन, अटल जी के विचारों को किया गया नमन भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर नेवादा ब्लॉक परिसर में भव्य “अटल स्मृति सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य जी ने की, संचालन दीपचंद्र दिवाकर ने किया। कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा रहे तथा अभियान जिला सह-संयोजक की भूमिका उमेश केसरवानी ने निभाई। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक (शहर पश्चिमी, प्रयागराज) मा० सिद्धार्थनाथ सिंह जी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा ने मुख्य अतिथि को गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मान किया। अपने संबोधन में सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी के विचार आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं और कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सिद्धार्थनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गौतम को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष चक्रेश मिश्रा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जयसिंह पटेल, शैलेश सिंह पटेल, अतुल द्विवेदी, नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्षा कविता पासी सहित बड़ी संख्या में मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी व चायल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र सेवा के पथ पर चलने का संकल्प लिया गया तथा श्रद्धेय अटल जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन अर्पित किया गया। 🔹 Twitter/X Hashtags #AtalSmritiSammelan #AtalJayanti #AtalBihariVajpayee #BharatRatnaAtalJi #AtalVichar #NevadaBlock #Chayal #Kaushambi #BJPUttarPradesh #BJP #SiddharthNathSingh #DharmRajMaurya #SandeepMishra #UmeshKesarwani #KamleshKumarGautam #SanjayKumarGupta #ChakreshMishra #KavitaPasi #DeendayalUpadhyay #ShyamaPrasadMukherjee #NationBuilding #RashtraSeva1
- : *ब्रेकिंग* *न्यूज़* *लखनऊ* *के* *कैसरबाग* *में* *भीषण* *अग्निकांड*, *इलाके में* *हड़कंप* *लखनऊ*। *राजधानी* *का* *व्यस्ततम* *इलाका* *कैसरबाग* *आज* *भीषण* *आग* *की* *लपटों* *से* *दहल* *उठा*। *मशहूर* *ग्लोब* चाय होटल के समीप स्थित बिल्डिंग में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटनास्थल: ग्लोब चाय के पास, कैसरबाग, लखनऊ। वर्तमान स्थिति: दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। नुकसान: कई दुकानों के जलने की आशंका; स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर रास्ता ब्लॉक किया। धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है। राहत कार्य जारी है और फिलहाल किसी जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। *अवध* *24* *न्यूज़* *सनी*अब्बास*1
- बिहार के प्रसिद्ध थावे वाली माता के मंदिर में चोरी,👣💔| #Thawe #थावे #bihar #thawemandir #thawebhawanidarshan thawegopalganj ThaweDurgamandir thawedurgama thawemandirgopalganj Gopalganj BhagvaVlogs shorts viral ThaweBhawaniMandir GopalganjMandir थावे मंदिर थावे मंदिर, बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित एक प्रसिद्ध शक्ति पीठ है, जो देवी माँ थावे वाली को समर्पित है। यह मंदिर भक्तों के बीच अपनी चमत्कारी शक्ति और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। थावे, थावे भवन, थावे भवानी मंदिर, थावे धाम, थावे भवानी मंदिर गोपालगंज, Thawe, Thawe Dham, Thawe Mandir, Thawe Wali Mata, Thawe Wali Mata Mandir, Thawe Bhawani Mandir, Thawe Bhawani Mandir Gopalganj, थावे दर्शन, थावे यात्रा, Gopalganj Bihar, गोपलगंज थावे, थावे बिहार, थावे देवी, थावे मंदिर, thawe mandir, भवानी माता, गोपलगंज यात्रा, Thawe Mandir Gopalganj, Thawe Dham Gopalganj, Thawe Durga Mandir, Shaktipeeth Thawe Dham, Shaktipeeth Thawe Gopalganj, Thawe Gopalganj, thawe1
- रायबरेली हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड में भी नहीं थमे पूर्व विधायक राकेश सिंह, कीचड़ मुक्त अभियान का किया जमीनी निरीक्षण Rakesh Singh1