Border 2 – Deshbhakti, Dosti Aur Diler Jawaanon Ki Shaandaar Kahani 🇮🇳🔥#Border2 #Deshbhakti #IndianArmy #JaiHind Aaj Border 2 dekhi aur सच में दिल भर आया। देश के लिए जान देने का जज़्बा, सैनिकों की दोस्ती और जंग का असली रूप – हर सीन रोंगटे खड़े कर देता है। ये फिल्म सिर्फ मूवी नहीं, सलाम है हमारे जवानों को। जय हिंद! 🇮🇳❤️ Border 2 एक ऐसी फिल्म है जो हमें याद दिलाती है कि हमारी आज़ादी की कीमत क्या है। हर डायलॉग में देशभक्ति है, हर सीन में कुर्बानी की खुशबू है और हर किरदार में हिंदुस्तान बसता है। फिल्म दिखाती है कि जब बात वतन की आती है तो जवान अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं। ये मूवी सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं देती, बल्कि दिल को छू जाती है और आंखें नम कर देती है। अगर आपको देशभक्ति से भरी फिल्में पसंद हैं तो Border 2 जरूर देखिए। सैनिकों की बहादुरी, मां-बाप का त्याग और दोस्ती की ताकत – सब कुछ इस फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है। हमारे वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन। 🙏🇮🇳 #Border2 #Deshbhakti #IndianArmy #JaiHind #VeerJawan #PatrioticMovie #IndianSoldiers #SaluteToSoldiers #HindustanZindabad #WarMovie #ProudIndian #DeshKeLiye #ShaheedonKoSalam #IndianCinema #Patriotism
Border 2 – Deshbhakti, Dosti Aur Diler Jawaanon Ki Shaandaar Kahani 🇮🇳🔥#Border2 #Deshbhakti #IndianArmy #JaiHind Aaj Border 2 dekhi aur सच में दिल भर आया। देश के लिए जान देने का जज़्बा, सैनिकों की दोस्ती और जंग का असली रूप – हर सीन रोंगटे खड़े कर देता है। ये फिल्म सिर्फ मूवी नहीं, सलाम है हमारे जवानों को। जय हिंद! 🇮🇳❤️ Border 2 एक ऐसी फिल्म है जो हमें याद दिलाती है कि हमारी आज़ादी की कीमत क्या है। हर डायलॉग में देशभक्ति है, हर सीन में कुर्बानी की खुशबू है और हर किरदार में हिंदुस्तान बसता है। फिल्म दिखाती है कि जब बात वतन की आती है तो जवान अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं। ये मूवी सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं देती, बल्कि दिल को छू जाती है और आंखें नम कर देती है। अगर आपको देशभक्ति से भरी फिल्में पसंद हैं तो Border 2 जरूर देखिए। सैनिकों की बहादुरी, मां-बाप का त्याग और दोस्ती की ताकत – सब कुछ इस फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है। हमारे वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन। 🙏🇮🇳 #Border2 #Deshbhakti #IndianArmy #JaiHind #VeerJawan #PatrioticMovie #IndianSoldiers #SaluteToSoldiers #HindustanZindabad #WarMovie #ProudIndian #DeshKeLiye #ShaheedonKoSalam #IndianCinema #Patriotism
- राष्ट्रीय तिरंगे का हो रहा खुलेआम अपमान, जिम्मेदार बेखबर कानून का उल्लंघन वा देश के सम्मान पर सीधा प्रहार टोंडरपुर/ हरदोई गंदगी युक्त शौचालय में पड़े तिरंगे को एक-एक कर उठाते नजर आ रहे स्कूली बच्चे, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा तेजी से वायरल ,यह मामला विकासखंड टोंडरपुर के वाल विकास परियोजना का है जहां परियोजना के पास खंडार में तब्दील इमारत के गंदगी युक्त शौचालय में राष्ट्रीय तिरंगे को कोड़ा समझ कर फेंक दिया गया है I ऐसा प्रतीत होता है ब्लॉक के जिम्मेदार कर्मचारियों ने ही राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान किया है I इन तिरंगे ध्वज को स्कूल के बच्चों को न देकर कूड़े में डलवा दिया हो, जिन्हें स्कूली बच्चे वहां से एक-एक कर उठाते नजर आए हैं I राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान किया गया है। जिससे आम नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नियमों के अनुसार जिस स्थान पर तिरंगा फहराया गया है, वहां न तो उसकी उचित देखरेख की जा रही है I और न ही मर्यादा का पालन। जो राष्ट्रीय ध्वज संहिता का सीधा उल्लंघन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार संबंधित जिम्मेदारों को अवगत कराया गया,लेकिन जिम्मेदारों ने नजर अंदाज कर दिया। हैरानी की बात यह है कि जिन पर तिरंगे की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी है, वही आंखें मूंदे बैठे हैं। तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। ऐसे में इसका अपमान न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि हर देशवासी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य भी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब तक कार्रवाई करता है, या फिर तिरंगे का अपमान यूं ही जारी रहेगा।1
- सबको खुश रखना झूठ से आसान होता है, सच बोलकर खुश रहना हर किसी को आता नहीं होतासच की राह पर चलने वालों की भीड़ नहीं होती, वहाँ बस हिम्मत होती है, तालियाँ नहीं होती।”“जो सच बोलता है, वो अकेला रह जाता है, क्योंकि आईना हर चेहरे को अच्छा नहीं लगता।”भीड़ झूठ के साथ चल लेती है आसानी से, सच के साथ चलना हर किसी के बस का नहीं होतासबका बनने की चाह में सच दबा दिया जाता है, तालियाँ मिलें इसलिए आईना छुपा दिया जाता है।”5
- Post by Anoopshukla1
- गायत्री शिशु विद्या मंदिर में देशभक्ति के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस संडीला, हरदोई। चक्कर रोड बाईपास स्थित गायत्री शिशु विद्या मंदिर (H.S. School) में 26 जनवरी का पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों और गुब्बारों से सजाया गया, जो उत्सव की शोभा बढ़ा रहे थे। मुख्य कार्यक्रम- समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तिरंगा फहराने के बाद सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक गणों ने गर्व के साथ राष्ट्रगान गाया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रमुख अंश:- सजावट: विद्यालय के मुख्य द्वार को तिरंगे के रंग के गुब्बारों (केसरिया, सफेद और हरे) से भव्य रूप से सजाया गया था। उद्बोधन: शिक्षकों ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए संविधान के सम्मान की सीख दी। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिठाई वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और समस्त स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश प्रेम का संकल्प लिया।1
- दोस्तो हम लोग मेला गुमने गये है कैलास धाम मे जो कि वहा बहुत भीड़ है1
- Post by Anoop Kumar/ media1
- Border 2 – Deshbhakti, Dosti Aur Diler Jawaanon Ki Shaandaar Kahani 🇮🇳🔥#Border2 #Deshbhakti #IndianArmy #JaiHind Aaj Border 2 dekhi aur सच में दिल भर आया। देश के लिए जान देने का जज़्बा, सैनिकों की दोस्ती और जंग का असली रूप – हर सीन रोंगटे खड़े कर देता है। ये फिल्म सिर्फ मूवी नहीं, सलाम है हमारे जवानों को। जय हिंद! 🇮🇳❤️ Border 2 एक ऐसी फिल्म है जो हमें याद दिलाती है कि हमारी आज़ादी की कीमत क्या है। हर डायलॉग में देशभक्ति है, हर सीन में कुर्बानी की खुशबू है और हर किरदार में हिंदुस्तान बसता है। फिल्म दिखाती है कि जब बात वतन की आती है तो जवान अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं। ये मूवी सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं देती, बल्कि दिल को छू जाती है और आंखें नम कर देती है। अगर आपको देशभक्ति से भरी फिल्में पसंद हैं तो Border 2 जरूर देखिए। सैनिकों की बहादुरी, मां-बाप का त्याग और दोस्ती की ताकत – सब कुछ इस फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है। हमारे वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन। 🙏🇮🇳 #Border2 #Deshbhakti #IndianArmy #JaiHind #VeerJawan #PatrioticMovie #IndianSoldiers #SaluteToSoldiers #HindustanZindabad #WarMovie #ProudIndian #DeshKeLiye #ShaheedonKoSalam #IndianCinema #Patriotism1
- कौशल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस; सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन संडीला, हरदोई। नगर के मोहल्ला गढ़ी इमलियाबाग स्थित कौशल पब्लिक स्कूल में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा से समां बांध दिया। संस्थापक द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक श्री मेवालाल गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। तिरंगा फहराने के पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य, कविता पाठ और लघु नाटकों के माध्यम से देश के वीरों को याद किया। बच्चों की इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। उपस्थित गणमान्य जन- समारोह के दौरान विद्यालय की प्रगति और अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे: श्री सुरेश चंद्र गुप्ता (एडवोकेट): प्रबंधक अखिल कौशल: प्रधानाचार्य श्री गौरव अवस्थी: वरिष्ठ अध्यापक सरिता सिंह: अध्यापिका अध्यापकगण: शुभम, कृष एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया और सभी को मिठाई वितरित की गई।1
- Post by Yash Kumar vimal1