राष्ट्रीय तिरंगे का हो रहा खुलेआम अपमान, जिम्मेदार बेखबर कानून का उल्लंघन वा देश के सम्मान पर सीधा प्रहार टोंडरपुर/ हरदोई गंदगी युक्त शौचालय में पड़े तिरंगे को एक-एक कर उठाते नजर आ रहे स्कूली बच्चे, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा तेजी से वायरल ,यह मामला विकासखंड टोंडरपुर के वाल विकास परियोजना का है जहां परियोजना के पास खंडार में तब्दील इमारत के गंदगी युक्त शौचालय में राष्ट्रीय तिरंगे को कोड़ा समझ कर फेंक दिया गया है I ऐसा प्रतीत होता है ब्लॉक के जिम्मेदार कर्मचारियों ने ही राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान किया है I इन तिरंगे ध्वज को स्कूल के बच्चों को न देकर कूड़े में डलवा दिया हो, जिन्हें स्कूली बच्चे वहां से एक-एक कर उठाते नजर आए हैं I राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान किया गया है। जिससे आम नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नियमों के अनुसार जिस स्थान पर तिरंगा फहराया गया है, वहां न तो उसकी उचित देखरेख की जा रही है I और न ही मर्यादा का पालन। जो राष्ट्रीय ध्वज संहिता का सीधा उल्लंघन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार संबंधित जिम्मेदारों को अवगत कराया गया,लेकिन जिम्मेदारों ने नजर अंदाज कर दिया। हैरानी की बात यह है कि जिन पर तिरंगे की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी है, वही आंखें मूंदे बैठे हैं। तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। ऐसे में इसका अपमान न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि हर देशवासी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य भी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब तक कार्रवाई करता है, या फिर तिरंगे का अपमान यूं ही जारी रहेगा।
राष्ट्रीय तिरंगे का हो रहा खुलेआम अपमान, जिम्मेदार बेखबर कानून का उल्लंघन वा देश के सम्मान पर सीधा प्रहार टोंडरपुर/ हरदोई गंदगी युक्त शौचालय में पड़े तिरंगे को एक-एक कर उठाते नजर आ रहे स्कूली बच्चे, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा तेजी से वायरल ,यह मामला विकासखंड टोंडरपुर के वाल विकास परियोजना का है जहां परियोजना के पास खंडार में तब्दील इमारत के गंदगी युक्त शौचालय में राष्ट्रीय तिरंगे को कोड़ा समझ कर फेंक दिया गया है I ऐसा प्रतीत होता है ब्लॉक के जिम्मेदार कर्मचारियों ने ही राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान किया है I इन तिरंगे ध्वज को स्कूल के बच्चों को न देकर कूड़े में डलवा दिया हो, जिन्हें स्कूली बच्चे वहां से एक-एक कर उठाते नजर आए हैं I राष्ट्रीय ध्वज का खुलेआम अपमान किया गया है। जिससे आम नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नियमों के अनुसार जिस स्थान पर तिरंगा फहराया गया है, वहां न तो उसकी उचित देखरेख की जा रही है I और न ही मर्यादा का पालन। जो राष्ट्रीय ध्वज संहिता का सीधा उल्लंघन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार संबंधित जिम्मेदारों को अवगत कराया गया,लेकिन जिम्मेदारों ने नजर अंदाज कर दिया। हैरानी की बात यह है कि जिन पर तिरंगे की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी है, वही आंखें मूंदे बैठे हैं। तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। ऐसे में इसका अपमान न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि हर देशवासी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य भी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब तक कार्रवाई करता है, या फिर तिरंगे का अपमान यूं ही जारी रहेगा।
- Jay hind jay bharat l Bharat mata ki jay #indianarmy #soldier #border21
- सबको खुश रखना झूठ से आसान होता है, सच बोलकर खुश रहना हर किसी को आता नहीं होतासच की राह पर चलने वालों की भीड़ नहीं होती, वहाँ बस हिम्मत होती है, तालियाँ नहीं होती।”“जो सच बोलता है, वो अकेला रह जाता है, क्योंकि आईना हर चेहरे को अच्छा नहीं लगता।”भीड़ झूठ के साथ चल लेती है आसानी से, सच के साथ चलना हर किसी के बस का नहीं होतासबका बनने की चाह में सच दबा दिया जाता है, तालियाँ मिलें इसलिए आईना छुपा दिया जाता है।”5
- दोस्तो हम लोग मेला गुमने गये है कैलास धाम मे जो कि वहा बहुत भीड़ है1
- कन्नौज व्यूरो रिपोर्ट विज्ञापन प्रसारित रघुराज प्रताप सिंह मंडी सचिव कन्नौज की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं1
- “साला पंडित पागल हो गया है!” — बरेली के जिलाधिकारी आवास से निकली शर्मनाक प्रशासनिक भाषा शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के साथ प्रयागराज में माघ मेले के दौरान हुए कथित अभद्र व्यवहार और UGC के नए नियमों से आहत होकर पद से इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों पर बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अलंकार अग्निहोत्री के अनुसार, जब वे इस पूरे प्रकरण पर चर्चा करने जिलाधिकारी बरेली से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे, तो उन्हें वहां जबर्दस्ती रोके रखा गया, जिसे वे बंधक जैसी स्थिति बताते हैं। इसी दौरान जिलाधिकारी ने लखनऊ के किसी व्यक्ति से स्पीकर पर बातचीत की, जहां से यह आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी सुनाई दी— “साला पंडित पागल हो गया है” यह कथित बयान न सिर्फ एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, बल्कि जातिसूचक और अपमानजनक भाषा के जरिए संविधान, प्रशासनिक मर्यादा और सिविल सर्विसेज की गरिमा पर भी सीधा हमला करता है। इस्तीफा देना किसी भी अधिकारी का व्यक्तिगत और संवैधानिक अधिकार है। असहमति रखना अपराध नहीं है। लेकिन किसी अधिकारी को उसकी जाति के नाम पर संबोधित करना, वह भी सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों द्वारा, बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि— क्या जिलाधिकारी बरेली इन आरोपों पर सार्वजनिक रूप से जवाब देंगे? क्या इस कथित जातिसूचक टिप्पणी की निष्पक्ष जांच होगी? और क्या प्रशासन के भीतर पनप रही इस मानसिकता पर कोई कार्रवाई होगी? बरेली प्रशासन के कथित बिगड़े बोल न केवल व्यवस्था की सच्चाई उजागर करते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि सत्ता के गलियारों में असहमति को आज किस भाषा में कुचला जा रहा है।1
- Post by Anoopshukla1
- Border 2 – Deshbhakti, Dosti Aur Diler Jawaanon Ki Shaandaar Kahani 🇮🇳🔥#Border2 #Deshbhakti #IndianArmy #JaiHind Aaj Border 2 dekhi aur सच में दिल भर आया। देश के लिए जान देने का जज़्बा, सैनिकों की दोस्ती और जंग का असली रूप – हर सीन रोंगटे खड़े कर देता है। ये फिल्म सिर्फ मूवी नहीं, सलाम है हमारे जवानों को। जय हिंद! 🇮🇳❤️ Border 2 एक ऐसी फिल्म है जो हमें याद दिलाती है कि हमारी आज़ादी की कीमत क्या है। हर डायलॉग में देशभक्ति है, हर सीन में कुर्बानी की खुशबू है और हर किरदार में हिंदुस्तान बसता है। फिल्म दिखाती है कि जब बात वतन की आती है तो जवान अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं। ये मूवी सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं देती, बल्कि दिल को छू जाती है और आंखें नम कर देती है। अगर आपको देशभक्ति से भरी फिल्में पसंद हैं तो Border 2 जरूर देखिए। सैनिकों की बहादुरी, मां-बाप का त्याग और दोस्ती की ताकत – सब कुछ इस फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है। हमारे वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन। 🙏🇮🇳 #Border2 #Deshbhakti #IndianArmy #JaiHind #VeerJawan #PatrioticMovie #IndianSoldiers #SaluteToSoldiers #HindustanZindabad #WarMovie #ProudIndian #DeshKeLiye #ShaheedonKoSalam #IndianCinema #Patriotism1
- Post by Yash Kumar vimal1
- शाहजहांपुर गांव गांव जाकर ठगी करने वाले महिलाओं सहित 8 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल1