Shuru
Apke Nagar Ki App…
KARUNA BANGLA | | Horror Film Janjgir C.G. Director : Kavita Sonwani Actors : Prahlad Dibya , Kavita , Santosh , Sahil , Sunny , Jimmy , Shashi and Sonika Cameraman : Santosh Kumar Madhukar Editing : Satish Digital Studio
नरेन्द्र कश्यप
KARUNA BANGLA | | Horror Film Janjgir C.G. Director : Kavita Sonwani Actors : Prahlad Dibya , Kavita , Santosh , Sahil , Sunny , Jimmy , Shashi and Sonika Cameraman : Santosh Kumar Madhukar Editing : Satish Digital Studio
More news from Sakti and nearby areas
- Post by Gautam karsh1
- पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम जिला शहडोल मध्य प्रदेश 🙏🙏🙏🙏🙏1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- धान के वजन में मिली गड़बड़ी, कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी पर गिरी गाज.. छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। इसी कड़ी में अंबिकापुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गेरसा में बड़ी कार्रवाई की गई है। निरीक्षण में खुली पोल बीते 07 जनवरी को कलेक्टर अजीत वसंत ने गेरसा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जांच के दौरान विपणन संघ के नए बोरों में भरे धान के वजन में भारी अंतर पाया गया। मानक वजन के विपरीत एक बोरे में मात्र 35.600 किलोग्राम धान ही भरा मिला, जो निर्धारित नियमों का स्पष्ट उल्लंघन था। तत्काल कार्रवाई और नई नियुक्ति फड़ प्रभारी की इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने उन्हें तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिए। आदेश का पालन करते हुए समिति ने सुमित गुप्ता को धान खरीदी कार्य से पृथक कर दिया है। उनके स्थान पर समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर देव चरण सिंह को नया धान खरीदी प्रभारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर की चेतावनी1
- दो नाबालिक बालिकाएं घर से भाग कर शादी के 1 महीने के बाद पतियों के छोड़ने के बाद रहा भटकते पहुंची हिर्री थाना क्षेत्र आज शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह 8:24 पर डायल 112 को एक कालर से फोन से सूचना प्राप्त हुई की दो नाबालिक लड़की घर से भाग कर रहा भटक कर मोहदा मोड़ के पास पहुंची है सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां दो नाबालिक बालिकाएं मिली जिसमें एक की उम्र 15 वर्ष एवं दूसरे की उम्र 16 वर्ष थी दोनों सरायपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी जिन्होंने बताया कि दोनों बालिका है एक महीने पहले अपने प्रेमियों के साथ बिना घर में बताएं भाग कर मुंबई में अपने प्रेमियों से शादी कर ली है दोनो अपने पतियों के साथ मुंबई में किराए के मकान में रहती थी इस दौरान कुछ दिन पहले उन्हें ढूंढते पुलिस उनके पतियों का पता पूछते उनके घर पहुंची जिससे नाबालिक बालिकाओं के पति भयभीत हो गए और दोनों नाबालिक बालिकाओं को मुंबई से आधे रास्ते में छोड़ दिए इसके बाद दोनों बालिका मुंबई से ट्रैकों के माध्यम से लिफ्ट मांगते हुए आज सुबह 8:00 बजे हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ के पास उतरी है जो अपने घर जाने का पता पूछ रही थी तभी कुछ लोगों को शक हुआ तो एक कालर के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दी गई दोनों नाबालिक बालिका सरायपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं जिन्होंने अपने प्रेमियों के साथ घर से भाग कर शादी कर ली थी और मुंबई में एक महीने से अपने पतियों के साथ रह रही थी दोनों नाबालिक बालिकाओं के घर से बिन बताएं भागने की वजह से दोनों नाबालिक के माता-पिता ने सराय पाली थाना क्षेत्र में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों को ढूंढते हुए मुंबई पहुंची जिसे देखकर दोनों नाबालिक बालिकाओं के पतियों को डर लगने लगा कि हमें पुलिस पकड़ लेगी इसके बाद दोनों के पतियों ने उन्हें मुंबई से घर जाने के लिए रवाना किया लेकिन दोनों राह भटक कर बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा मोड़ के पास पहुंच गई पूछताछ पर दोनों नाबालिक बालिकाओं ने बताया कि जिन दो लड़कों ने हमें भगाया था वह दोनों सगे भाई है जिसे हम प्यार करते थे और हम लोगों ने उन दोनों से शादी भी कर ली है पुलिस के डर से दोनों ने हमें घर वापस भेज दिया है और कहां है कि जब तुम दोनों 18 वर्ष की हो जाओगी तो हम तुम्हें फिर से लेने आएंगे फिलहाल दोनों नाबालिक बालिकाओं को हिर्री थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और दोनों नाबालिक बालिकाओं के परिजनों को फोन से सूचना दी गई है जिनके आने के बाद दोनों नाबालिक बालिकाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा उसके बाद सरायपाली पुलिस दोनों नाबालिक बालिकाओं को भगाने के जुर्म में उन दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी क्योंकि नाबालिक बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर शादी रचाने वालो को जेल की हवा खानी ही पड़ती है1
- बलरामपुर तहसील में अवैध वसूली का सनसनीखेज मामला, पत्रकार भी बना शिकार बलरामपुर तहसील से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सरकारी कार्यालय में खुलेआम अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगा है। नियमों के अनुसार जिस कार्य की सरकारी फीस मात्र ₹10 निर्धारित है, उसी कार्य के लिए ₹500 तक की मांग किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले की खास बात यह है कि शिकायतकर्ता कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि खुद एक पत्रकार हैं, जिन्हें क्षेत्र के लोग अच्छी तरह से जानते और पहचानते हैं। पत्रकार द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, उनसे काम के बदले ₹500 की मांग की गई, जिसमें से उनके पास ₹200 थे और शेष ₹300 की व्यवस्था करने का दबाव बनाया गया।2
- nager nigam ward krmank-- 14 ki badhal awastha dekhiye janab kya kahte hai wardwasi !! jara suniye.khas report himanshu raj patrkar ambikapur cg.7805838076.3
- दागौरी पश्चिमी रेलवे फाटक बिल्हा मे फाटक न खोलने की बात पर अज्ञात लड़को ने गेटमैन की कर दी पिटाई और मोबाइल लेकर हुवे फरार बिल्हा थाना मे मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी - लोकेश कुमार साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 39 वर्ष साकिन अमोरा थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा हा.मु. रेल्वे कालोनी बिल्हा छ.ग. ने गुरुवार की शाम 6:00 बजे बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मै रेल्वे इंजीनियरिंग विभाग वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेल पथ भांठापारा के अधिन गेटमेन के पद पर पदस्थ हॅू कि दिनांक 07/01/2026 को मेरी ड्युटी दगौरी पश्चिमी फाटक पर शाम 16/00 बजे से 24/00 बजे तक था समय करीबन 22/00 बजे मैने उक्त फाटक को स्टेशन मास्टर के आदेश पर डाउन MT गाडी को पार करने के लिए बंद किया था उसी दौरान समय लगभग 22/10 बजे 4-5 लडके अप लाईन के तरफ से अलग अलग मोटर सायकल से आकर मुझे गेट खोलने के लिए दबाव बनाने लगे तो मैने कहा कि गाडी आने वाली है गाडी पार करने के बाद गेट खोलूंगा तो वह सभी अपने मोटर सायकलों को गेट बुम के अंदर से पार करने की कोशिश करने लगे तो मै मना किया इस पर सभी नाराज होकर मेरे केबिन पर आये और मुझे मां बहन की अश्लिल गाली गलौच देते हुए मारपीट करते हुए खींचकर केबिन से अप साईड बुम के बाहर ले गये और हाथ मुक्का लात घुसों से एवं अपने साथ लाये हुए क्रिकेट के बैट तथा पत्थर से मुझे मारने लगे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे मारपीट से मेरे माथे पर गहरी चोंट लगी और खुन बहने लगा तथा दाहिने पैर के घुटना में, बांए हाथ के कोहनी में तथा सिर के नीचे गले में भी चोटें आयी मैं जान बचाकर किसी तरह सामने विरेंद्र साहू के घर के अंदर घुसने की काशिश करने लगा तो वह मेरा मोबाईल ओप्पो F29 को जिसमें जियो का सिम एवं एक सिम एयरटेल का छिनकर भाग गये उन सभी के द्वारा एक साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्तपन्न किया गया रेल्वे फाटक को जबरन खुलवाने की कोशिश की गई एवं मेरे साथ मारपीट कर मेरा मोबाईल को छिनकर भाग गये उक्त लडकों को देखुंगा तो कुछ को पहचान लुंगा रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाए प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने धारा- 296, 115(2), 351(3), 132, 304, 3(5) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1