गायत्री शिशु विद्या मंदिर में देशभक्ति के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस संडीला, हरदोई। चक्कर रोड बाईपास स्थित गायत्री शिशु विद्या मंदिर (H.S. School) में 26 जनवरी का पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों और गुब्बारों से सजाया गया, जो उत्सव की शोभा बढ़ा रहे थे। मुख्य कार्यक्रम- समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तिरंगा फहराने के बाद सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक गणों ने गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रमुख अंश:- सजावट: विद्यालय के मुख्य द्वार को तिरंगे के रंग के गुब्बारों (केसरिया, सफेद और हरे) से भव्य रूप से सजाया गया था। उद्बोधन: शिक्षकों ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए संविधान के सम्मान की सीख दी। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिठाई वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और समस्त स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश प्रेम का संकल्प लिया।
गायत्री शिशु विद्या मंदिर में देशभक्ति के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस संडीला, हरदोई। चक्कर रोड बाईपास स्थित गायत्री शिशु विद्या मंदिर (H.S. School) में 26 जनवरी का पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों और गुब्बारों से सजाया गया, जो उत्सव की शोभा बढ़ा रहे थे। मुख्य कार्यक्रम- समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तिरंगा फहराने के बाद सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक गणों ने गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रमुख अंश:- सजावट: विद्यालय के मुख्य द्वार को तिरंगे के रंग के गुब्बारों (केसरिया, सफेद और हरे) से भव्य रूप से सजाया गया था। उद्बोधन: शिक्षकों ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए संविधान के सम्मान की सीख दी। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिठाई वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और समस्त स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश प्रेम का संकल्प लिया।
- Post by Yash Kumar vimal1
- Jay hind jay bharat l Bharat mata ki jay #indianarmy #soldier #border21
- युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने भव्य तिरंगा यात्रा शोभा यात्रा निकाली1
- Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ के KGMU में बनी मजारों को जारी नोटिस पर KGMU के प्रवक्ता डॉक्टर के.के सिंह ने जारी किया बयान!!1
- बिलग्राम ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुजरई में उच्च प्राथमिक विद्यालय में 77 व गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया है जिसमें काफी संख्या में मौजूद बच्चे तथा अध्यापक गढ़ रहे हैं और अध्यापक जगमोहन ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के विषय में बताया है।6
- न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ के साथ मनाया।2
- सण्डीला में उ०रे० के TRD में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस सण्डीला, हरदोई। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज संडीला स्थित रेलवे के टीआरडी विभाग में गौरवपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के साथ संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई गई। मुख्य कार्यक्रम :- तिरंगा फहराने के बाद उपस्थित रेल कर्मियों और उनके परिजनों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। पूरा परिसर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों से गुंजायमान रहा। उपस्थित अधिकारियों ने कर्मचारियों को संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन करने और रेल सेवाओं को और अधिक सुरक्षित व सुदृढ़ बनाने की शपथ दिलाई। मिठाई वितरण :- झंडारोहण के पश्चात सभी कर्मचारियों और बच्चों को मिठाई बांटी गई। सफाई एवं सजावट:- गणतंत्र दिवस के मौके पर TRD यूनिट को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था। इस अवसर पर संडीला TRD यूनिट के समस्त कर्मचारी, तकनीशियन और सुरक्षाकर्मी सपरिवार मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।1
- लखनऊ जनपद के जानकीपुरम 60 फीटा रोड मैं केंद्रीय कार्यालय भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के पदाधिकारी ने बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने बताया कि हम देश के किसानों की समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे हमारा निरंतर यही प्रयास रहेगा किसान के ऊपर होने वाले अत्याचारों पर आवाज उठाएंगे हम सभी को एक होने की आवश्यकता है किसान देश का सर्वोपरि है अगर किसान के साथ ऐसा दुर्व्यवहार होगा तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे इसी के साथ झंडारोहण किया गया और सभी पदाधिकारी ने अपना-अपना सहयोग प्रदान किया।1
- Border 2 – Deshbhakti, Dosti Aur Diler Jawaanon Ki Shaandaar Kahani 🇮🇳🔥#Border2 #Deshbhakti #IndianArmy #JaiHind Aaj Border 2 dekhi aur सच में दिल भर आया। देश के लिए जान देने का जज़्बा, सैनिकों की दोस्ती और जंग का असली रूप – हर सीन रोंगटे खड़े कर देता है। ये फिल्म सिर्फ मूवी नहीं, सलाम है हमारे जवानों को। जय हिंद! 🇮🇳❤️ Border 2 एक ऐसी फिल्म है जो हमें याद दिलाती है कि हमारी आज़ादी की कीमत क्या है। हर डायलॉग में देशभक्ति है, हर सीन में कुर्बानी की खुशबू है और हर किरदार में हिंदुस्तान बसता है। फिल्म दिखाती है कि जब बात वतन की आती है तो जवान अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं। ये मूवी सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं देती, बल्कि दिल को छू जाती है और आंखें नम कर देती है। अगर आपको देशभक्ति से भरी फिल्में पसंद हैं तो Border 2 जरूर देखिए। सैनिकों की बहादुरी, मां-बाप का त्याग और दोस्ती की ताकत – सब कुछ इस फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है। हमारे वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन। 🙏🇮🇳 #Border2 #Deshbhakti #IndianArmy #JaiHind #VeerJawan #PatrioticMovie #IndianSoldiers #SaluteToSoldiers #HindustanZindabad #WarMovie #ProudIndian #DeshKeLiye #ShaheedonKoSalam #IndianCinema #Patriotism1