Shuru
Apke Nagar Ki App…
उप जिला अधिकारी ने रैन बसेरा सहित कस्बे में प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का किया निरीक्षण मौदहानगर में जारी भीषण शीत लहर और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा अगले दो-तीन दिनों तक कॉल डिकी चेतावनी जारी की है ठंड से आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी मौदहा कर्मवीर सिंह ने देर रात कस्बे के मीरा तालाब के पास बने रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसके बाद उन्होंने थाना चौराहा, मलीकुआ चौराहा,तहसील गेट, सरकारी अस्पताल,और बड़े चौराहे पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया इस संबंध में उप जिलाधिकारी करणवीर सिंह ने आधिकारिक रूप से बताया कि शासन और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं
ISLAM
उप जिला अधिकारी ने रैन बसेरा सहित कस्बे में प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का किया निरीक्षण मौदहानगर में जारी भीषण शीत लहर और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा अगले दो-तीन दिनों तक कॉल डिकी चेतावनी जारी की है ठंड से आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी मौदहा कर्मवीर सिंह ने देर रात कस्बे के मीरा तालाब के पास बने रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसके बाद उन्होंने थाना चौराहा, मलीकुआ चौराहा,तहसील गेट, सरकारी अस्पताल,और बड़े चौराहे पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया इस संबंध में उप जिलाधिकारी करणवीर सिंह ने आधिकारिक रूप से बताया कि शासन और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- #घाटमपुर में अधिकारियों ने मेड़ पर पहुंचकर किया न्याय#पीड़ितों के चेहरों पर दिखी खुशियां1
- उत्तराखंड – अंकिता भंडारी मर्डर केस में स्थानीय लोगों ने उसी रिजॉर्ट पर प्रोटेस्ट किया, जहां अंकिता का मर्डर हुआ था। इन लोगों की 2 मांगें हैं। 1– अंकिता ने व्हाट्स एप चैट में जिस VIP का जिक्र किया, उसका नाम उजागर हो 2– जिस BJP विधायक ने रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवाकर सबूत नष्ट किए, उस पर एक्शन हो।1
- Post by Journalists2
- ब्रेकिंग फतेहपुर | संगोलीपुर मैडाइयन मोरंग खदान ‼️*अमित सिंह गौर*‼️ फतेहपुर।जनपद के संगोलीपुर मैडाइयन मोरंग खदान को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। *खदान संचालक की कथित दबंगई से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। ओवरलोड मोरंग से भरे ट्रक व ट्रैक्टर दिन-रात गांव की सड़कों से गुजर रहे हैं, जिससे धूल का गुबार छाया रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि खदान से निकलने वाले वाहनों पर पानी का नियमित छिड़काव नहीं किया जाता, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। विरोध करने पर *खदान संचालक के गुर्गे अभद्रता और मारपीट तक पर उतर आते हैं।* *ओवरलोड मोरंग वाहनों से सड़कें बर्बाद, रात में चलता है ओवरलोडिंग का खेल* ग्रामीणों का कहना है कि दिन में अंडरलोड वाहन दिखाकर नियमों का दिखावा किया जाता है, जबकि *रात के अंधेरे में ओवरलोड मोरंग वाहनों को बेखौफ निकाला जाता है। इससे सरकारी सड़कों की हालत बदतर होती जा रही है और आए दिन जाम लगने से ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया है। वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि *10 दिन में सिर्फ एक दिन पानी का छिड़काव किया जाता है।* *रावन्ने से अधिक मोरंग लोड कर सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है।* *ग्रामीणों का सड़क जाम, अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप* *खदान से निकल रहे ओवरलोड वाहनों से परेशान ग्रामीणों ने मोरंग वाहनों को रोककर हंगामा और सड़क जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। *अधिकारियों पर खनन माफिया से मिलीभगतऔर खदान संचालक को सफेदपोश नेताओं का संरक्षण होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगे, रास्ते में नियमित पानी का छिड़काव कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। अब सवाल यह है कि आखिर कब नींद से जागेंगे जिम्मेदार अधिकारी और कब होगी ठोस कार्रवाई?1
- संजय सोनी द्वारा अनुभव से लिखा गया यह विचार जब बिना किसी औपचारिक अध्ययन के विज्ञान और शास्त्र—दोनों की कसौटी पर खरा उतरता है, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि— यह निष्कर्ष ब्रह्म के नियमानुसार परफेक्ट संतुलन से निकला परिणाम है। क्रिया, प्रतिक्रिया और परिणाम का यह सत्य प्रकृति में हर क्षण घट रहा है— और यही सत्य इस वीडियो में प्रस्तुत है। यदि यह विचार हृदय को स्पर्श करे, तो इसे केवल ज्ञान न मानें— इसे शिव महाकाल की कृपा से प्राप्त प्रसाद समझें। पूरा विचार प्रमाण सहित इस वीडियो में देखें और साझा करें। — गति-प्रवाह सिद्धांत | संजय सोनी1
- बीजेपी कार्यकर्ता को नगर रामादेवी चौकी प्रभारी द्वारा पीटने का गम्भीर आरोप सैकड़ों संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जाम कर किया प्रदर्शन1
- उप जिला अधिकारी ने रैन बसेरा सहित कस्बे में प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का किया निरीक्षण मौदहानगर में जारी भीषण शीत लहर और घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा अगले दो-तीन दिनों तक कॉल डिकी चेतावनी जारी की है ठंड से आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी मौदहा कर्मवीर सिंह ने देर रात कस्बे के मीरा तालाब के पास बने रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसके बाद उन्होंने थाना चौराहा, मलीकुआ चौराहा,तहसील गेट, सरकारी अस्पताल,और बड़े चौराहे पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया इस संबंध में उप जिलाधिकारी करणवीर सिंह ने आधिकारिक रूप से बताया कि शासन और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं1
- Mahoba ke pahle Charkhari gaon ka Ek Taal bahut Achcha Prachin bahut Sundar Namia2
- कानपुर ब्रेकिंग 👉थाना किदवई नगर चौकी साकेत नगर गौशाला चौराहा हमीरपुर रोड पर खुलेआम बेचा जा रहा मादक पदार्थ..? 👉सूत्रों से जानकारी है कि चौकी की सेटिंग खुलेआम बेचा जा रहा है मादक पदार्थ जिसके कारण नाबालिक बच्चे हो रहे नशे के आदि...? 👉 वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से रोड पर खड़े होकर बेचा जा रहा है मादक पदार्थ..? 👉पूरा मामला थाना किदवई नगर चौकी साकेत नगर अंतर्गत का बताया जा रहा है..?1