भितरवार ब्रेकिंग -- भितरवार नगर की बेहद दुखद तस्वीर , जब कागजों में नतीजा कुछ और हो और जमीनी हकीकत कुछ और तो मन मे बेचैनी उदासी छा ही जाती है बहुत दिनों से देख देख कर इस भीषण हाड़ कपकपाती सर्दी में सड़को पर घूम रहे बेसहारा गौवंस की तस्वीर ... पत्रकार के के शर्मा ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ कड़ाके की ठंड में सड़कों पर घूम रहा बेसहारा गौवंश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौ संरक्षण अभियान की पोल खोल रहा है। सरकार व प्रशासन द्वारा सड़कों और मोहल्लों को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिन पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद शहर की सड़कों पर बेसहारा गौवंश का खुलेआम घूमना सरकारी दावों की पोल खोल रहा है। कई स्थानों पर अब भी गौवंश को कूड़े के ढेरों में मुंह मारते और रात के समय वहीं बैठकर ठंड काटते देखा जा सकता है। ।।। आखिर जिम्मेदारों को ये सब नही दिखता क्या या सिर्फ दो दिन फ़ोटो खिंचवाने के लिए ये सब नाटक किया जाता है .....
भितरवार ब्रेकिंग -- भितरवार नगर की बेहद दुखद तस्वीर , जब कागजों में नतीजा कुछ और हो और जमीनी हकीकत कुछ और तो मन मे बेचैनी उदासी छा ही जाती है बहुत दिनों से देख देख कर इस भीषण हाड़ कपकपाती सर्दी में सड़को पर घूम रहे बेसहारा गौवंस की तस्वीर ... पत्रकार के के शर्मा ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ कड़ाके की ठंड में सड़कों पर घूम रहा बेसहारा गौवंश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौ संरक्षण अभियान की पोल खोल रहा है। सरकार व प्रशासन द्वारा सड़कों और मोहल्लों को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिन पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद शहर की सड़कों पर बेसहारा गौवंश का खुलेआम घूमना सरकारी दावों की पोल खोल रहा है। कई स्थानों पर अब भी गौवंश को कूड़े के ढेरों में मुंह मारते और रात के समय वहीं बैठकर ठंड काटते देखा जा सकता है। ।।। आखिर जिम्मेदारों को ये सब नही दिखता क्या या सिर्फ दो दिन फ़ोटो खिंचवाने के लिए ये सब नाटक किया जाता है .....
- VjGird, Gwalior😤2 days ago
- KK Sharma पत्रकार दैनिक भारत मत समाचारभितरवार, ग्वालियर, मध्य प्रदेश💣2 days ago
- काया अस्पताल विवाद: पार्टनरशिप से लेकर पंजीयन निरस्तीकरण तक, दोनों पक्षों के आरोप–प्रत्यारोप ग्वालियर। नवंबर 2021 तक ग्वालियर में संचालित रहे काया (कायाकल्प) अस्पताल को लेकर एक बार फिर विवाद गहराता नजर आ रहा है। अस्पताल के संचालक रहे डॉ. मोहनलाल माहौर द्वारा हाल ही में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर आरोप लगाए गए, वहीं दूसरी ओर भवन स्वामी पक्ष ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। सावंत सिंह माहौर का आरोप है कि डॉ. माहौर ने मनमानी तरीके से अस्पताल का संचालन किया, जिससे गंभीर अनियमितताएं हुईं और अंततः अस्पताल बंद हो गया। इसके कारण उन्हें लगभग दो करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। उनका कहना है कि यदि उक्त भवन में कोई अन्य व्यवसाय संचालित किया जाता, तो तीन वर्षों में कम से कम इतना लाभ अवश्य होता। भवन में प्रवेश रोकने के आरोपों पर सफाई देते हुए सावंत सिंह माहौर ने कहा कि उन्होंने हमेशा माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप ही कार्य किया है। इसके विपरीत, डॉ. माहौर बंदूक के दम पर भवन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। अस्पताल बंद होने के तुरंत बाद वे अपनी महंगी मशीनें स्वयं निकालकर ले गए, जिसकी पुष्टि कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट में भी की गई है। साथ ही, सावंत सिंह माहौर ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. मोहनलाल माहौर एक बार उनके कार्यालय पर बंदूक लेकर पहुंचे थे, जहां विवाद हुआ। इस घटना का वीडियो उनके पास मौजूद है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत किया जा सकता है। दोनों पक्षों के परस्पर विरोधी दावों के बीच अब यह मामला न्यायालयीन प्रक्रिया में है। सावंत सिंह माहौर ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर वास्तविक स्थिति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए, ताकि सच सामने आ सके। Jitendra Pandey Laxman Parihar Gwalior Police #न्याय_की_मांग1
- ग्वालियर में एक मंदिर के पुजारी पर घर में घूसकर 18 वर्षीय युवती सें दुष्कर्म का आरोप है। विरोध करने पर आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। घटन सामने आने के बाद परिजन ने पुजारी को मंदिर में पकड लिया, जहां मौजूद दूसरे पुजारी ने उसे जमीन पर पटक-पटककर पीटा। आरोपी किसी तरह छुटकर भाग गया। मामला करहिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 4 जनवरी की रात युवती घर में सो रही थी। उसके भैया-भाभी बाहर गए हुए थे। घर में मानसिक रूप से अस्वस्थ मां मौजूद थी।1
- केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 सेवाओं की बड़ी घोषणा अब स्पीड पोस्ट से मात्र 24 और 48 घंटे में होगी डिलीवरी- सिंधिया पिछोर में आधुनिक किया उप-डाकघर का लोकार्पण और ₹1.11 करोड़ की नई इमारत का शिलान्यास1
- प्रशासन ने 80 बीघा शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया करैरा सब डिविजन में तहसील नरवर के ग्राम तुर्कनी में स्थित लगभग 80 बीघा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से की गई सरसों एवं गेहूं की फसल को नष्ट कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्यवाही में मौके पर तहसीलदार नरवर संतोष धाकड़, चौकी प्रभारी चेतन शर्मा, राजस्व निरीक्षक डी आर काकोड़िया, पटवारी विनीत भारद्वाज, उमेश शाक्य, अखिलेश जाटव, ग्राम पंचायत सचिव लोकेंद्र रावत एवं कोटवार उपस्थित रहे।1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- इंदरगढ़/दतिया... शासकीय महाविद्यालय दतिया एवं इंदरगढ़ में सामूहिक सूर्य नमस्कार का किया आयोजन,प्रभारी मंत्री एंदल सिंह कंसाना हुए शामिल.... स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के शुभ अवसर पर आज जिला प्रशासन दतिया द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज में सामूहिक सूर्य नमस्कार कर युवा दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री ऐदल सिंह कंसाना विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल के अलावा , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाहा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला,जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव आदि उपस्थित रहे आयोजन समिति द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । समस्त जनप्रतिनिधियों ने भोपाल से होने वाले लाइव प्रसारण को देखा एवं यहां सूर्य नमस्कार मैं भाग लिया है इस अवसर पर जिला प्रशासन के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे ।1
- ऊर्जा मंत्री के शहर में ऊर्जा विभाग के गुंडों ने उपभोक्ता के घर में मचाया उत्पात कट्टे की बटों से करदी जमकर पिटाई। #NewsImpact #GwaliorNews #gwaliorcity Gwalior Police1
- शिवपुरी मे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोराटीला और शेरगढ़ में विद्युत सब स्टेशनों का किया उद्घाटन आदिवासी अंचल के विकास को मिली नई ऊर्जा, 8 गांवों को मिलेगा सीधा लाभ शिवपुरी, 10 जनवरी 2026 को केन्द्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शनिवार को शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सशक्त करते हुए गोराटीला में ₹5 करोड़ की लागत से बने विद्युत सब स्टेशन तथा शेरगढ़ में ₹2.85 करोड़ की लागत से बने सब स्टेशन का लोकार्पण किया।1