शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक दुकान में आगजनी की घटना, व्यापारी को हुआ लाखों का नुकसान पैलानी।जसपुरा थाना क्षेत्र जसपुरा कस्बें में थाना से चंद्र कदम की दूरी पर स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का समान जलकर हुआ राख।घटना स्थल से चंद्र कदम की दूरी पर स्थित पुलिस घटना के लगभग आधा घंटे बाद पहुंची। कस्बें का योगेन्द्र दुवेद्वी पुत्र रामप्रसाद अपने घर में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोले था।शुक्रवार की सुबह उसने अपनी दुकान खोली थी।लगभग 11 बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।पहले धुआं फिर आग का गोला दिखने पर दुकानदार तथा आस पास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई।आस पास के लोगों ने तुरंत ही पास में लगे बिजली के खंभे से बिजली का कनेक्शन काट कर किसी तरह से आग में काबू पाने का प्रयास किया।जब काफी हो हल्ला होने लगा तब कही जाकर थाना प्रभारी मोनी निषाद अपने सहयोगियों के साथ में घटना स्थल पर पहुंची।वही घटना के लगभग 2 घंटे बाद मुख्यालय से फायर बिग्रेड एक गाड़ी पहुंची।लेकिन तब तक दुकानदार सहित कस्बें के लोगों ने आग में काबू पा लिया था।वही जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड के आने के बाद तहसील से उपजिलाधिकारी शशि भूषण मिश्रा पहुंचें।उसके बाद फायर बिग्रेड की दूसरी गाड़ी पहुंची।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लगने से उसका 10 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।वही घर में ही दुकान होने से आग के कारण घर में रखा हुआ काफी सामान भी जल गया है तथा घर का भी नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक दुकान में आगजनी की घटना, व्यापारी को हुआ लाखों का नुकसान पैलानी।जसपुरा थाना क्षेत्र जसपुरा कस्बें में थाना से चंद्र कदम की दूरी पर स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का समान जलकर हुआ राख।घटना स्थल से चंद्र कदम की दूरी पर स्थित पुलिस घटना के लगभग आधा घंटे बाद पहुंची। कस्बें का योगेन्द्र दुवेद्वी पुत्र रामप्रसाद अपने घर में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोले था।शुक्रवार की सुबह उसने अपनी दुकान खोली थी।लगभग 11 बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।पहले धुआं फिर आग का गोला दिखने पर दुकानदार तथा आस पास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई।आस पास के लोगों ने तुरंत ही पास में लगे बिजली के खंभे से बिजली का
कनेक्शन काट कर किसी तरह से आग में काबू पाने का प्रयास किया।जब काफी हो हल्ला होने लगा तब कही जाकर थाना प्रभारी मोनी निषाद अपने सहयोगियों के साथ में घटना स्थल पर पहुंची।वही घटना के लगभग 2 घंटे बाद मुख्यालय से फायर बिग्रेड एक गाड़ी पहुंची।लेकिन तब तक दुकानदार सहित कस्बें के लोगों ने आग में काबू पा लिया था।वही जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड के आने के बाद तहसील से उपजिलाधिकारी शशि भूषण मिश्रा पहुंचें।उसके बाद फायर बिग्रेड की दूसरी गाड़ी पहुंची।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लगने से उसका 10 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।वही घर में ही दुकान होने से आग के कारण घर में रखा हुआ काफी सामान भी जल गया है तथा घर का भी नुकसान हुआ है।
- शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक दुकान में आगजनी की घटना, व्यापारी को हुआ लाखों का नुकसान पैलानी।जसपुरा थाना क्षेत्र जसपुरा कस्बें में थाना से चंद्र कदम की दूरी पर स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का समान जलकर हुआ राख।घटना स्थल से चंद्र कदम की दूरी पर स्थित पुलिस घटना के लगभग आधा घंटे बाद पहुंची। कस्बें का योगेन्द्र दुवेद्वी पुत्र रामप्रसाद अपने घर में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोले था।शुक्रवार की सुबह उसने अपनी दुकान खोली थी।लगभग 11 बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।पहले धुआं फिर आग का गोला दिखने पर दुकानदार तथा आस पास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई।आस पास के लोगों ने तुरंत ही पास में लगे बिजली के खंभे से बिजली का कनेक्शन काट कर किसी तरह से आग में काबू पाने का प्रयास किया।जब काफी हो हल्ला होने लगा तब कही जाकर थाना प्रभारी मोनी निषाद अपने सहयोगियों के साथ में घटना स्थल पर पहुंची।वही घटना के लगभग 2 घंटे बाद मुख्यालय से फायर बिग्रेड एक गाड़ी पहुंची।लेकिन तब तक दुकानदार सहित कस्बें के लोगों ने आग में काबू पा लिया था।वही जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड के आने के बाद तहसील से उपजिलाधिकारी शशि भूषण मिश्रा पहुंचें।उसके बाद फायर बिग्रेड की दूसरी गाड़ी पहुंची।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लगने से उसका 10 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।वही घर में ही दुकान होने से आग के कारण घर में रखा हुआ काफी सामान भी जल गया है तथा घर का भी नुकसान हुआ है।2
- Post by Ramnresh nishad Nishad1
- Chhoti masjid gauri 🌟1
- Post by धर्मेन्द्र कुमार1
- मौदहा नगर में बाजार करके घर जा रही महिला के पैर में तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने चढ़ाई गाड़ी बाजार पर मौजूद लोगों ने गाड़ी चालक को दौड़कर पड़ा और महिला को ई रिक्शा द्वारा च मौदहा इलाज के लिए पहुंचा मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस गाड़ी चालक को पड़कर आगे की कार्रवाई में जुटी मामला में मार्केट पानी की टंकी के पास का1
- washim rizvi jo muslim se hindu bane the pahle unka naam jitendr narain tyagi tha par ab unhone apna naam fir se badalker ...thakur jitendr singh senger rakh lia he...1
- Post by Abhishek Kumar Pathak Akshay Kumar Pathak1
- Post by Rahul4