Shuru
Apke Nagar Ki App…
शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898
Pankaj kumar
शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898
More news from बिहार and nearby areas
- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय के माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आकांक्षा ट्रस्ट के द्वारा जनार्दन पुर गांव मे जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया1
- आरा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को मजबूती, एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित 09 जनवरी को खेल भवन, आरा में 100 दिवसीय अभियान के तहत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था दिशा एक प्रयास, उसकी साथी संस्था जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन, जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम, इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की स्पष्ट समझ, समय पर हस्तक्षेप की प्रक्रिया तथा विभिन्न विभागों के बीच मजबूत समन्वय स्थापित करना रहा। इस अवसर पर संस्था की सचिव कुमारी सुनिता सिंह ने बाल विवाह से जुड़े सामाजिक, आर्थिक एवं कानूनी मुद्दों पर प्रभावशाली संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि गरीबी, अशिक्षा और सामाजिक रूढ़ियां बाल विवाह के प्रमुख कारण हैं, जिन्हें सामूहिक प्रयास और त्वरित कार्रवाई से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा दीदियों एवं पैरा लीगल वॉलंटियर्स को उनके दायित्वों, अधिकारों तथा बाल विवाह रोकने में उनकी निर्णायक भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर से सहायक निदेशक आलोक कुमार गौतम एवं सीपीओ शक्ति भास्कर, बाल कल्याण समिति भोजपुर से अध्यक्ष अंशुमान जॉर्ज, सदस्य मनीष कुमार सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम से मो. तैयब अख्तर एवं जैकी राज, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर से अरीशा जलीन, विनय कुमार, महिला थाना तथा चाइल्ड लाइन भोजपुर की टीम, इसके साथ ही बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं, सामाजिक कार्यकर्ता एवं दिशा एक प्रयास की पूरी टीम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में बाल विवाह उन्मूलन के लिए जमीनी स्तर पर सशक्त कार्रवाई, विभागीय समन्वय और निरंतर निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया।कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने, समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने और भोजपुर को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए निरंतर एवं सामूहिक प्रयास करने का दृढ़ संकल्प लिया।1
- बिल्थरारोड। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए क्षेत्र के भदौरा तरछापार गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में गरीब असहाय लोगों को समाजसेवी ने 150 कम्बल ,50 साल वितरण किया। इस मौके पर भदौरा तरछापार गांव के निवासी श्रीमती शारदा देवी पत्नी रामअशीष यादव ने कहा गरीब ,असहाय लोगो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। और समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। कम्बल मिलते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर अमिर चन्द, अरविन्द यादव (पिन्टू), राघवेन्द्र, रामजगत रिंकू यादव, रामजगत यादव, देवी यादव, रिंकू नगेन्द्र यादव, सेवरु यादव, रमेश, जोगिन्द भाई आदि मौजूद रहे।4
- Sa True Story YouTube Channel1
- घर के बाहर खड़ी दो बाईकों को आज्ञात अपराधियों ने जलाया कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बेरा गांव में बुधवार को देर रात घर के बाहर खड़ी दो बाईकों में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी जिसमें एक अपाची व प्लेटिना जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के बिनोद चौधरी एवं बिनेश्री चौधरी जो दोनों भाई बताए गए है, बुधवार को शाम घर के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर सोने चले गए ,देर रात धुएं के गुब्बार देख दरवाजा खोल कर बाहर देखा तो जलती बाईकों को देखकर उनके होस उड़ गए ।जबतक आग बुझ पाती तबतक दोनों बाइक बुरी तरह जल चुकी थी ।1
- Post by Suraj Kr Pandey1
- बीजेपी नेताओं के जेब काटने वाले जेबकतरों पर होगी कार्यवाही...! #daljeetsinghjournalist #दलजीतसिंहन्यूज़रिपोर्टर #reelsvideoシ #पोस्टवायरलシ #वीडियोवायरलシ #VistaarNews #viralvideoシ #वायरलवीडियोシ #maupolice #maunews1
- चारों भाई को लड़वाई फिर अलग कराई घर घर कि कहानी कलयुग कि बहु रानी1
- UP के मुजफ्फरनगर के रम्पुरी इलाके में इलेक्ट्रिक इमर्शन वॉटर हीटर रॉड से करंट लगने के कारण 21 और 19 साल की दो बहनों की मौत हो गई। हादसे ने पूरे इलाके में शोक फैलाया। बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल हमेशा सावधानी से करें और गीले हाथों से कभी इलेक्ट्रिक सामान न छुएं।1