Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sangeeta Devi Vimlesh karo
More news from Agar Malwa and nearby areas
- Post by Rajesh Yadav1
- Post by कमल कर्म कमल कर्म2
- आलोट मंडी से सोयाबीन का भाव यूट्यूब पर देखने के लिए अर्जुन राठौर आलोट सर्च कीजिए1
- मोड़क स्टेशन से मोड़क गांव आते समय चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से युवक की गर्दन पर लगा गहरा कट, लोगो ने अस्पताल पहुँचाया रामगंजमंडी के मोड़क स्टेशन से मोड़क गांव की तरफ़ आने वाले मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया। बुद्धखान निवासी एक युवक अचानक चाइनीज़ मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी गर्दन पर गहरा कट लग गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि युवक बाइक से नीचे गिरते-गिरते बचा। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को मोड़क अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चों द्वारा पतंग उड़ाई जा रही थी, उसी दौरान मांझे का धागा सड़क पर नीचे लटक गया और युवक उसकी चपेट में आ गया। लोगों ने बताया कि यह हादसा सिर्फ़ लापरवाही नहीं, बल्कि प्रशासन की ढीली निगरानी का परिणाम है। स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि प्रतिबंधित होने के बावजूद मोड़क और आसपास की दुकानों पर चाइनीज़ मांझा बेचा जा रहा है। कई बार शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई न होने से ऐसे हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते जागरूकता और निगरानी नहीं बढ़ाई गई तो बड़ी दुर्घटनाएँ होना तय है।1
- new system #coaching #coach #motivation #training #fitness #mindset #lifecoach #leadership #business #love #success #lifecoaching #inspiration #personaltrainer #o #mindfulness #lifestyle #gym #workout #entrepreneur #sport #goals #amor #a #mentalhealth #health #coachinglife #n #life #wellness1
- देवास मप्र शराब ठेकेदार का हुआ वीडियो वायरल, मृतक शराब ठेकेदार ने आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित पर लगाए गंभीर आरोप, ओर दावा किया कि हर महीने ₹1.50 लाख रुपए मांगे जाते है, अभी तक 22 लाख से अधिक की ठेकेदार से उगाही हो चुकी है। दरअसल एक शराब ठेकेदार की आत्महत्या ने अब एक बड़े दावे को सामने ला दिया है। यहाँ के आबकारी विभाग की अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित पर आरोप है कि वो शराब ठेकों से महीने में ₹1.50 लाख की मांग करती है आबकारी अधिकारी पर आरोप है कि शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना ने अब तक कुल ₹22 लाख से ज़्यादा रुपए मंदाकिनी दीक्षित को दे दिए थे। मृतक मकवाना का एक पुराना वीडियो सोशल-मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह साझा कर कहता है की - वह चपड़ा, करनावद, डबल चौकी में शराब ठेकेदारी का काम करता है, उससे माल के बदले “हर महीने लाखों रुपए की मांग होती। अगर पैसे नहीं दिए जाते, तो माल नहीं मिलता, ठेका बंद हो जाता।” इससे उसका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ठेकेदार के अनुसार, यह उसपर पैसे देने का भारी दबाव था और होने वाली वसूली ने उसे दुखी कर दिया था। उसने वीडियो में यह साफ कहते हुए कहा कि, आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित की वजह से वह आत्महत्या की राह चुनने पर मजबूर है। शाकीर शेख2
- “रोमानिया के ओराडिया चौक में दिल दहला देने वाला हादसा! एक कार ने दो गाड़ियों के ऊपर से उछलकर खतरनाक स्टंट जैसा पल बनाया। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि बाकी सभी लोग सुरक्षित रहे।”1
- चेचट लोकसभा अध्यक्ष के जन्मदिन पर चेचट क्षेत्र में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्त एकत्रित हुआं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर चेचट सीएचसी पर भाजपा मंडल की ओर से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों की ओर से लगाए गए इस शिविर में युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। चिकित्सा विभाग झालावाड़ से आयें डाक्टर रर्ईस खान व चेचट डॉक्टर रामप्रसाद बनासिया की देखरेख में सुरक्षित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया आयोजनकर्ताओं ने भाजपा मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका बताया कि ओम बिरला के जन्मदिन पर सेवा भावना के रूप में हर वर्ष ऐसे शिविर आयोजित किए गए गुरुवार को चेचट में आयोजित शिविर में 201 यूनिट एकत्रित हुआ ब्लड झालावाड़ चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीज़ के काम आयेगा। शिविर में ओम बिरला के निजी सहायक जिवेन्द्र जैन उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, प्रधान ओम कलावती फ़ौजी, उपप्रधान स्वाति मीणा, नितिन शर्मा, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी,प्रहलाद मीणा,भगवत सिंह, सरपंच दुर्गेश चोपदार,भरत गोयल,राकेश गुप्ता,राज प्रतात सिंह, हेमलता मेहरा,गूडड शर्मा, राजकुमार कुमावत,निर्मल धाकड़, हेमराज बडानिया आदि के द्वारा ब्लड डोनेट करने वालों का हौसला अफजाई किया। मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका ने सभी रक्त दान करने वालों का आभार व्यक्त किया।2