Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://jayjoharcgnews.com/?p=77688
जय जोहार छत्तीसगढ़'केसरिया हिंदुस्तान' press
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- राजधानी रायपुर से बच्चा चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में एक महिला पर दो बच्चों को चुराने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक महिला बच्चों को बोरे और गोद में लेकर भागने की कोशिश कर रही थी, तभी परिजनों की नजर उस पर पड़ गई। स्थानीय लोगों ने महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया।1
- hriday mein cancer kyon Ved se baat kare har bimari ka ilaaj aasan tarika 😱👍1
- गलास या बोतल में पानी डालते समय गिरना आम समस्या है, लेकिन इसके पीछे साफ़ विज्ञान काम करता है। सही एंगल पर बर्तन झुकाने और ग्लास को पास रखने से हवा का गैप कम होता है, जिससे पानी की धार नियंत्रित रहती है। सतह तनाव और फ्लो रेट संतुलित होने पर पानी साफ़ तरीके से गिरता है। यह छोटा सा तरीका रोज़मर्रा की गंदगी से बचा सकता है। #ScienceHack #PhysicsTrick #LifeHacks #EverydayScience #FluidDynamics #SmartTips1
- बेमेतरा चंद रूपयों के लिए खून हुआ सफेद बड़े भाई ने सब्बल से वार कर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट आरोपी गिरफ्तार1
- चकरभाठा मार्केट में आशीष ऑटो पार्ट्स दुकान के पास अत्यधिक शराब के नशे में बेसुध पड़ा रहा अज्ञात शराबी शख्स आज मंगलवार की सुबह 11:00 बजे चकरभाठा कैंप के निलेश से मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार की रात 9:00 बजे से रात 1:00 बजे तक एक अज्ञात युवक जो अत्यधिक शराब के नशे में था वह उनके आशीष आटोमोबाइल दुकान के सामने उल्टी वगैरा कर गंदी हालात पर अचेत पड़ा हुआ था जिसे देखकर वहां उपस्थित लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह शराब के नशे में उसकी मदद करने वाले लोगों को ही गाली गलौज कर रहा था क्योंकि उसे कुछ होश नहीं था उसकी बाइक वही खड़ी थी पैकेट का मोबाइल बाहर निकला पड़ा था एयर बड्स गिरा पड़ा था एवं बाइक के डिग्गी में कई सारे जन्म प्रमाण पत्र बने हुए रखे हुए थे काफी देर तक उसे उठाने का प्रयास किया गया तब जाकर वह अज्ञात युवक नशा कम होने पर उठा तो उसने बताया कि वह ग्राम खैरा डंगनिया का रहने वाला है और सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ब्लड डोनेशन विभाग पर कार्यरत है जो किसी साथी के साथ चकरभाठा के शराब भट्टी आया था जहां से अत्यधिक शराब पीने की वजह से वह बाइक चला पाने में असमर्थ था इसलिए सड़क पर ही गिर गया था जिसे कुछ लोगों ने उठकर दुकान के सामने रख दिया था और वहीं पास वह काफी सारे उल्टी कर गंदगी फैला चुका था क्योंकि शराबी युवाक ने कोई स्वेटर वगैरा नहीं पहनी थी इसलिए दुकान संचालक चिंतित थे कि ठंड की वजह से उसकी मौत ना हो जाए जैसे देखते हुवे घटना की सूचना डायल 112 को दी गई जब डायल 112 घटना इस्थल पहुंची तब तक युवक का नशा हल्का कम हो चुका था उसने बताया की मैं होश मैं आने के बाद खुद चला जाऊंगा जो खुद के वाहन से घर जाने की जिद्द कर रहा था इसके बाद रात्रि करीब 1:00 बजे अपने बाइक को लेकर वहां से बिलासपुर के लिए रवाना हुआ घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की युवक अत्यधिक शराब के नशे में था इस वजह से आवारा कुत्तों ने उसके ऊपर पेशाब भी किया और उसके मुंह में लगे उल्टी को चार्ट भी रहे थे एवं आने जाने वाले कई लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की लेकिन वह सब को शराब के नशे में आंख बंद कर गाली देता रहा और अंत में शराब का नशा फटने के बाद जब उसे ठंड लगी तो वह खुद बिलासपुर के लिए रवाना हो गया इस शराबी युवक के हरकतों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ शराबी अत्यधिक शराब का नाश कर लेते हैं जिसके बाद वह खुद तो अपनी जान को मुसीबत में डालते हैं साथ ही अन्य की जान को भी खतरे में डाल देते हैं शुक्र है कि शराबी युवक ने अत्यधिक नशा होने की वजह से वाहन न चला पाने की असमर्थता दिखाई जिसकी वजह से उसकी जान बच गई वरना यह शराबी युवक भी किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता इसलिए सोच समझ कर अपने लिमिट के हिसाब से शराब या नशे का सेवन करना उचित होता है जिससे ना तो उसे बेज्जती का शिकार होना पड़ता है और ना ही दुर्घटना का शिकार1
- लोकेशन - जिला बिलासपुर एंकर - बिलासपुर जिले के कड़ार गांव स्थित धान मंडी से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ मंडी प्रभारी की गुंडागर्दी खुलकर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, कड़ार धान मंडी प्रभारी विवेक शर्मा और संजय कुमार दुबे किसानों से तय मानक से ज्यादा, करीब 42 किलो अतिरिक्त धान की अवैध कटौती कर रहे थे। इसी गड़बड़ी को उजागर करने जब महिला पत्रकार प्रीति सोनी मौके पर पहुँचीं और प्रभारी से सवाल पूछे, तो वह बौखला गया। सवालों से घिरे मंडी प्रभारी ने न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि पत्रकार को मंडी परिसर से बाहर निकाल दिया। यह घटना न केवल पत्रकारिता पर हमला है, बल्कि एक महिला के सम्मान पर भी सीधा प्रहार है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला पत्रकार ने बिलासपुर जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा है। जिला कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि “महिला पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करना बेहद निंदनीय है और इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।” अब सवाल यह है कि क्या गरीब किसानों से हो रही लूट पर लगाम लगेगी? क्या महिला पत्रकार को न्याय मिलेगा? और क्या मंडी प्रभारी पर सख्त कार्रवाई होगी? फिलहाल प्रशासन ने जांच का भरोसा दिया है, लेकिन नजरें अब कार्रवाई पर टिकी हैं।1
- सनातन हिन्दू संगम के विशेष कार्यक्रम का आयोजन, विशाल कलश यात्रा से हुई शुरुआत। कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा के साथ हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने दी अपनी सहभागिता।1
- Bareilly mein bahan Ne Hindu ladka ladki ki shaadi1