Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shuru User, satendra kevat
More news from Etawah and nearby areas
- Post by Shuru User, satendra kevat1
- इटावा व्यूरो रिपोर्ट विज्ञापन प्रसारित अरूण उर्फ अन्नू गुप्ता जिला अध्यक्ष इटावा की ओर से नव वर्ष मकर संक्रांति बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं1
- यहां भुवन भास्कर के प्राकट्य से पूर्व दिन रात की संधि के ऊषाकाल से पूर्व ब्रह्म काल में चहुंओर सीताराम राधेश्याम के नाम से गुंजायमान होकर सर्वत्र परमपिता की सत्ता का उद्घोष जन जन करता हैं। आयो चलें प्रभात फेरी में......... आप भी अपने गांव कस्बा और शहर में प्रारंभ करिए और स्वस्थ तन,मन के वातावरण के सृजन में सहभागी बनिए । #जयशंकरकी #जय_कालिका_माता #माघ_मास_प्रभातफेरी_ऊसराहार1
- जसवंतनगर में बसंत महोत्सव शुरू, कलश यात्रा में उमड़ी भीड़: बाबा खटखटा आश्रम परिसर में 10 दिवसीय आयोजन का शुभारंभ जसवंतनगर स्थित बाबा खटखटा आश्रम परिसर में बुधवार को बसंत महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण किया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा बाबा खटखटा आश्रम परिसर से शुरू होकर होमगंज, बड़ा चौराहा, सदर बाजार, पंसारी बाजार, कैला गमा देवी मंदिर, लोहा मंडी, जैन बाजार, कटरा बिल्लोचियान होते हुए बिलैया मठ पहुंची। इसके बाद फक्कड़पुरा, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकीदास से होते हुए यह पुनः आश्रम परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान श्री माधव कुंज वृंदावन से पधारे कथा व्यास कोकिल पुष्प महाराज रथ पर सवार थीं। उनके साथ कलश धारण किए महिलाओं की चार कतारें चल रही थीं। इस वर्ष कलशधारी महिलाओं की संख्या काफी अधिक रही, जिससे नगर में भक्तिपूर्ण माहौल बन गया। आश्रम के महंत मोहन गिरि महाराज ने बताया कि बसंत महोत्सव 10 दिवसीय होगा। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक यज्ञशाला में आहुतियां दी जाएंगी। 15 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा, जिसके बाद भजन-कीर्तन किए जाएंगे। महोत्सव का समापन 23 जनवरी को साधु भोज और प्रसाद वितरण के साथ होगा। महंत ने यह भी बताया कि संत बाबा खटखटा की कुटिया पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। बाबा खटखटा के भक्त और अनुयायी यहां आकर उनकी मूर्ति के समक्ष नतमस्तक होकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।1
- बात थोड़ी कड़वी है लेकिन सच लड़कियों को हमेशा अपने ऊपर घमंड रहता है कि मुझ पर बहुत सारे लड़के मरते हैं1
- *थाना कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत लेडीज मार्केट में किराये के मकान में रहने वाले एक युवक का शव मिलने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाईट-*1
- बिग ब्रेकिंग, औरैया धारदार हथियार से गला काटकर सर्राफा कारीगर की नृशंस हत्या, कलकत्ता बंगाल का रहने वाला था मृतक, पिछले 5 सालों से औरैया रहता था, बंद कमरे में मिली मृतक की खून से लथपथ लाश, शहर के बीचों बीच लेडिज मार्केट में हत्या के बाद शहर में फैली सनसनी मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी व भारी फोर्स समेत फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, बड़ी संख्या में व्यापारी नेता भी घटना स्थल पर पहुंचे, लेडिज मार्केट में सदर बाजार तिराहे के पास का मामला3
- इकदिल.. *थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के किनारे एक होटल पर किशोर को बंधक बनाकर कुकर्म का आरोप* *किशोर ने वीडियो में बताया कि होटल के दो लोगों ने उसे बंधक बनाया और उसके साथ कुकर्म किया, जिसका वीडियो वायरल है* *सोमवार को ज़ब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो होटल पहुंचकर जानकारी की* *घटना का दूसरा वीडियो सामने आया जिसमें कुकर्म के शक में कुछ लोग होटल स्टाफ के दो लोगों को लात घूंसो से मारपीट कर रहे हैं* *वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंची* *वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि किशोर द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा परिजनों ने भी कोई तहरीर नहीं दी है* *_बड़ा सवाल_*🔴 *ज़ब मामला सही था तो परिजनों ने तहरीर क्यों नहीं दी, अगर घटना गलत थी तो होटल स्टाफ के साथ गाली गलौज के साथ लात घूंसो से मारपीट क्यों की गई, जाँच का विषय1