नगर पालिका में आवारा मवेशियों को बंद करने से मचा हड़कम बारां जिले के अंता मे आवारा मवेशियों से परेशान आक्रोशित किसानों द्वारा आस पास के क्षेत्रों से इक्कठे किए गए आवारा मवेशियों को नगर पालिका कार्यालय परिसर में बंद कर देने से हड़कम मच गया बाद में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा आवारा मवेशियों को परिसर से बाहर निकाला गया । किसानों का आरोप हे कि नगर पालिका द्वारा बरडिया में नंदी गो शाला का निर्माण कराए जाने के बाउजूद आवारा सांडो को खुला छोड़ रखा हे वहीं इन्हें गोशाला में नहीं ले जाया जा रहा हे जिसके कारण आवारा मवेशी रात दिन फसलों को चौपट कर रहे हे वही सड़को पर आपस में लड़ाई झगड़ा करने से आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हे । बता दे कि कस्बे में घूमते आवारा सांडो की चपेट में आने से अब तक कई लोग घायल हो चुके हे इसके बाउजूद नगर पालिका द्वारा इस गंभीर समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा हे ।
नगर पालिका में आवारा मवेशियों को बंद करने से मचा हड़कम बारां जिले के अंता मे आवारा मवेशियों से परेशान आक्रोशित किसानों द्वारा आस पास के क्षेत्रों से इक्कठे किए गए आवारा मवेशियों को नगर पालिका कार्यालय परिसर में बंद कर देने से हड़कम मच गया बाद में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा आवारा मवेशियों को परिसर से बाहर निकाला गया । किसानों का आरोप हे कि नगर पालिका द्वारा बरडिया में नंदी गो शाला का निर्माण कराए जाने के बाउजूद आवारा सांडो को खुला छोड़ रखा हे वहीं इन्हें गोशाला में नहीं ले जाया जा रहा हे जिसके कारण आवारा मवेशी रात दिन फसलों को चौपट कर रहे हे वही सड़को पर आपस में लड़ाई झगड़ा करने से आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हे । बता दे कि कस्बे में घूमते आवारा सांडो की चपेट में आने से अब तक कई लोग घायल हो चुके हे इसके बाउजूद नगर पालिका द्वारा इस गंभीर समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा हे ।
- नगर पालिका में आवारा मवेशियों को बंद करने से मचा हड़कम बारां जिले के अंता मे आवारा मवेशियों से परेशान आक्रोशित किसानों द्वारा आस पास के क्षेत्रों से इक्कठे किए गए आवारा मवेशियों को नगर पालिका कार्यालय परिसर में बंद कर देने से हड़कम मच गया बाद में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा आवारा मवेशियों को परिसर से बाहर निकाला गया । किसानों का आरोप हे कि नगर पालिका द्वारा बरडिया में नंदी गो शाला का निर्माण कराए जाने के बाउजूद आवारा सांडो को खुला छोड़ रखा हे वहीं इन्हें गोशाला में नहीं ले जाया जा रहा हे जिसके कारण आवारा मवेशी रात दिन फसलों को चौपट कर रहे हे वही सड़को पर आपस में लड़ाई झगड़ा करने से आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हे । बता दे कि कस्बे में घूमते आवारा सांडो की चपेट में आने से अब तक कई लोग घायल हो चुके हे इसके बाउजूद नगर पालिका द्वारा इस गंभीर समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा हे ।2
- 19 जनवरी को हुए विवाद में वाल्मीकि समाज का 1 युवक व बेरवा समाज के 2 लोग गंभीर घायल, अधिवक्ता पक्ष के परिजन भी चोटिल। पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप। बेरवा-वाल्मीकि समाज का प्रताप चौक पर प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने पर 26 जनवरी को धरना, 27 जनवरी से सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी। #Baran #BreakingNews #LandDispute #SCST #Protest1
- पुलिस महानिदेशक के साथ सीएलजी सदस्यों का जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन शाहाबाद। गुरुवार को शाहबाद में सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों, महिला सुरक्षा सखियों एवं पुलिस मित्रों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन अटल जन सेवा केंद्र में पुलिस उपाधीक्षक रिछ्पाल मीणा की अध्यक्षता किया गया जिसमें पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा तथा अन्य आला अधिकारियों ने कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने अपने विचार रखे सभी सीएलजी सदस्यों ने उनके विचार सुने एवं सुझाव सुने। इस दौरान थाना अधिकारी रामकेश मीणा बीट प्रभारी प्रेम स्वामी, सीएलजी सदस्य विमल श्रीवास्तव, रामचरण माली, राजेंद्र गौतम, अफसर अली, सुषमा सोनी, सरिता जंगम, भुवनेश तिवारी, इकलाख़ मंसूरी सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।4
- केशव राय पाटन क्षेत्र में कोहरा ज्यादा होने के वजह से यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है जिसमें सबसे ज्यादा रोड वाले वाहन प्रभावित हुए हैं ट्रेनों के भी स्पीड धीरे कर दी गई है ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो तेज हम के साथ चित्रण बनी हुई है दिन रात में कोहरा ज्यादा होने लगा है पत्रकार हेमंत मेरोठा दैनिक भास्कर3
- मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी के लिए पत्रकार रवि सांवरिया कि स्पेशल न्यूज़ रिपोर्ट 78910300111
- कोटा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने की मांग को लेकर जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों का संघर्ष बिना किसी नतीजे के आज भी जारी रहा। धरने का 18फरवरी 2025 से नेतृत्व कर रहे जे के सिंथेटिक फैक्ट्री की सीटू से संबंधित तीनों मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, ने धरने को 338 वे दिन संबोधित करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन भूमाफियाओं के इशारों पर काम कर रहे हैं। फैक्ट्री बन्द होने से लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला मजदूरों के पक्ष में आने बाद भी सरकार की नीयत मजदूरों को अपनी मेहनत का बकाया वेतन भुगतान करने की नीयत नहीं है बकाया वेतन नहीं मिलने से मजदूर दयनीय स्थिति में जी रहे सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन मजदूरों की मांगो लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है उल्टे प्रशासन मजदूरों के धरने को तोड़ने के लिए भूमाफियाओं के इशारों पर उग्र आंदोलन करने को उकसाने का काम कर रहा है लगातार 338दिन से हमारा अनिश्चितकालीन धरना शांति प्रिय ढंग से बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर चल रहा है निश्चित सीटू के लाल झंडे के क्रांतिकारी सिपाही जमीन अधिग्रहण करने बाद बकाया वेतन भुगतान करने में देरी का सरकार को जे के सिंथेटिक का मजदूर जवाब देने का काम करेगा सरकार को झुका कर अपना हक लेके रहेंगे कोटा के विकास में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की शर्तों को लागू करवाकर तमाम 4200मजदूरों का 28साल से बकाया वेतन 18% ब्याज जोड़कर सरकार मजदूरों को भुगतान करना पड़ेगा। मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने कहा आज गुरुवार को 339 वा दिन है लगातार धरने पर उपस्थित मजदूरों और महिलाओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है धरने के दबाव में सरकार ने पुलिस को आगे खड़ा कर दिया है। इस दौरान धरने में कामरेड अशोकसिंह, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड केदार जोशी, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड महावीर प्रसाद, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड मोहम्मद मंसूरी, कामरेड निर्मला बाई, रहीसा बानो, रेशमा देवी, कैलाशी बाई सहित सैकड़ों जे के मजदूर परिवारों की महिलाएं और सीटू के सदस्य बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के सामने लगातार धरने में डटे हुए हैं। लगाकर मजदूरों के पक्ष में आमजन और जनसंगठनों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है । मजदूर नेताओं ने सरकार की आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 फरवरी को राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन करने का आव्हान किया ज्यादा से ज्यादा संख्या में 12 फरवरी 2026को कोटा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर अपने हक अधिकारो की लड़ाई में शामिल होने की आमजनता से अपील की।4
- Post by Kalim khan1
- भू-माफियाओं के मुंह पर न्यायालय का करारा तमाचा सीमा जैन बनी रहेंगी प्रशासक, हाईकोर्ट की बड़ी राहत छीपाबड़ौद | ग्राम पंचायत प्रशासक को लेकर चल रही खींचतान पर माननीय उच्च न्यायालय ने विराम लगा दिया है। न्यायालय ने 17 दिसंबर 2025 को जारी पंचायत राज विभाग के आदेश पर रोक लगाते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद सीमा जैन एक बार फिर ग्राम पंचायत प्रशासक पद पर काबिज होती नजर आएंगी। बीते कई दिनों से प्रशासक पद को लेकर विवाद गहराता जा रहा था, जिसे लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी चर्चाएं तेज थीं। न्यायालय के फैसले को भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी इस आदेश को न्याय की जीत बताया है।1