Shuru
Apke Nagar Ki App…
User9146
More news from Indore and nearby areas
- Post by Neetesh Borasi1
- Post by All india indore News/ Rakesh yadav1
- // *थाना कोतवाली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई – 1 आरोपी गिरफ्तार* // //आरोपी के कब्जे से लगभग 1.3 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कीमत लगभग ₹ 25,000/- का किया गया जप्त// पुलिस अधीक्षक श्री श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा के के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। *घटना का विवरण:-.* दिनांक 16.12.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फोरलेन हाईवे रोड, ग्राम साकादेही यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की नीयत से बैठा है । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया । पूछताछ में उसने अपना नाम भीम यादव पिता भजनलाल यादव उम्र 40 साल निवासी बडगी बुर्जुर्ग, का होना बताया । भीम यादव के कब्जे में रखा प्लास्टिक का थैला की तलाशी लेने पर उसमें से करीबन 1.308 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत लगभग ₹25,000/- है, बरामद किया गया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1123/2025, धारा 8/20, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी:- 1. भीम यादव पिता भजनलाल यादव उम्र 40 साल निवासी बडगी बुर्जुर्ग *जप्त सामग्री* :- अवैध मादक पदार्थ गांजा – लगभग 1.308 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹25,000/- *कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस बल:-* निरीक्षक नीरज पाल, उप निरीक्षक बसंत अहके, उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार , सउनि अरूण यादव , प्र.आर. 64 तरूण पटेल , प्र.आर. 369 शिव कुमार, आर. 56 नितिन चौहान, आरक्षक 83 अनिल वेलवंशी , आरक्षक चालक 361 अनिल डेहरिया, आर. 650 उज्जवल दुबे , थाना कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक अहम कड़ी है, जिससे जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।1
- यह कुत्ता है इसके ऊपर 140000 रुपए वीडियो पर जिस किसी को भी मिल जाए प्लीज हमारे भाई रईस को फोन लगे उनके नंबर दे रखे हैं इसमें1
- इन्दौर ... विजय दिवस पर 07 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड से श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट ने सम्मानित किया इन्दौर। श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा विजय दिवस 16 दिसम्बर पर 07 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड से सम्मानीत किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल, समाज सेवी मदन परमालिया ने बताया की इस अवसर पर समाज में अपनी सेवाए देने वाली 7 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड दिया गया। इसमें श्रीमती साधना भण्डारी, नीता नामदेव, किरण जिरेती, भाग्यश्री खरखड़िया, शशी यादव, डॉ. पायल प्रमाणीक, हेमलता धीमान को इण्डीयन कॉफी हाउस रीगल तिराहा पुलिस अधिक्क्षक कार्यालय समीप मुख्य अतिथि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पुर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, श्याम सुन्दर यादव, राधेश्याम पटेल, चेतन सिंह चौधरी, अभ्यास मण्डल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शिवाजी मोहिते के आतिथ्य में दिया गया। इस अवसर पर राधेश्याम पटेल ने कहा कि, इन्दिरा माता इन्दिरा नहीं राष्ट्रमाता थी जिन्होंने हिन्दुस्तान का सर झूकने नहीं दिया और ना ही अमेरिका के आगे हाथ टेके। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक नेता श्री श्यामसुंदर यादव ने इन्दिराजी के बारे में सम्पूर्ण इतिहास दौराया और मॉ दुर्गा के स्वरूप की वन्दना की। इस अवसर पर प्रारंभ में राष्ट्रीय देशभक्ति गीतगायक आफताब आलम कुरैशी ने देशभक्ति गीत एवं कवियत्री श्रीमती महिमा मनस्वती दवे ने काव्य पाठ किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत नरेन्द्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा, जगदीश सतैया, जगदीश जोशी आदि ने किया। संचालन मदन परमालिया ने किया एवं आभार राहूल निहोरे ने माना। बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) का पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बनना 1971 में हुआ था, जिसका अंतिम दिन 16 दिसंबर 1971 था, जब पाकिस्तानी सेना ने भारत और बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिससे बांग्लादेश मुक्ति संग्राम समाप्त हुआ और बांग्लादेश का जन्म हुआ. पृष्ठभूमिः 1947 भारत के विभाजन के बाद, पाकिस्तान दो हिस्सों - पश्चिमी पाकिस्तान (वर्तमान पाकिस्तान) और पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) में बंटा था, जो भाषाई और सांस्कृतिक रूप से अलग थे. 1970 का चुनावः पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली लोगों ने अपनी भाषाई और सांस्कृतिक पहचान के लिए आवाज उठाई, जिसे पश्चिमी पाकिस्तान द्वारा दबाया गया. 1971 का युद्ध पाकिस्तान सेना के अत्याचारों के खिलाफ पूर्वी पाकिस्तान में आंदोलन शुरु हुआ. भारत ने इसमें हस्तक्षेप किया और 3 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध शुरु हुआ. परिणामः 16 दिसंबर 1971 को ढाका में पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण के साथ, पूर्वी पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र, बांग्लादेश के रूप में उभरा. यह भारत के लिए विजय दिवस भी कहलाता है। मदन परमालिया1
- मोहम्मद पैगंबर के वंशज ने ड्राइव की गाड़ी मोदी जी के लिए, ऐसा देश है मेरा गाने की धूम, मनरेगा की जगह नया बिल इंट्रोड्यूस किया शिवराज सिंह ने, प्रियंका बोली महात्मा गांधी मेरे परिवार के नहीं, प्रदूषण के खिलाफ रेखा गुप्ता को जगाया आपने थाली चम्मच से और सांसद इलेक्ट्रिक बाइक बनाकर खुद ड्राइव करके पहुंचे संसद... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- उधारी के रुपए मांगने पर की थी हत्या, अब आजीवन रहेगा जेल में, फैसलाः वर्ष 2021 में हुई योगेश पटेल की हत्या के दोषी अतुल ठाकुर को सजा देवास, देवास कोतवाली थाना क्षेत्र में जनवरी 2021 में हुई हत्या के आरोपित को न्यायालय ने आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई, बुधवार दोपहर 12:00 बजे अपर जिला लोक अभियोजक अशोक चावला ने बताया कि 11 जनवरी 2021 की रात रुपए के लेनदेन को लेकर आरोपित अतुल ठाकुर निवासी कबीर नगर ने योगेश पटेल मामू की चाकू मारकर हत्या कर दी थी मामू को चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था रुपए के लेनदेन में मध्यस्थ रहे कमलेश ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के कुछ ही घंटो में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था प्रकरण में 10 मार्च 2021 को चालान न्यायालय में पेश किया गया, गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपित लगातार जेल में बंद है प्रकरण में विचारण के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने आरोपित अतुल ठाकुर को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन सश्रम कारावास एवं ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया है,1
- Post by राजेश पाटीदार1
- नरसिंहपुर गाडरवारा में उप तहसील चीचली के अधिकारियों की मनमानी तरीके से समय से नहीं आना आम जनता हो रही परेशान अपनी जमीन के हक के लिए पटवारीयो एवं तहसीलदार एवं तहसील बाबुओं के लग रहे चक्कर आम जनता हो रही परेशान इसका जवाब देगा कौन,,,,,1