करैरा–दिनारा के पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, झूठे आवेदन व अवैध पट्टों की जांच की मांग करैरा। आज करैरा एसडीएम अनुराग निंगवाल के समक्ष तहसील कार्यालय करैरा में समस्त पत्रकार साथियों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दिनारा के पत्रकार विवेक यादव के विरुद्ध पटवारी ब्रजेश यादव द्वारा दिनारा थाने में दिए गए कथित झूठे आवेदन की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि पटवारी ब्रजेश यादव द्वारा समाचार प्रकाशन से बौखलाकर पत्रकार को डराने एवं दबाव बनाने की नीयत से झूठा आवेदन दिया गया है। साथ ही यह भी मांग की गई कि पटवारी द्वारा किए गए कथित अवैध पट्टों की विस्तृत जांच कराई जाए और यह स्पष्ट किया जाए कि किनके संरक्षण में ये अवैध कार्य किए गए हैं। पत्रकारों ने कहा कि सत्य उजागर करने वाले पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाना लोकतंत्र एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाने को पत्रकार विवश होंगे। इस अवसर पर करैरा–दिनारा क्षेत्र के समस्त पत्रकार साथी, श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
करैरा–दिनारा के पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, झूठे आवेदन व अवैध पट्टों की जांच की मांग करैरा। आज करैरा एसडीएम अनुराग निंगवाल के समक्ष तहसील कार्यालय करैरा में समस्त पत्रकार साथियों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दिनारा के पत्रकार विवेक यादव के विरुद्ध पटवारी ब्रजेश यादव द्वारा दिनारा थाने में दिए गए कथित झूठे आवेदन की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि पटवारी ब्रजेश यादव द्वारा समाचार प्रकाशन से बौखलाकर पत्रकार को डराने एवं दबाव बनाने की नीयत से झूठा आवेदन दिया गया है। साथ ही यह भी मांग की गई कि पटवारी द्वारा किए गए कथित अवैध पट्टों की विस्तृत जांच कराई जाए और यह स्पष्ट किया जाए कि किनके संरक्षण में ये अवैध कार्य किए गए हैं। पत्रकारों ने कहा कि सत्य उजागर करने वाले पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाना लोकतंत्र एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाने को पत्रकार विवश होंगे। इस अवसर पर करैरा–दिनारा क्षेत्र के समस्त पत्रकार साथी, श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏17 hrs ago
- जय श्री राम भितरवार नगर की प्रतिभा मेरी झोंपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे , राम आएंगे भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती डॉ वर्षा श्रीवास्तव ने मधुर आवाज में प्रस्तुत किया भजन नगर के बैकुंठ धाम में आयोजित एक कार्यक्रम में भगवान श्रीराम का भजन सुनाया1
- भितरवार ब्रेकिंग -- भितरवार नगर की बेहद दुखद तस्वीर , जब कागजों में नतीजा कुछ और हो और जमीनी हकीकत कुछ और तो मन मे बेचैनी उदासी छा ही जाती है बहुत दिनों से देख देख कर इस भीषण हाड़ कपकपाती सर्दी में सड़को पर घूम रहे बेसहारा गौवंस की तस्वीर ... पत्रकार के के शर्मा ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ कड़ाके की ठंड में सड़कों पर घूम रहा बेसहारा गौवंश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौ संरक्षण अभियान की पोल खोल रहा है। सरकार व प्रशासन द्वारा सड़कों और मोहल्लों को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिन पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद शहर की सड़कों पर बेसहारा गौवंश का खुलेआम घूमना सरकारी दावों की पोल खोल रहा है। कई स्थानों पर अब भी गौवंश को कूड़े के ढेरों में मुंह मारते और रात के समय वहीं बैठकर ठंड काटते देखा जा सकता है। ।।। आखिर जिम्मेदारों को ये सब नही दिखता क्या या सिर्फ दो दिन फ़ोटो खिंचवाने के लिए ये सब नाटक किया जाता है .....1
- तेंदुए से परेशान , करहिया के किसान । डर के साए में जी रहे हैं क्षेत्रीय निवासी, ग्वालियर जिले के करहिया गांव में जंगली जानवर का खौफ पसरा हुआ है। #digitalgwaliornews #Gwalior #ग्वालियर #NewsUpdate #news #new #MP #gwaliornewslive1
- जनपद झाँसी में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना नवाबाद व थाना बरुआसागर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या के मुकदमे में वांछित 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त मुकेश झा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण दिनांक 09 जनवरी 2026, रात्रि करीब 23:00 बजे, थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत भगवन्तपुरा रोड से करगुआं जी जाने वाले कच्चे मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त मुकेश झा के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी 01 अवैध तमंचा (.315 बोर) 01 खोखा कारतूस 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर) 📝 मामला क्या है? दिनांक 05.01.2026 को थाना नवाबाद क्षेत्र में एक ऑटो पलटने की घटना में महिला अनीता चौधरी (35 वर्ष) की मौत हो गई थी। मृतका के पति की तहरीर पर जांच में यह हत्या का मामला निकला। इसी प्रकरण में मुकेश झा व अन्य के विरुद्ध BNS की धारा 103(1)/315 एवं SC/ST एक्ट 3(2)(V) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस कार्रवाई यह कार्रवाई एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह, आईजी झाँसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरि के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक, थाना नवाबाद मय पुलिस टीम थानाध्यक्ष, थाना बरुआसागर मय पुलिस टीम पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। झाँसी पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा संदेश।1
- शिवपुरी। सिंधिया के नेतृत्व में शिवपुरी को मिली सड़क, बिजली और पंचायत की बड़ी सौगात *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- *झांसी-झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ दौरान गिरफ्तार।1
- झांसी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुकेश झा को गिरफ्तार किया है, महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की गोली मारकर की थी हत्या 👉JhansiPolice 👉jhansinews 👉 BreakingNews 👉LatestNews1
- गुरुद्वारा चौराहे के पास नगरपालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, चला नगरपालिका का बुल्डोजर।1