बिना पंजीकरण संचालित वरदान हॉस्पिटल पर कार्रवाई की तैयारी, थाना प्रभारी ने मांगा नामजद विवरण शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 भदोही। जनपद भदोही के सुरियावां क्षेत्र में बिना विधिवत पंजीकरण संचालित पाए गए वरदान हॉस्पिटल के मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) भदोही द्वारा थाना सुरियावां को पत्र भेजकर प्राथमिकी दर्ज करने की संस्तुति की गई है। सीएमओ के पत्रांक संख्या मु०चि०अ०/झोलाछाप/कार्यवाही/2025-26/8278 दिनांक 21 जनवरी 2026 में उल्लेख किया गया है कि उक्त अस्पताल बिना आवश्यक चिकित्सालय पंजीकरण के संचालित पाया गया। पत्र में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट, 1956 की धारा 15(2) एवं 15(3) तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 210, 211 एवं 318 के अंतर्गत कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुरियावां मनीष द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त पत्र के आधार पर आवश्यक विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तहरीर में अस्पताल संचालक तथा संबंधित चिकित्सक/अधिकारी का नाम स्पष्ट रूप से अंकित कर उपलब्ध कराया जाए, ताकि नामजद आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। उधर, क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों व क्लीनिकों को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आती रही हैं। पंजीकरण, मानक सुविधाओं और योग्य चिकित्सकों की उपलब्धता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि नामजद तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस किस स्तर तक कार्रवाई करती
बिना पंजीकरण संचालित वरदान हॉस्पिटल पर कार्रवाई की तैयारी, थाना प्रभारी ने मांगा नामजद विवरण शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 भदोही। जनपद भदोही के सुरियावां क्षेत्र में बिना विधिवत पंजीकरण संचालित पाए गए वरदान हॉस्पिटल के मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) भदोही द्वारा थाना सुरियावां को पत्र भेजकर प्राथमिकी दर्ज करने की संस्तुति की गई है। सीएमओ के पत्रांक संख्या मु०चि०अ०/झोलाछाप/कार्यवाही/2025-26/8278 दिनांक 21 जनवरी 2026 में उल्लेख किया गया है कि उक्त अस्पताल बिना आवश्यक
चिकित्सालय पंजीकरण के संचालित पाया गया। पत्र में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट, 1956 की धारा 15(2) एवं 15(3) तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 210, 211 एवं 318 के अंतर्गत कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुरियावां मनीष द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त पत्र के आधार पर आवश्यक विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तहरीर में अस्पताल संचालक तथा संबंधित चिकित्सक/अधिकारी
का नाम स्पष्ट रूप से अंकित कर उपलब्ध कराया जाए, ताकि नामजद आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। उधर, क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों व क्लीनिकों को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आती रही हैं। पंजीकरण, मानक सुविधाओं और योग्य चिकित्सकों की उपलब्धता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि नामजद तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस किस स्तर तक कार्रवाई करती
- बिना पंजीकरण संचालित वरदान हॉस्पिटल पर कार्रवाई की तैयारी, थाना प्रभारी ने मांगा नामजद विवरण शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 भदोही। जनपद भदोही के सुरियावां क्षेत्र में बिना विधिवत पंजीकरण संचालित पाए गए वरदान हॉस्पिटल के मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) भदोही द्वारा थाना सुरियावां को पत्र भेजकर प्राथमिकी दर्ज करने की संस्तुति की गई है। सीएमओ के पत्रांक संख्या मु०चि०अ०/झोलाछाप/कार्यवाही/2025-26/8278 दिनांक 21 जनवरी 2026 में उल्लेख किया गया है कि उक्त अस्पताल बिना आवश्यक चिकित्सालय पंजीकरण के संचालित पाया गया। पत्र में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट, 1956 की धारा 15(2) एवं 15(3) तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 210, 211 एवं 318 के अंतर्गत कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुरियावां मनीष द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त पत्र के आधार पर आवश्यक विधिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तहरीर में अस्पताल संचालक तथा संबंधित चिकित्सक/अधिकारी का नाम स्पष्ट रूप से अंकित कर उपलब्ध कराया जाए, ताकि नामजद आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। उधर, क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों व क्लीनिकों को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आती रही हैं। पंजीकरण, मानक सुविधाओं और योग्य चिकित्सकों की उपलब्धता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि नामजद तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस किस स्तर तक कार्रवाई करती3
- जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में विकास कार्यों का किया निरीक्षण1
- कानपुर से सामने आए इस सनसनीखेज मामले ने सभी को चौंका दिया है। पत्नी के कमरे से आ रही आवाज़ों ने पति को शक में डाल दिया। जैसे ही दरवाज़ा खुला, पूरा मामला पलट गया। पुलिस जांच में सामने आए ऐसे तथ्य, जो होश उड़ा देंगे। देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए आखिर पत्नी के कमरे में क्या हो रहा था? 📍 स्थान: कानपुर 🚔 Police Investigation 📰 Ground Report वीडियो को Like, Share और Subscribe ज़रूर करें ताकि हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे।#KanpurCase #PoliceInvestigation #CrimeNews #BreakingNews #UPNews #HindiNews #CrimeReport #ViralNews #LatestNews1
- वाराणसी | गोमती ज़ोन मिर्जामुराद में पॉक्सो केस का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में गोमती ज़ोन पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 21 जनवरी 2026 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेनीपुर नहर मार्ग के पास से अभियुक्त को दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सदानन्द (23 वर्ष) पुत्र त्रिभुवन प्रसाद, निवासी ग्राम फरीदपुर, थाना रोहनिया के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मिर्जामुराद में मुकदमा संख्या 21/2026 दर्ज है, जिसमें धारा 376 भादवि, 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पारिवारिक परिचय से शुरू हुआ मामला पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि अभियुक्त का उसके घर के पास ननिहाल होने के कारण पारिवारिक आना-जाना था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। आरोप है कि अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक शारीरिक संबंध बनाए। पंचायत में तय हुई शादी, फिर दहेज की मांग मामले में बताया गया कि पंचायत के माध्यम से दोनों की शादी की तारीख भी तय की गई थी। बाद में अभियुक्त के पिता और मामा द्वारा ₹5 लाख नकद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग रखी गई। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाह से इनकार कर दिया गया। अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच जारी पुलिस का कहना है कि इस मामले में संलिप्त अन्य रिश्तेदारों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर उनके विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएगी1
- जिम ट्रेनर बने ‘एजेंट’—युवतियों को टारगेट करने का आरोप! मीरजापुर : थाना कोतवाली देहात में दर्ज धर्मांतरण से जुड़े दो मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के मुताबिक, दो अलग-अलग पीड़िताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप है कि कुछ युवक पहले दोस्ती करते, फिर बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी, थाना कटरा, कोतवाली शहर और कोतवाली देहात समेत चार टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और मोबाइल व डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण किया। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित गैंग था, जो जिम के जरिए युवतियों को संपर्क में लेकर, फोटो-वीडियो, सोशल मीडिया और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से दबाव बनाता था। 22 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य वांछित आरोपी फरीद खड़ंजाफाल क्षेत्र में छिपा है। दबिश के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में फरीद के बाएं पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, साक्ष्य सुरक्षित करने के लिए K,G,N समेत कुल चार जिम सील किए गए हैं। अब तक छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है और मामले की विवेचना जारी है। वहीं, सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है।”1
- > *जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा थाना को0देहात पर पंजीकृत अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी* *आज दिनांकः22.01.2026 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मु0अ0सं0-33/2026 धारा-74, 308(5), 352, 351(2) बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम में वांछित मुख्य अभियुक्त फरीद की गिरफ्तारी कर घटना के अनावरण में महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी ।* *अभियोग/घटना का संक्षिप्त विवरण —* थाना को0देहात पर दो अलग-अलग पीड़िताओं के द्वारा 02 अगल-अलग तहरीर दी गयी थी जिसमें कि गंभीर आरोप के साथ-साथ यह भी अंकित कराया गया था कि ये लड़के इन पीडिताओं के साथ पहले दोस्ती कर, फिर इन्हे बरगला कर धर्म परिवर्तन कराने का कार्य कर रहे है । प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल मु0अ0सं0-32/2026 धारा-74, 308(2), 352, 351(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व मु0अ0सं0-33/2026 धारा-74, 308(5), 352, 351(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु “सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा एसओजी, थाना को0कटरा, को0शहर व को0देहात सहित 04 पुलिस टीमों का गठन कर पूरे घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया । विवेचना के क्रम में दिनांकः20.01.2026 को घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1.मोहम्मद शेख अली आलम पुत्र मुमताज आलम निवासी नटवां मिल्लत नगर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर व 2.फैजल खान पुत्र अनवार अहमद खान निवासी गोसाई तालाब नियर मस्जिद थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा इनसे प्राप्त मोबाइल एवं अन्य डिजिटल एविडेंस एवं साक्ष्य संकलन करते हुए 02 अन्य अभियुक्तों जहीर पुत्र इसरार अहमद निवासी 39वीं वाहिनी पीएसी रोड़ रैबना थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व शादाब पुत्र तौहीद आलम निवासी 3बी प्रतापपुर कमैछा थाना चाँदा जनपद सुल्तानपुर(हालपता-साईं गार्डेन हयातनगर) को गिरफ्तार किया जा चुका है । विवेचना के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त जहीर केजीएन-01 जिम का मालिक है इसके अलावा केजीएन-02, केजीएन-03 व आयरन फायर से भी अभियुक्त लगातार जुडे रहे है । पीडिताएं पहले केजीएन जिम में जाया करती थी । घटना की संवेदनशीलता तथा साक्ष्य संकलन के आधार पर इन सभी जिमों को पुलिस द्वारा सील करा दिया गया है जिससे साक्ष्यों को सुरक्षित किया जा सकें । आज दिनांकः22.01.2026 को थाना को0देहात व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त फरीद को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया । यह घटना तब हुई जब मुख्य वांछित अभियुक्त के खड़ंजाफाल अन्तर्गत छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर पुलिस टीमों द्वारा मौके पर दबिश दी गयी तो गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें धर्मांतरण में मुख्य वांछित अभियुक्त फरीद अहमद पुत्र अशरफ अली निवासी पक्की सराय घंटाघर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर के बाएं पैर में गोली लगी है । पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है, मौके से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया । घायल अभियुक्त फरीद से पूछताछ एवं अन्य साक्ष्य संकलन के दौरान अभियोग में वांछित एक अन्य अभियुक्त इरशाद खां पुत्र शेराज खां निवासी बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर को भी थाना को0देहात पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है एवं इन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । *अब तक गिरफ्तार अभियुक्तगण —* 1. मोहम्मद शेख अली आलम पुत्र मुमताज आलम निवासी नटवां मिल्लत नगर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-31वर्ष। 2. फैजल खान पुत्र अनवार अहमद खान निवासी गोसाई तालाब नियर मस्जिद थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-34 वर्ष। 3. जहीर पुत्र इसरार अहमद निवासी 39वीं वाहिनी पीएसी रोड़ रैबना थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष। 4. शादाब पुत्र तौहीद आलम निवासी 3बी प्रतापपुर कमैछा थाना चाँदा जनपद सुल्तानपुर(हालपता-साईं गार्डेन हयातनगर ), उम्र करीब-36 वर्ष। 5. फरीद अहमद पुत्र अशरफ अली निवासी पक्की सराय घंटाघर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष `(पुलिस मुठभेड़)` 6. इरशाद खां पुत्र शेराज खां निवासी बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर, उम्र करीब-40 वर्ष। *बरामदगी का विवरण —* घटना में प्रयुक्त 06 मोबाइल फोन 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर(मुठभेड़ की घटना से सम्बन्धित) *पूछताछ का विवरण —* पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम के द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी , साथ ही साथ इन अभियुक्तों से प्राप्त मोबाइल फोन एवं मोबाइल फोन में मौजूद इलेक्ट्रानिक डेटा का गहन विश्लेषण किया गया एवं उसके आधार पर इनसे अलग-अलग पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इन अभियुक्तों का एक गैंग है और इनके द्वारा जिम का संचालन करते हुए अपने कुछ चुनिन्दा जिम ट्रेनर के माध्यम से ये लोग इस आपराधिक कृत्य को कारित कर रहे है । यह भी ज्ञात हुआ कि इनके सदस्यों के द्वारा भोली-भाली महिलाओं एवं युवतियों को जिम में ट्रेनिंग के बहाने एवं उनको आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरीके से सम्पर्क में रहते थे । पहले ये जिम में ट्रेनर के माध्यम से विशेष ट्रेनिंग के बारें में बताते थे एवं पुनः उनके फोटो या उनसे अपनी नजदीकीयां बनाकर सेल्फी लेकर उनसे संपर्क बना लेते थे एवं मोबाइल में एप के जरिए अथवा एआई फोटो बनाकर भी उनसे बाहर मिलने का दबाव बनाते थे । पूछताछ के दौरान ये भी ज्ञात हुआ कि ये लोग इसी रणनीति के तहत उन्हे बहला-फुसला कर बरगला कर उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते थे एवं धर्म परिवर्तन कराते थे । इनके द्वारा पीड़िता से रुपया लेने की बात ज्ञात हुई है इनके द्वारा यह भी बताया गया कि इनके द्वारा यह रुपया अधिकतर नगद/कैश लिया जाता था एवं उसका आपस में बटवारा भी अधिकतर नगद ही किया जाता था । पूछताछ के दौरान अभियुक्तों से प्राप्त आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं इनके अकाउंट नम्बर की गहन छानबीन पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है । पूछताछ के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि जिम के संचालकों का जो गिरोह है उसमें इमरान, जहीर, अलीशेख, फरीद व इरशाद की मुख्य भूमिका है । *कार्य करने का तरीका —* गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इन अभियुक्तों के द्वारा अपना एक लोकल नेटवर्क बनाया गया है जिसमें की ये सभी लोग आपस में बात करके इन गतिविधियों को अंजाम देते थे । इनके द्वारा मोबाइल फोन पर सामान्य कॉल न करके अधिकांशतया व्हाट्सएप कॉल अथवा सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों का इस्तेमाल कर आपस में संपर्क में रहते थे जिससे कि कभी पकड़े जाने पर इनका विवरण उपलब्ध न हो सकें । एक नियमित अंतराल पर यह सभी लोग आपस में अलग-अलग स्थानों पर बैठकर कार्य करते थे और अपने मोबाइल में लिए हुए फोटो/वीडियो दूसरे लोगों को भी शेयर करते थे । *जनपद मीरजापुर पुलिस के द्वारा उपरोक्त अभियोगों की विवेचना गहनता से की जा रही है । अब तक की गिरफ्तारी से मिले इनपुट के आधार पर 02 टीमें अलग-अलग स्थानों पर कार्य कर रहीं हैं । घटना में संलिप्त पाए जाने पर अभियुक्तों के विरूद्ध कठोरत विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी ।* *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —* निरीक्षक राजीव सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी/सर्विलांस मय पुलिस टीम । निरीक्षक अमित मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक को0देहात मय पुलिस टीम । उप-निरीक्षक दयाशंकर ओझा, थानाध्यक्ष को0शहर मय पुलिस टीम । उप-निरीक्षक बैद्यनाथ सिंह, थानाध्यक्ष को0कटरा मय पुलिस टीम । *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उपरोक्त प्रकरण में सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 25,000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी ।*4
- प्रयागराज माघ मेला 2026 बसंत पंचमी स्नान पर्व पर स्नार्थियों का उमड़ा आस्था का जन सैलाब दोपहर 2 बजे तक करीब 2 करोड़ 90 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी माघ मेला प्रयागराज-2026 के अंतर्गत बसंत पंचमी के पावन स्नान पर्व पर संगम समेत सभी प्रमुख स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। तड़के सुबह से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और संगम तट पर आस्था का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्नानार्थियों की लंबी कतारें घाटों तक दिखाई दीं। भारी भीड़ को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा। मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई। पुलिस बल के साथ-साथ यूपी एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई थी, जिससे स्नान पर्व को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और घाटों पर निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। घाटों पर स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता और आपात व्यवस्थाएं दुरुस्त रहीं। प्रशासन के अनुसार बसंत पंचमी के पावन स्नान पर्व पर दोपहर 2 बजे तक लगभग 2 करोड़ 90 लाख श्रद्धालुओं ने संगम और अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने सुचारु व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन की सराहना की। शासन-प्रशासन का कहना है कि शेष समय में भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी, ताकि माघ मेला-2026 का यह प्रमुख स्नान पर्व पूर्णतः सकुशल संपन्न हो सके।3
- *लखनऊ* एक तरफ माघ मेला प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को 2 नोटिस भेज चुका है, जिसे लेकर लगातार चर्चा जारी है. वहीं दूसरी तरफ आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ‘शंकराचार्य के चरणों में मेरा प्रणाम, वो अपना विरोध समाप्त कर स्नान करें’।1