*लंका थाना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर* चोरी के 11 लाख 40 हजार रूपये व आभूषण,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान बरामद *पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की* वाराणसी।लंका थाना पुलिस टीम द्वारा सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से नकबजनी करने वाले तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में शाहिद अंसारी पुत्र नुरूद्दीन अंसारी नि0 कन्हई सराय थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष 2. अजय गुप्ता पुत्र स्व0 रामबली गुप्ता निवासी सालारपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष 3. शत्रुध्न कुमार पुत्र स्व0 बांकेलाल निवासी जलालीपट्टी थाना मडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब-40 वर्ष शामिल हैं। पुलिस के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दिनांक 17-11-2024 को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-16-11-2024 को अलका पैलेस अमरा अखरी चौराहा के पास मेरी बहन का तिलक व अंगूठी की रस्म का आयोजन रात्रि-08 से 10 बजे तक हुआ । जब प्रार्थी 11.20 बजे रात्रि को घर (नरायनपुर डाफी) पहुँचा तो देखा की बाहरी गेट का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर दरवाजा को तोड़कर उसमें रखा नगद पैसा व आभूषण किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया । जिसके संबंध में थाना लंका पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए शीघ्र अनावरण हेतु टीम घटित की गयी थी। जिसके क्रम में आज दिनांक-12-12-2024 को अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर चोरी गये रूपये व माल की बरामदगी की गयी। पुलिस द्वारा कड़ाई से अभियुक्तों से पूछताछ में बता रहे हैं कि नरायणपुर डाफी से दिनांक 16.11.2024 को चोरी किये जेवरात बेचकर हमने ग्यारह लाख रुपये इक्ठ्ठा किये थे तथा चौरा माता मन्दिर के पीछे नैपुरा कलाँ डाफी से डेढ महिने पहले चोरी के बचे हुये समानो को बेचकर चालीस हजार रुपये प्राप्त किये थे नैपुरा कलाँ डाफी की चोरी का कुछ समान हम पहले बेचकर आपस मे पैसा बाँट चुके है तथा बरामद हार्डडिस्क के बारे मे पूछने पर बताया की लगभग दो माह पहले हम लोगो ने भट्ठी लोहता मे एक प्राथमिक विद्यालय से चुराई थी।
*लंका थाना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर* चोरी के 11 लाख 40 हजार रूपये व आभूषण,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान बरामद *पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की* वाराणसी।लंका थाना पुलिस टीम द्वारा सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से नकबजनी करने वाले तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में शाहिद अंसारी पुत्र नुरूद्दीन अंसारी नि0 कन्हई सराय थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष 2. अजय गुप्ता पुत्र स्व0 रामबली गुप्ता निवासी सालारपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष 3. शत्रुध्न कुमार पुत्र स्व0 बांकेलाल निवासी जलालीपट्टी थाना मडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब-40 वर्ष शामिल हैं। पुलिस के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दिनांक 17-11-2024 को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-16-11-2024 को अलका पैलेस अमरा अखरी चौराहा के पास मेरी बहन का तिलक व अंगूठी की रस्म का आयोजन रात्रि-08 से 10 बजे तक हुआ । जब प्रार्थी 11.20 बजे रात्रि को घर (नरायनपुर डाफी) पहुँचा तो देखा की बाहरी गेट का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर दरवाजा को तोड़कर उसमें रखा नगद पैसा व आभूषण किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया । जिसके संबंध में थाना लंका पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए शीघ्र अनावरण हेतु टीम घटित की गयी थी। जिसके क्रम में आज दिनांक-12-12-2024 को अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर चोरी गये रूपये व माल की बरामदगी की गयी। पुलिस द्वारा कड़ाई से अभियुक्तों से पूछताछ में बता रहे हैं कि नरायणपुर डाफी से दिनांक 16.11.2024 को चोरी किये जेवरात बेचकर हमने ग्यारह लाख रुपये इक्ठ्ठा किये थे तथा चौरा माता मन्दिर के पीछे नैपुरा कलाँ डाफी से डेढ महिने पहले चोरी के बचे हुये समानो को बेचकर चालीस हजार रुपये प्राप्त किये थे नैपुरा कलाँ डाफी की चोरी का कुछ समान हम पहले बेचकर आपस मे पैसा बाँट चुके है तथा बरामद हार्डडिस्क के बारे मे पूछने पर बताया की लगभग दो माह पहले हम लोगो ने भट्ठी लोहता मे एक प्राथमिक विद्यालय से चुराई थी।
- *IIT कानपुर की एक छात्रा द्वारा कानपुर के एक एसीपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप एवं पुलिस कार्यवाही के सम्बन्ध में डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा द्वारा दी गयी बाइट।*1
- *लंका थाना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर* चोरी के 11 लाख 40 हजार रूपये व आभूषण,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान बरामद *पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की* वाराणसी।लंका थाना पुलिस टीम द्वारा सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से नकबजनी करने वाले तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में शाहिद अंसारी पुत्र नुरूद्दीन अंसारी नि0 कन्हई सराय थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष 2. अजय गुप्ता पुत्र स्व0 रामबली गुप्ता निवासी सालारपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष 3. शत्रुध्न कुमार पुत्र स्व0 बांकेलाल निवासी जलालीपट्टी थाना मडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब-40 वर्ष शामिल हैं। पुलिस के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दिनांक 17-11-2024 को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-16-11-2024 को अलका पैलेस अमरा अखरी चौराहा के पास मेरी बहन का तिलक व अंगूठी की रस्म का आयोजन रात्रि-08 से 10 बजे तक हुआ । जब प्रार्थी 11.20 बजे रात्रि को घर (नरायनपुर डाफी) पहुँचा तो देखा की बाहरी गेट का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर दरवाजा को तोड़कर उसमें रखा नगद पैसा व आभूषण किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया । जिसके संबंध में थाना लंका पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए शीघ्र अनावरण हेतु टीम घटित की गयी थी। जिसके क्रम में आज दिनांक-12-12-2024 को अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर चोरी गये रूपये व माल की बरामदगी की गयी। पुलिस द्वारा कड़ाई से अभियुक्तों से पूछताछ में बता रहे हैं कि नरायणपुर डाफी से दिनांक 16.11.2024 को चोरी किये जेवरात बेचकर हमने ग्यारह लाख रुपये इक्ठ्ठा किये थे तथा चौरा माता मन्दिर के पीछे नैपुरा कलाँ डाफी से डेढ महिने पहले चोरी के बचे हुये समानो को बेचकर चालीस हजार रुपये प्राप्त किये थे नैपुरा कलाँ डाफी की चोरी का कुछ समान हम पहले बेचकर आपस मे पैसा बाँट चुके है तथा बरामद हार्डडिस्क के बारे मे पूछने पर बताया की लगभग दो माह पहले हम लोगो ने भट्ठी लोहता मे एक प्राथमिक विद्यालय से चुराई थी।1
- #HC_कोर्ट_के_जज का कहना है कि #देश_बहुसंख्यक से चलेगा #बहुआयामी_दल_पूछता_है क्या #देश_संविधान से नहीं चलेगा?1
- बनारस कार्यक्रम राधे कृष्ण झाँकी kaho to jaan de du1
- देवकी, नदंन, का, भजन, बनारस, की, धरती, पर,1
- काशी यात्रा1
- बनारस के पान🔥🤣 |Neelkamal Singh|Anupama Yadav|1
- वाराणासी का सबसे प्रसिद्ध घाट अस्सी घाट बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से सटा हुआ1