Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजधानी रायपुर से बच्चा चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में एक महिला पर दो बच्चों को चुराने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक महिला बच्चों को बोरे और गोद में लेकर भागने की कोशिश कर रही थी, तभी परिजनों की नजर उस पर पड़ गई। स्थानीय लोगों ने महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया।
Sooraj singh
राजधानी रायपुर से बच्चा चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में एक महिला पर दो बच्चों को चुराने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक महिला बच्चों को बोरे और गोद में लेकर भागने की कोशिश कर रही थी, तभी परिजनों की नजर उस पर पड़ गई। स्थानीय लोगों ने महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया।
- User1853B.Kothakota, Annamayya😡18 min ago
- User1853B.Kothakota, Annamayya💣18 min ago
- User1853B.Kothakota, Annamayya👏18 min ago
- User1853B.Kothakota, Annamayya🙏18 min ago
- User1853B.Kothakota, Annamayya😂18 min ago
- User1853B.Kothakota, Annamayya😔18 min ago
- User1853B.Kothakota, Annamayya😍18 min ago
More news from Balod and nearby areas
- ये खबर छत्तीसगढ़ के महासमुंद से सामने आई है, जहां हाइवे पर एक-एक कर बम की तरह सिलेंडर फटते रहे. गैस सिलेंडर से पिक अप गाड़ी में भीषण आग लग गई. नेशनल हाईवे 53 पर छुईपाली के पास ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी.1
- बेमेतरा चंद रूपयों के लिए खून हुआ सफेद बड़े भाई ने सब्बल से वार कर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट आरोपी गिरफ्तार1
- खमहारडीह में 15 वर्षीय बालक की मौत, पढ़ाई छूटना और मानसिक दबाव बने संभावित कारण, 13 जनवरी, मंगलवार को दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना खैरागढ़ क्षेत्र के ग्राम खमहारडीह में 15 वर्षीय बालक पोषण यादव का निधन हो गया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोषण यादव कक्षा 6वीं तक पढ़ाई कर चुका था, लेकिन बाद में उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके माता-पिता रोजी-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। परिवार में दो भाई और एक बहन हैं, जिनमें पोषण सबसे छोटा बेटा था। परिजन गहरे सदमे में हैं और यह समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी कम उम्र में उनके बेटे की मौत कैसे हो गई। माना जा रहा है कि पढ़ाई से दूरी, पारिवारिक आर्थिक दबाव, संवाद की कमी और मानसिक तनाव जैसे कारण बालक के जीवन पर असर डाल रहे थे। कई बार बच्चे अपनी समस्याओं को खुलकर किसी से साझा नहीं कर पाते और भीतर ही भीतर दबाव में आ जाते हैं। पोषण का पढ़ाई छोड़ देना भी इस ओर संकेत करता है कि वह किसी मानसिक असमंजस या दबाव से गुजर रहा होगा। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।1
- सनातन हिन्दू संगम के विशेष कार्यक्रम का आयोजन, विशाल कलश यात्रा से हुई शुरुआत। कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा के साथ हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने दी अपनी सहभागिता।1
- प्रेस विज्ञप्ति जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ दिनांक: 13 जनवरी 2026 कबीरधाम पुलिस ने अवैध मदिरा बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार अवैध मदिरा बिक्री का भंडाफोड़ किया। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कवर्धा की टीम ने आरोपी सुभाष पारधी, उम्र 25 वर्ष, पिता विजय पारधी, ग्राम धमकी को पकड़ा। उपनिरीक्षक शालिनी वर्मा के नेतृत्व में आरक्षक धमेन्द्र सिंह और आरक्षक 658 की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी से तलाशी ली। आरोपी के कब्जे से बरामद मदिरा की मात्रा इस प्रकार है: 30 पाव शोले प्लेन देशी मदिरा 4 पाव रोमियो देशी मदिरा मशाला 3 पाव बाम्बे गोवा व्हिस्की आरोपी के पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं था। बरामद मदिरा को गवाहों की उपस्थिति में सीलबंद कर सुरक्षित किया गया। आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर देहाती नालसी तैयार की गई और विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देशन और डीएसपी कृष्णा चंद्राकर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई संपन्न हुई। थाना प्रभारी कवर्धा योगेश कश्यप और उपनिरीक्षक शालिनी वर्मा की टीम ने पूरी सतर्कता और समन्वय के साथ इस अवैध मदिरा बिक्री को रोकने में सफलता प्राप्त की। कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा बिक्री या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके और कानून-व्यवस्था कायम रहे।1
- चकरभाठा मार्केट में आशीष ऑटो पार्ट्स दुकान के पास अत्यधिक शराब के नशे में बेसुध पड़ा रहा अज्ञात शराबी शख्स आज मंगलवार की सुबह 11:00 बजे चकरभाठा कैंप के निलेश से मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार की रात 9:00 बजे से रात 1:00 बजे तक एक अज्ञात युवक जो अत्यधिक शराब के नशे में था वह उनके आशीष आटोमोबाइल दुकान के सामने उल्टी वगैरा कर गंदी हालात पर अचेत पड़ा हुआ था जिसे देखकर वहां उपस्थित लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह शराब के नशे में उसकी मदद करने वाले लोगों को ही गाली गलौज कर रहा था क्योंकि उसे कुछ होश नहीं था उसकी बाइक वही खड़ी थी पैकेट का मोबाइल बाहर निकला पड़ा था एयर बड्स गिरा पड़ा था एवं बाइक के डिग्गी में कई सारे जन्म प्रमाण पत्र बने हुए रखे हुए थे काफी देर तक उसे उठाने का प्रयास किया गया तब जाकर वह अज्ञात युवक नशा कम होने पर उठा तो उसने बताया कि वह ग्राम खैरा डंगनिया का रहने वाला है और सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ब्लड डोनेशन विभाग पर कार्यरत है जो किसी साथी के साथ चकरभाठा के शराब भट्टी आया था जहां से अत्यधिक शराब पीने की वजह से वह बाइक चला पाने में असमर्थ था इसलिए सड़क पर ही गिर गया था जिसे कुछ लोगों ने उठकर दुकान के सामने रख दिया था और वहीं पास वह काफी सारे उल्टी कर गंदगी फैला चुका था क्योंकि शराबी युवाक ने कोई स्वेटर वगैरा नहीं पहनी थी इसलिए दुकान संचालक चिंतित थे कि ठंड की वजह से उसकी मौत ना हो जाए जैसे देखते हुवे घटना की सूचना डायल 112 को दी गई जब डायल 112 घटना इस्थल पहुंची तब तक युवक का नशा हल्का कम हो चुका था उसने बताया की मैं होश मैं आने के बाद खुद चला जाऊंगा जो खुद के वाहन से घर जाने की जिद्द कर रहा था इसके बाद रात्रि करीब 1:00 बजे अपने बाइक को लेकर वहां से बिलासपुर के लिए रवाना हुआ घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की युवक अत्यधिक शराब के नशे में था इस वजह से आवारा कुत्तों ने उसके ऊपर पेशाब भी किया और उसके मुंह में लगे उल्टी को चार्ट भी रहे थे एवं आने जाने वाले कई लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की लेकिन वह सब को शराब के नशे में आंख बंद कर गाली देता रहा और अंत में शराब का नशा फटने के बाद जब उसे ठंड लगी तो वह खुद बिलासपुर के लिए रवाना हो गया इस शराबी युवक के हरकतों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ शराबी अत्यधिक शराब का नाश कर लेते हैं जिसके बाद वह खुद तो अपनी जान को मुसीबत में डालते हैं साथ ही अन्य की जान को भी खतरे में डाल देते हैं शुक्र है कि शराबी युवक ने अत्यधिक नशा होने की वजह से वाहन न चला पाने की असमर्थता दिखाई जिसकी वजह से उसकी जान बच गई वरना यह शराबी युवक भी किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता इसलिए सोच समझ कर अपने लिमिट के हिसाब से शराब या नशे का सेवन करना उचित होता है जिससे ना तो उसे बेज्जती का शिकार होना पड़ता है और ना ही दुर्घटना का शिकार1
- NDRF द्वारा जिले में फेमेक्स 2026 एवं सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम 12 से 24 जनवरी तक विभिन्न स्थानों पर होगी अभ्यास एवं प्रशिक्षण1
- CSPDCL खैरागढ़ में ठेका कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन से वंचित रखने का आरोप, केसीजी जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 13 जनवरी मंगलवार को दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित (CSPDCL) के खैरागढ़ संभाग अंतर्गत आउटसोर्स स्कीम में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने शासन द्वारा निर्धारित वेतनमान से कम भुगतान किए जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। छग विद्युत ठेका श्रमिक विकास संगठन के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले 10 से 12 वर्षों से बिजली फ्यूज ऑफ कॉल, मेंटेनेंस सहित अन्य जोखिमभरे कार्य लगातार कर रहे हैं। विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष निविदा प्रक्रिया के माध्यम से वेंडरों को कार्य सौंपा जाता है, जिसमें प्रति कर्मचारी 400 से 500 रुपये तक का लाभ विद्युत कंपनी द्वारा वेंडरों को दिया जाता है। इसके बावजूद श्रमिकों को शासन एवं श्रम विभाग द्वारा निर्धारित कुशल, अर्धकुशल और अकुशल श्रमिकों के न्यूनतम वेतन, ईपीएफ, ईएसआईसी एवं बोनस का लाभ नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में संभागीय कार्यालय द्वारा तीन वेंडरों को कार्य दिया गया है, लेकिन कोई भी एजेंसी कर्मचारियों को पूर्ण वैधानिक भुगतान नहीं कर रही है। जनवरी माह में रामकृष्ण इंटरप्राइजेस को खैरागढ़ एवं छुईखदान क्षेत्र के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया गया, जिसमें सभी श्रेणी के कर्मचारियों को मात्र 8 हजार रुपये मासिक देने की बात कही गई है। कर्मचारियों का आरोप है कि निर्धारित वेतन की मांग करने पर उन्हें काम से बाहर करने की धमकी दी जा रही है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त एजेंसी द्वारा पूर्व सत्र 2014-15 में भी ईपीएफ, ईएसआईसी एवं बोनस का भुगतान नहीं किया गया था और वर्तमान में भी वही स्थिति बनी हुई है। कर्मचारियों ने कलेक्टर से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर मामले का त्वरित निराकरण करने की मांग की है, ताकि वर्षों से कार्यरत ठेका कर्मचारियों को उनका वैधानिक अधिकार मिल सके।1
- कवर्धा : सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे, कवर्धा जिले के बोड़ला में खोखले नजर आ रहे।1