भितरवार ब्रेकिंग -- भितरवार नगर की बेहद दुखद तस्वीर , जब कागजों में नतीजा कुछ और हो और जमीनी हकीकत कुछ और तो मन मे बेचैनी उदासी छा ही जाती है बहुत दिनों से देख देख कर इस भीषण हाड़ कपकपाती सर्दी में सड़को पर घूम रहे बेसहारा गौवंस की तस्वीर ... पत्रकार के के शर्मा ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ कड़ाके की ठंड में सड़कों पर घूम रहा बेसहारा गौवंश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौ संरक्षण अभियान की पोल खोल रहा है। सरकार व प्रशासन द्वारा सड़कों और मोहल्लों को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिन पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद शहर की सड़कों पर बेसहारा गौवंश का खुलेआम घूमना सरकारी दावों की पोल खोल रहा है। कई स्थानों पर अब भी गौवंश को कूड़े के ढेरों में मुंह मारते और रात के समय वहीं बैठकर ठंड काटते देखा जा सकता है। ।।। आखिर जिम्मेदारों को ये सब नही दिखता क्या या सिर्फ दो दिन फ़ोटो खिंचवाने के लिए ये सब नाटक किया जाता है .....
भितरवार ब्रेकिंग -- भितरवार नगर की बेहद दुखद तस्वीर , जब कागजों में नतीजा कुछ और हो और जमीनी हकीकत कुछ और तो मन मे बेचैनी उदासी छा ही जाती है बहुत दिनों से देख देख कर इस भीषण हाड़ कपकपाती सर्दी में सड़को पर घूम रहे बेसहारा गौवंस की तस्वीर ... पत्रकार के के शर्मा ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ कड़ाके की ठंड में सड़कों पर घूम रहा बेसहारा गौवंश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौ संरक्षण अभियान की पोल खोल रहा है। सरकार व प्रशासन द्वारा सड़कों और मोहल्लों को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिन पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद शहर की सड़कों पर बेसहारा गौवंश का खुलेआम घूमना सरकारी दावों की पोल खोल रहा है। कई स्थानों पर अब भी गौवंश को कूड़े के ढेरों में मुंह मारते और रात के समय वहीं बैठकर ठंड काटते देखा जा सकता है। ।।। आखिर जिम्मेदारों को ये सब नही दिखता क्या या सिर्फ दो दिन फ़ोटो खिंचवाने के लिए ये सब नाटक किया जाता है .....
- VjGird, Gwalior😤1 day ago
- KK Sharma पत्रकार दैनिक भारत मत समाचारभितरवार, ग्वालियर, मध्य प्रदेश💣1 day ago
- वार्ड नंबर 4 छात्रावास वाली रोड के गड्डो के भराव के लिए दिया नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन -- ज्ञापन के बाद भी नही हुई कोई सुनवाई , छात्राओं को विद्यालय जाने में होती है परेशानी -- भितरवार -- नगर के वार्ड नं 4 में स्थित कृषि उपज मंडी के पीछे शासकीय विमुक्त जाति कन्या छात्रावास भितरवार के लिए जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है उक्त सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके चलते सड़क से निकलने वाले राहगीरों और छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उक्त सड़क के गड्डो के भराव के लिए छात्रावास प्रबंधन के द्वारा नगर परिषद सीएमओ को एक ज्ञापन पत्र दिया गया ।1
- गुरुवार शाम करीब 7 बजे ग्राम परागढ मे दो पक्षो मे विवाद हो गया, घटना मे दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए,फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर लिया हैं जानकारी के अनुसार ग्राम पारागड़ निवासी गजराजसिंह परिहार पुत्र लालाराम परिहार अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी एक इको गाड़ी आकर रुकी, ड्राइवर से जब गजराजसिंह ने रुकने का कारण पूछा तो उसने गैस ख़त्म होना बताया, इसके बाद दोनों कुछ मुहबाद हो गया,कुछ समय बाद दोनों पक्षो की तरफ से लाठिया चल गई,घटना मे दोनों पक्षो के लोगो को गंभीर चोटे आई हैं,सूचना मिलते हीं रात करीब 9 बजे डायल 112 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर आई,फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक की शिकायत पर मामला दर्ज़ कर लिया है, घटना मे गजराजसिंह परिहार को भी गंभीर चोट आई हैं इसके बाद भी गजराजसिंह के आवेदन पर कार्यबाही नहीं की गई,नरवर अस्पताल मे इलाजरत गजराजसिंह परिहार ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे बताया कि पुलिस ने उसके आवेदन पर कोई कार्यबाही नहीं कि आगे सुनिए क्या कहा गजराजसिंह परिहार ने1
- करैरा में श्री राम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर चोरी, चोर ले उड़े कई कीमती मोबाइल और सामान करैरा : करैरा नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं ताजा मामला करैरा स्थित श्री राम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का है, जहां अज्ञात चोरों ने देर रात दुकान को निशाना बनाते हुए धावा बोल दिया चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखे कई कीमती मोबाइल फोन सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान लेकर फरार हो गए सबसे बड़ा कारण शहर मे कैमरा ना होने के कारण चोर बार दातो को अंजाम देकर चले जाते है फिर पुलिस भी उनको नहीं पकड़ पाती आखिर नगर परिषद शहर मे कब कैमरे लगाबाएगी जिससे शहर मे अपराधों और चोरियो पर अंकुश लग सके1
- 👉🖊️श्री राम मोबाइल पर हुई लाखों की चोरी । करैरा // नगर के मुख्य चौराहा कच्ची गली गोलम्बर शिवपुरी झांसी रोड के पास संचालित श्री राम मोबाइल की दुकान पर चोरों ने किया लाखों के मोबाइलों आदि पर हाथ साफ दुकान संचालक नीरज गुप्ता ओमप्रकाश गुप्ता अमोला बालों के द्वारा बताया गया की दो दिन पहले ही लाखों के मोबाइल मगाऐ गए थे दुकान पर बेचने के लिऐ और पूर्व में रखी सामग्री एंव कीमती मोबाईल भी नहीं दिख रहे हैं ।4
- रूहेरा घाट पर इस लड़के ने वीडियो में बताया था कि में खुदखुशी कर रहा हु पर बताया जा रहा है कि वो up में रिश्तेदार के यहां रुकने की जानकारी मिली #news1
- युवक की गोली मारकर हत्या कोतवाली थाना क्षेत्र के पट्ठापुरा की घटना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत सुरेंद्र यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या मौके पर पहुंची एसडीओपी, कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस।1
- 12 जनवरी 2026 समय 12:00 से सुपर सोमवार में सभी लोग तैयार रहेंगे। पीजी ग्राउंड कामत रोड इंदरगढ़ जिला दतिया मध्य प्रदेश जो भी खिलाड़ी 11:00 बजे उपस्थित नहीं होगा वह शिकायत नहीं कर सकेगा परसों सुपर सोमवार महत्वपूर्ण मुकाबला है। जिसमें आप सभी को हिस्सा लेना है। विजय टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। यह नगर इंदरगढ़ त्रिकोण श्रृंखला है। 🌹🌹🌹🌹🌹1
- "पिछोर के लिए ऐतिहासिक दिन! महाराज सिंधिया ने किया भव्य डाक भवन का भूमि पूजन।1