Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ratanupura
Vivek singh
Ratanupura
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- चंबल घाट पर पीपो के पुल पर रेलिंग लगने का कार्य शुरू कर्मचारियों द्वारा तेज गति से कार्य चलता हुआ कर्मचारियों के अनुसार 25 दिसंबर को सुबह होगा आवागमन शुरू3
- 📰 इंदौर की दिल दहला देने वाली घटना — एक सवाल पूरे समाज से कितना पैसा कमा लेना काफी होता है? जब मौत के बाद भी कोई अपने हालचाल लेने न आए… इंदौर से आई यह घटना हर इंसान की रूह को हिला देने वाली है। एक पति की 30 दिन पहले मृत्यु हो गई, पत्नी पहले से ही मानसिक रोग से पीड़ित थीं, और पति के जाने के 4 दिन बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। 😢 घर करोड़ों का था, बच्चे अमेरिका में थे — लाखों डॉलर का पैकेज, लेकिन माँ-बाप के लिए दो मिनट का समय नहीं। किसी को भनक तक नहीं लगी कि उसी आलीशान घर के एक कमरे में पति-पत्नी की लाशें पड़ी हैं, इतनी भयावह हालत में कि देखने वालों की आत्मा कांप जाए। 👉 न कोई हाल पूछने आया 👉 न कोई देखने 👉 न कोई अंतिम संस्कार के लिए अपना निकला आख़िरकार पड़ोसियों और समाज के लोगों ने दाह संस्कार किया। ❓ सवाल बहुत कड़वा है… क्या यही सफलता है? क्या यही आधुनिक जीवन की जीत है? क्या विदेशों की कमाई माँ-बाप की जिम्मेदारी से बड़ी हो सकती है? 🙏 भगवान ऐसी मौत किसी पति-पत्नी को न दे। और ऐसी औलाद भी न दे जिसके पास सब कुछ हो पर माँ-बाप के लिए समय न हो। 📢 मीडिया से अपील यह सिर्फ एक खबर नहीं, यह समाज के मुँह पर आईना है। ➡️ प्रेस और मीडिया से निवेदन है कि इस घटना को सिर्फ सनसनी नहीं, एक चेतावनी और सीख के रूप में दिखाया जाए। ताकि कोई और माँ-बाप इस तरह अकेले न मरें। ये वीडियो समाज को एक सीख देती है रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- B S R NEWS: जनपद जालौन में शिशु डिलीवरी के नाम पर ठगी पुलिस ने मिनटों में दिलाया न्याय"1
- क्षेत्र के भदेही माइनर के नगला झबरा में हुई खंदी,खंदी होने से सौ बीघा फसल हुई जलमग्न,परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन किशनी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदेही के नगला झबरा व नगला गोकुल के बीच माइनर में मांगलवार सुबह 7 बजे खंदी हो गई। जिस कारण किसानों की सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई।जानकारी पर कड़ाके की ठंड में किसान खेतों पर दौड़े और खंदी को बंद करने की कोशिश की पर सफलता न मिलने पर किसानों में सफाई के नाम पर खाना पूर्ति का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया तथा डीएम से खंदी बंद करवाने की मांग की है।बाद में जेई ने जीसीबी मशीन से खंदी को बंद करवाया। ग्राम पंचायत भदेही के पास गांव नगला झबरा व नगला गोकुल के पास से एक माइनर निकलता है।ग्रामीण प्रवल प्रताप,रामअवतार शाक्य,रुपेश, धनपाल, राजपाल,कैलाश, दिनेश,शीशपाल,आदि ने बताया कि खंदी होने का पहला कारण नहर विभाग द्वारा नगला गोकुल के पास एक पुलिया के निर्माण करवाया गया है जिसमें पानी की सतह से ऊपर ढोल डाले गए है जिसके चलते पानी पास नही होता है व जेई द्वारा अभी हाल में ही माइनर की सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करके मौके के फोटो खींच लिए गए। जबकि माइनर की ठीक से सिल्ट सफाई नहीं कराई गई।मौके पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया पर जेई ने कोई सुनवाई नहीं की और चले गए।किसानों को जो शंका थी मंगलवार की सुबह वही हो गया। माइनर में पानी आया तो माइनर में खंदी हो गई।जिस कारण किसानों की सौ बीघा फसल जिसमे आलू की 50 बीघा व 50 बीघा गेंहू जलमग्न हो गए।जानकारी होते ही किसान कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच खंडी को बंद करने के लिए दौड़ पड़े।ग्रामीणों ने नहर विभाग के जेई को फोन लगाकर जानकारी भी देनी चाही पर उनका फोन रिसीव नहीं किया गया।परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से लापरवाह जेई के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए फसल नुकसान के मुआवजा की मांग की है।वहीं जानकारी पर जेई संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर माइनर में हुई खंदी को जेसीबी मशीन से बंद करवाया। जेई संजय सिंह का कहना है कि खंदी होने के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे सिल्ट सफाई न करने का आरोप बेबुनियाद है।पुलिया में पानी की सतह से ऊंचे ढोल पड़े होने की वह जांच करवाकर कार्यवाही करेंगे। फोटो1
- अलाव जलवाए जाने की मांग औँछा:भीषण सर्दी के बढ़ जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा कस्बा औँछा में अलाव न जलवाए जाने से लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं।कस्बा निवासी कमल मिश्रा,सतनेश,जयवीर,शिववीर सिंह ने कस्बा में अलाव जलवाए जाने की मांग की है। , एक अच्छा अलाव औँछा बस स्टैंड ,तिराहे के आसपास,एक थाना परिसर में..खरौआ पर तिराहे व चौराहे पर लगाने की माँग की है1
- बिधूना: कस्बा समेत आसपास के क्षेत्र में भीषण सर्दी से बेहाल जरूरतमंदों को कोतवाल प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने दिए कंबल Bidhuna, Auraiya | Dec 24, 2025 बिधूना कस्बा समेत आसपास क्षेत्र में भीषण सर्दी से बेहाल जरूरतमंदों को कोतवाल प्रभारी मुकेश बाबू चौहान द्वारा कंबल वितरण किए गए हैं कंबल प्रकार लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।1
- हरिओम तिवारी संवाददाता औरैया1
- चंबल घाट पर पीपो के पुल पर रेलिंग लगने का कार्य शुरू कर्मचारियों द्वारा तेज गति से कार्य चलता हुआ कर्मचारियों के अनुसार 25 दिसंबर को सुबह होगा आवागमन शुरू3