Shuru
Apke Nagar Ki App…
मैनेजर ने किया अपने मालिक का कत्ल *ब्रेकिंग फतेहपुर* *जयराज मान सिंह हाईप्रोफाइल हत्याकांड का हुआ खुलासा* *मैनेजर अंकित मिश्रा ने वारदात को दिया था अंजाम* *यूपी पुलिस की तैयारी करता था आरोपी युवक* *48 घंटे के भीतर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा* *एसपी अनूप सिंह ने खुलासे में लगा रखी थी कई टीमें* *जमीन की लालच में सनसनीखेज हत्याकांड को दिया गया था अंजाम* *आरोपी ने मारने के बाद घर पर चाकू और हाथ धुले* *मामले में आगे अभी और भी हो सकता है खुलासा* *सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि कॉलोनी में वारदात को दिया गया था अंजाम*
आदित्य शुक्ला
मैनेजर ने किया अपने मालिक का कत्ल *ब्रेकिंग फतेहपुर* *जयराज मान सिंह हाईप्रोफाइल हत्याकांड का हुआ खुलासा* *मैनेजर अंकित मिश्रा ने वारदात को दिया था अंजाम* *यूपी पुलिस की तैयारी करता था आरोपी युवक* *48 घंटे के भीतर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा* *एसपी अनूप सिंह ने खुलासे में लगा रखी थी कई टीमें* *जमीन की लालच में सनसनीखेज हत्याकांड को दिया गया था अंजाम* *आरोपी ने मारने के बाद घर पर चाकू और हाथ धुले* *मामले में आगे अभी और भी हो सकता है खुलासा* *सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि कॉलोनी में वारदात को दिया गया था अंजाम*
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- BREAKING.... फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष से 7 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की। पीड़िता जनक दुलारी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते परिवार के लोगों ने गुंडों को बुलाकर मारपीट करवाई। जहां आधा दर्जन लोग दोनों पक्ष से घायल हुए है। महिला ने बताया कि उसे और उसकी बेटी और बेटों के साथ सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया गया है।1
- *ब्रेकिंग फतेहपुर* *जयराज मान सिंह हाईप्रोफाइल हत्याकांड का हुआ खुलासा* *मैनेजर अंकित मिश्रा ने वारदात को दिया था अंजाम* *यूपी पुलिस की तैयारी करता था आरोपी युवक* *48 घंटे के भीतर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा* *एसपी अनूप सिंह ने खुलासे में लगा रखी थी कई टीमें* *जमीन की लालच में सनसनीखेज हत्याकांड को दिया गया था अंजाम* *आरोपी ने मारने के बाद घर पर चाकू और हाथ धुले* *मामले में आगे अभी और भी हो सकता है खुलासा* *सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि कॉलोनी में वारदात को दिया गया था अंजाम*6
- फतेहपुर। शराब के नशे में धुत दबंगों ने सरकारी दुकान के सेलमैन से की मारपीट। घटना सीसीटीवी में कैद। नशे में धुत युवक आए दिन सरकारी देशी शराब की दुकान में मांगते है फ्री की शराब - आरोप मना करने पर मारपीट, विजईपुर पुलिस चौकी के नजदीक की घटना। किशनपुर थाना क्षेत्र के विजईपुर कस्बे का मामला।1
- समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण डलमऊ रायबरेली पंचामृत चेतना केंद्र समिति द्वारा समापन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया तीन दिन चले कार्यक्रम का समापन हो गया डलमऊ के संतोषी माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष स्वास्थ्य सचिव अनिल सिंह जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, होमगार्ड कमांडेंट संजय शर्मा सहित अन्य लोगों ने प्रतिभा किया स्वर्गीय रमेश कुमार श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता वाद-विवाद एवं खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया दूरदराज से आए गरीब व असहाय लोगों को समिति की ओर से कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रमेश श्रीवास्तव के चित्र पर दीप प्रचलित कर की गई पंचामृत चेतना केंद्र के समिति प्रदीप श्रीवास्तव एवं चंद्र प्रकाश शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया फूलों की होली एवं गंगा मैया के गीतों पर नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई इस मौके पर बड़ा मठ स्वामी दिव्यानंद गिरि कोतवाली प्रभारी डलमऊ राघवन कुमार सिंह, निलय श्रीवास्तव, संजय शुक्ला पुरुषोत्तम शुक्ला, आशीष सोनी, सोहराब अली बड़ी संख्या में डलमऊ कस्बे वासी उपस्थित रहे।1
- रायबरेली: तीन दिवसीय 'यूपी दिवस' का भव्य आगाह, जल जीवन मिशन के स्टॉल पर बरसे मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रायबरेली। जनपद के जीआईसी ग्राउंड में शुक्रवार को तीन दिवसीय 'उत्तर प्रदेश दिवस' कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रहे। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, शिवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह सहित शासन-प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जल जीवन मिशन पर नाराजगी, आयुष्मान भारत पर संतोष मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब वह जल जीवन मिशन के स्टॉल पर पहुंचे, तो वहां की कार्यप्रणाली और प्रगति देख वह बिफर पड़े। मंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि "आपका कार्य संतोषजनक नहीं है।" इसके उलट, स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर पहुँचने पर मंत्री के तेवर बदले नजर आए। उन्होंने सीएमओ डॉ. नवीन चंद्रा से आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की जानकारी ली। डेटा और जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य देख मंत्री ने अपनी खुशी जाहिर की और स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना की। अन्नप्राशन और दिव्यांगों का सम्मान उत्सव के दौरान मंत्री ने नन्हे बच्चों को चम्मच से खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए। मंत्री ने उन्हें माला पहनाकर और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। 'बीमारू' से 'रेवेन्यू सरप्लस' बना उत्तर प्रदेश जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और भविष्य का रोडमैप साझा किया। उन्होंने कहा: ऐतिहासिक महत्व: 24 जनवरी 1950 को 'संयुक्त प्रांत' का नाम बदलकर 'उत्तर प्रदेश' रखा गया था। आर्थिक प्रगति: योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में यूपी 'बीमारू' राज्य की श्रेणी से निकलकर आज 'रेवेन्यू सरप्लस' राज्य बन चुका है। भविष्य का लक्ष्य: बहुत जल्द उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा। वहीं, 2047 तक जब भारत विकसित राष्ट्र होगा, तब यूपी की इकोनॉमी 6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि पहले प्रदेश के श्रमिकों को बाहर उपेक्षा की नजर से देखा जाता था, लेकिन आज यूपी का नागरिक होना गर्व की बात है। स्थान -रायबरेली1
- रायबरेली को फतेहपुर से जोड़ने वाले अश्विनी पुल का जीवन आधार का काम अंतिम चरणों पर अप्रैल तक जनता को इस पुल से आवा गमन की मिल जाएगी अनुमति।1
- sir mera gaon hai jo ki sabada gram post sabada belak jaspura thana pailani jila banda jo ki hamare ghar ke ke yanha ki road nhi bni hai jo ki har jagah ki road ban chuki hai par hamare ghar ke bahar ki road nhi bni hai sir kriyapa karen taki hamara road ban sake hamko bahut dikkat hoti hai sadi me aur un program me barish me to koi nikla bhi nhi sakta hai sir isko thoda dhyan do to apki mahan dya hogi dhanyawad1
- फतेहपुर मौत की रफ्तार बने मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रक ट्रक ने बाइक सवार युवक को बेरहमी से कुचला,युवक की मौके पर ही मौत ओवरलोडिंग पर लगाम न होने सेहर दिन सड़कों पर मौत दौड़ रही है थरियाव थाना क्षेत्र के असोथर रोड की घटना1