*ऑल इण्डिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड में प्रदेश संगठन सचिव पद पर की गयी नियुक्ति!* ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीस अहमद कुरैशी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार मोईनुद्दीन नारू,राष्ट्रीय विधि सलाहकार अकबर अली,राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल रईस प्रदेश अध्यक्ष ज़फ़र मिर्ज़ा एवं प्रदेश महासिचव ऐडवोकेट मुजाहिद अख़्तर की सहमति से मिर्ज़ा आफताब बेग (हिंदुस्तानी) वल्द मिर्ज़ा जंगयार बेग को प्रदेश संगठन सचिव राजस्थान पद पर नियुक्त किया जाता है! ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड नामूसे रिसालत पर पहरा देने के साथ-साथ देश समाज और कोम की अनेकों प्रकार से लगातार सेवाएं कर रहा है यह सरकार द्वारा रजिस्टेड बोर्ड है।बोर्ड के अनेको उद्देश्य हैं।जगह जगह बोर्ड की शाखाएं खोलने और सदस्य नियुक्त करना का भी बोर्ड का एक मुख्य उद्देश्य है इसी मुख्य उद्देश्यों के तहत आपकी दिली ख्वाहिशों का सम्मान करते हुए आपको इस बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है उम्मीद है कि आप अपना तन मन धन और अपना वक्त लगाकर इस्लामी शरीयत व भारतीय संविधान के अनुसार ही बोर्ड के उद्देश्यों के लिए काम करते हुए बोर्ड को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएंगे यदि आपके खिलाफ किसी प्रकार की जन विरोधी या गैरकानूनी गतिविधियां पाई जाती है तो आपकी सदस्यता व पद स्वतः ही निरस्त मानी जावेगी। नोटः- सभी विवादों का न्याय क्षेत्र जिला जयपुर मुख्यालय ही होगा। *उम्मीद और विश्वास के साथ आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद* *ऐडवोकेट रहीस अहमद कुरैशी* (समाज सेवी) *राष्ट्रीय अध्यक्ष* *AIM वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड*
*ऑल इण्डिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड में प्रदेश संगठन सचिव पद पर की गयी नियुक्ति!* ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीस अहमद कुरैशी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार मोईनुद्दीन नारू,राष्ट्रीय विधि सलाहकार अकबर अली,राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल रईस प्रदेश अध्यक्ष ज़फ़र मिर्ज़ा एवं प्रदेश महासिचव ऐडवोकेट मुजाहिद अख़्तर की सहमति से मिर्ज़ा आफताब बेग (हिंदुस्तानी) वल्द मिर्ज़ा जंगयार बेग को प्रदेश संगठन सचिव राजस्थान पद पर नियुक्त किया जाता है! ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड नामूसे रिसालत पर पहरा देने के साथ-साथ देश समाज और कोम की अनेकों प्रकार से लगातार सेवाएं कर रहा है यह सरकार द्वारा रजिस्टेड बोर्ड है।बोर्ड के अनेको उद्देश्य हैं।जगह जगह बोर्ड की शाखाएं खोलने और सदस्य
नियुक्त करना का भी बोर्ड का एक मुख्य उद्देश्य है इसी मुख्य उद्देश्यों के तहत आपकी दिली ख्वाहिशों का सम्मान करते हुए आपको इस बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है उम्मीद है कि आप अपना तन मन धन और अपना वक्त लगाकर इस्लामी शरीयत व भारतीय संविधान के अनुसार ही बोर्ड के उद्देश्यों के लिए काम करते हुए बोर्ड को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएंगे यदि आपके खिलाफ किसी प्रकार की जन विरोधी या गैरकानूनी गतिविधियां पाई जाती है तो आपकी सदस्यता व पद स्वतः ही निरस्त मानी जावेगी। नोटः- सभी विवादों का न्याय क्षेत्र जिला जयपुर मुख्यालय ही होगा। *उम्मीद और विश्वास के साथ आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद* *ऐडवोकेट रहीस अहमद कुरैशी* (समाज सेवी) *राष्ट्रीय अध्यक्ष* *AIM वक्फ संपत्ति संरक्षण बोर्ड*
- Md atikurrhmanKishanpur, Supaul🤝on 13 August
- भागवत बोले विकास ऐसा हो जो समाज को बांटे नहीं, हमारे युवा ही Gen-g बोले मोदी, बांग्लादेश के मुद्दे पर साधु संतों का प्रदर्शन, बघेल ने धीरेन्द्र शास्त्री को बताया बीजेपी एजेंट, योगी बोले आज औरंगज़ेब की कौम में उसका नाम लेने वाला नहीं और राहुल गांधी ने किया मनमोहन सिंह को नमन.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर.....1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- https://youtu.be/UjZ_DHrrWWk?si=KVDl-aDLPG7_8lad *जिला संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट* 💥 देश की धड़कन न्यूज नेटवर्क दिखाए जो केवल *सच*💥 *www.deshkidhadkannews.com* *खबर पसंद आए तो , लाइक और कमेंट कर शेयर करे , ताकि हम आपके लिए ओर रोचक और अच्छी खबरें आप तक पहुंचाए। अधिक जानकारी एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें भगवान सिंह चौहान 98263930141
- भीमपुर जनपद की बदहाल सड़क बनी ग्रामीणों की सबसे बड़ी पीड़ा, दामजीपुरा जोगली प्रधानमंत्री सड़क गड्ढों में तब्दील खुर्दा–पलंगा–चिमईपुर के ग्रामीण बेहाल, 10–12 किलोमीटर का सफर तय करने में लग रहे घंटे बीमारी, पढ़ाई और रोज़मर्रा की ज़रूरतें बनी चुनौती, ग्रामीणों ने की प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की तत्काल मांग भीमपुर/मनीष राठौर भीमपुर जनपद अंतर्गत दामजीपुरा से जोगली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि पूरा मार्ग अब सड़क नहीं बल्कि गड्ढों का मैदान नजर आता है। हालात ऐसे हैं कि यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। इस जर्जर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से खुर्दा, पालंगा और चिमईपुर गांवों के सैकड़ों ग्रामीण रोज़ाना दामजीपुरा आते-जाते हैं। लेकिन सड़क की बदहाली के कारण सामान्य सफर में 1 घंटे तक का समय लग रहा है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। खुर्दा ग्राम निवासी प्रकाश इरपाचे ने आक्रोश जताते हुए कहा कि “आजादी को 78 साल हो गए, लेकिन आज भी हम मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री सड़क की हालत इतनी खराब है कि अगर कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल पहुंचाने में ही एक घंटे से ज्यादा लग जाता है।” वहीं ग्रामीण महिला काजल मोरसे ने बताया कि “मिडिल और हाई स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के लिए दामजीपुरा जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री टूटी सड़क और गड्ढों के कारण बच्चों को रोज़ भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बारिश में हालत और भी भयावह हो जाती है।” ग्रामीण सेवाराम धुर्वे ने भी सड़क की दुर्दशा पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग की लगातार अनदेखी से ग्रामीणों की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि आंख मूंदे बैठे हैं। ग्रामीणों की एक स्वर में मांग है कि दामजीपुरा–जोगली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग का कार्य तत्काल शुरू कर सड़क को चालू हालत में लाया जाए नहीं तो वे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। अब बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब जागेंगे? और कब इस बदहाल सड़क से गुजर रही ग्रामीणों की तड़प और पीड़ा का अंत होगा *इनका कहना है* अभी जेसीबी से गड्ढे भरने के लिए बोला गया है पेज से काम चलेगा नहीं इसलिए टर्मिनल पैकेज लगाकर सड़क रिन्यूअल करेंगे *साहुल पराशार सब इंजीनियर प्रधानमंत्री सड़क योजना*4
- https://youtu.be/QuqCIQ-cq3Q सनावद एनवीडीए विभाग के सामने किसानों का प्रदर्शन जमकर नारेबाजी सनावद से सुधीर बेसवार की रिपोर्ट1
- यह व्यक्ति कहीं दिखाई दे तो सम्पर्क करें4
- लड़की कहती रही " हम जय श्री राम जोर से बोल देंगे लेकिन प्लीज ये सब मत करो ", मध्यप्रदेश के इंदौर मे क्रिसमस मना रहे प्रोग्राम मे हिंदूवादी संगठन के लोगो ने जमकर तोड़फोड़ की , तोड़फोड़ से बचने के लिए प्रोग्राम आयोजन कराने वाली महिला ने भावुक होकर कहा , हम जोर से जय श्री राम बोलते है , लेकिन ये सब ना करो , ये किसी की मेहनत है , किसी की ख़ुशी है ,1
- बजरंग दल बजरंग दल के तत्व धान में शौर्य पथ संचलन सनावद में निकला गया पद संचलन गुरुकुल स्कूल से प्रारंभ होकर जवाहर मार्ग मोटका चौराहा बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर मुख्य चौराहा से घूमते हुए बजरंग दल ने अपना शौर्य पर संचालन शांतिपूर्वक सनावद के मुख्य मार्ग पर निकला सुरक्षा को देखते हुए सनावदक्ष थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने पुलिस बल तैनात किया देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट। 98263930141