Shuru
Apke Nagar Ki App…
talen रोड का तत्काल मामला लाइव वीडियो सीसीटीवी फुटेज
Rajesh kumar Kundan
talen रोड का तत्काल मामला लाइव वीडियो सीसीटीवी फुटेज
More news from Sehore and nearby areas
- सिविल अस्पताल के पीछे नपा ने बनाया गुमठी मार्केट गुमठीधारियों ने नपाध्यक्ष का माना आभार, किया स्वागत सिविल अस्पताल के पीछे स्थित गुमठी मार्केट से आए दिन यातायात काफी प्रभावित होता था, वहीं अतिक्रमण मुहिम के दौरान गरीब छोटे व्यापारियों की गुमठियों को हटा दिया जाता था, जिसके कारण उन्हें आर्थिक क्षति होती थी। इन सभी समस्याओं का निराकरण करने नगरपालिका ने निर्णय लेते हुए सभी गुमठीधारियों की गुमठियों को हटाकर समान रूप से एक साइज की गुमठी स्थापित कराई। अब मार्ग भी यातायात से प्रभावित नही होता है, वहीं छोटे व्यवसायियों को अतिक्रमण से भी छुटकारा मिला। लगभग 50 से अधिक गुमठियों का निर्माण कर व्यवस्थित गुमठी मार्केट नगरपालिका द्वारा बनाया गया है। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सड़क फेरी व्यापारी संघ द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान एवं आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगण नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, स्वच्छता ब्रांडएम्बेसेडर संध्या बजाज, कालू सोनी, अनिल धनगर ने गुमठी मार्केट का फिता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा आए दिन इस मार्ग पर यातायात की समस्या आती थी, यह मार्ग बसस्टैंड जाने का प्रमुख मार्ग है साथ ही सिविल अस्पताल होने के कारण अधिकतर नागरिकगण इसी मार्ग का उपयोग करते है। ऐसी स्थिति में यातायात की समस्या और विकट हो जाती थी। इन सभी के चलते नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा द्वारा यह निर्णय लिया गया। यातायात भी सुगम हो और छोटे व्यापारियों की दुकान व रोजगार भी यथावत रहे। उसी का परिणाम है कि आज यह मार्केट गुमठी मार्केट के नाम से नगर में पहचाना जाने लगा है। एक जैसी व एक साइज की गुमठियां स्थापित होने से जहां इस मार्ग की सुंदरता बढ़ी है, वहीं यातायात जैसी गंभीर समस्या का भी स्थायी समाधान हुआ। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपानित सरकार द्वारा गरीब, बेसहारा व छोटे व्यापारियों को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। आज भाजपा की सरकार जहां बच्चे के जन्म होने पर उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराती है, वहीं मृत्यु उपरांत भी परिवार की मदद करती है। इस अवसर पर सुनील लखेरा, गोपाल सेन, प्रकाश, विक्रम वर्मा, महेश सुराना, सचिन धनगर, दिनेश गोस्वामी, शिव पटवा, रामू पटवा, घनश्याम लखेरा, सुनील सेन, दिनेश बरेठा, राहुल बरेठा, राजेन्द्र धनगर, कमल बागवान, लखन कचनारिया, सुमित कुशवाह, प्रकाश विश्वकर्मा, कृपाल मेवाड़ा, राजेश राठौर, शाबीर कुरैशी, मनोज कुशवाह, महेश झाला आदि द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा एवं वार्ड पार्षद श्रीमती लता तेजपाल मुकाती का आभार व्यक्त करते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।3
- भोपाल के इकबाल मैदान इलाके में डायल 112 पुलिस की गाड़ी रॉन्ग साइड से जाती नजर आई। पुलिस की इस लापरवाही को देखकर आम जनता भी ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए प्रेरित होती है। सवाल यह है कि जब पुलिस खुद नियमों का पालन नहीं करेगी, तो जनता कैसे सुधरेगी? अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस मामले में डायल 112 के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।1
- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल। मैं इकबाल मैदान के? रॉन्ग साइड। डायल 112 पुलिस महक में की गाड़ी। ही ट्रैफिक नियम। का उल्लंघन करती नजर आ रही है। जिसको देखकर आम जनता भी। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करती है। अब देखना यह होगा शासन प्रशासन। डायल 112 के ऊपर क्या कार्रवाई करता है?1
- एमपी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश भोपाल सारंगपुर मेड इन इंडिया1
- वार्ड नंबर 4 में सीवेज की प्रॉब्लम इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि घरों में पीने के पानी के अंदर तक जहां से भरते हैं उसमें पूरे सीवेज के पानी मिक्स हो रहा है और पूरे घरों के अंदर पानी भर रहा है वार्ड नंबर 4 के पार्षद राजेश हिंगोरानी भी कुछ काम नहीं कर रहे हैं2
- सारंगपुर खंड के ग्राम तारागंज में रविवार को भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस1
- *भोपाल ब्रेकिंग* *(भोपाल में कल्पना नगर में हिंदू युवती से मारपीट के मामले में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान)* मदरसों की आड में कोई ऐसा काम करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा... दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है- मंत्री सारंग मदरसों में इस तरह के लोग इकट्ठा क्यों हो रहे हैं, यह जांच का विषय है - मंत्री सारंग सभी मदरसों की जांच होनी चाहिए... कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, अवैध मदरसों पर कार्रवाई होगी - मंत्री सारंग पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.. *(पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान)* विपक्ष के नेताओ के बयान विपक्ष की शर्मनाक और विकृत मानसिकता को परिलक्षित करते है... राहुल गांधी ने फूल सिंह बरैया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की... इंदौर में राहुल गांधी बरैया के साथ घूमे... समाजवादी पार्टी के नेता हसन पर कार्रवाई नहीं हुई.. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सनातन के खिलाफ मानसिकता का यह बयान.. प्रजापति ने धर्माचार्य की माता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की, अब प्रियंका गांधी कहा है.. केवल महिलाओं का अपमान करना, और सनातन का अपमान करना यह विपक्ष की आदत हो गई है... *(जीतू पटवारी के बयान पर मंत्री सारंग का बयान)* जो गौकशी करेगा उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए... दोषी कोई भी हो, कितना भी बड़ा हो उसपर कार्रवाई होगी.. गौकशी करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा.. दोषी अधिकारी,कर्मचारी और व्यापारी कोई भी नहीं बक्शा जाएगा...3
- हम हर बार गलत मुद्दों पर क्यों उलझ जाते हैं? क्या आपको भी जानबूझकर भटकाया जा रहा है?1
- तलेंन राजगढ़ में हुआ भीषण हादसा4