Shuru
Apke Nagar Ki App…
“वायरल वीडियो से हड़कंप: कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव सस्पेंड, बोले– AI से बनाई गई साजिश”
Journalist Arshad Jamal Khan
“वायरल वीडियो से हड़कंप: कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव सस्पेंड, बोले– AI से बनाई गई साजिश”
More news from Varanasi and nearby areas
- बड़ागांव में बिजली मीटर लगाने के विवाद में भाई ने की मारपीट, एफआईआर दर्ज वाराणसी (बड़ागांव). थाना बड़ागांव क्षेत्र के कुड़ी गांव में बिजली का मीटर लगाने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और धमकी तक पहुंच गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुड़ी गांव निवासी धर्मेन्द्र सेठ पुत्र श्यामनाथ सेठ ने थाना बड़ागांव में दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई वंशी सेठ बिजली का मीटर लगाने की बात को लेकर उससे उलझ गया। कहासुनी के बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और सिर फट गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान वंशी सेठ ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद घायल धर्मेन्द्र सेठ ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। थाना बड़ागांव पुलिस का कहना है कि तहरीर की नकल और मुकदमे की कायमी सीसीटीएनएस के माध्यम से कराई गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है।1
- इस लड़का ने कितने रन पॉइंट मार दिए एक ही सांस में, बहुत तेजी से पाइन्ट रन मार रहा है,1
- गगहा थाना अंतर्गत ग्राम ढरसी प्राथमिक विद्यालयका वीडियो है जिसमें बच्चों को 10 दिन से जर्जर भवन में बैठाया जा रहा था बच्चा घर आकर बोला की भैया मुझे अकेले बैठाया जाता है आप विद्यालय में आओ मैं विद्यालय पर गया तो देखा कि लड़का अकेले जर्जर भवन में बैठा है उसका मैंने वीडियो बनाया और 1076 पर कॉल करके आरसीएस किया उसके बाद जांच की प्रक्रिया आई तो हेड मास्टर साहब ने रिपोर्ट में या लिखा की अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान बच्चों को अलग बैठाया गया मैं जब दोबारा पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला आरसीएस को रिओपन कराया तो मैडम ने आज हमारे खिलाफ थाने पर जाकर के एप्लीकेशन दिया एप्लीकेशन में क्या लिखा गया है यह तो मुझे नहीं पता लेकिन थाने से फोन आया sc,/at के संदर्भ में आपके खिलाफ एप्लीकेशन पड़ा है सच्चाई को दिखाने के लिए अगर कोई पत्रकार विद्यालय में घुस गया तो उसके खिलाफ थाने पर कंप्लेंट किया जा रहा है1
- Post by Suyash Kumar Mishra1
- आकाशवाणी 21 1 2026 ई0 # शिकायत है! *सब सेंटर (एनम सेंटर) वाया शौचालय सेंटर * ग्राम पंचायत भगवानपुर में सब सेंटर (एनम सेंटर) बनवाया गया है। ग्राम पंचायत भगवानपुर, ब्लॉक बघौली, तहसील खलीलाबाद, जनपद संत कबीर नगर , उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आता है। एनम सेंटर ( सबसेन्टर) को शौचालय केंद्र बना दिया गया है । जब यह शौचालय बन गया है तो यहां पर एनम अथवा उनकी टीम अथवा रोगियों की देखभाल कैसे किया जाएगा? एनम सेंटर अपने पास पड़ोस के क्षेत्र में तथा इस शौचालय सेंटर के जरिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर भी गंदा हो रहा है। इस शौचालय रूपी सब सेंटर के कारण इसके बगल में आयुष्मान मंदिर में बैठने वाले रोगियों को दुर्गंध से सांस फूलने लगती है। 👉🏾 ऐसी जगह पर रोगी कैसे आएंगे ? 👉🏾 रोगियों की देखभाल कैसे होगी? इसकी शिकायत कई बार सीएमओ( C M O) ऑफिस संत कबीर नगर को दिया गया लेकिन कोई ना कोई बहाना वह लोग बनाते रहते हैं । 👉🏾ऐसा भी माना जाता है कि :- लोगों का कहना है कि इस एनम सेंटर (सब सेंटर ) के निर्माण का ठेका हो चुका था, पैमाइश भी हो चुका था, लेकिन इसका निर्माण, इसका शुद्धिकरण ,इसकी मरम्मत आज तक नहीं हुआ और यह शौचालय के रूप में कार्य कर रहा है । आस पड़ोस में गंदगी फैला रहा है। ✅ 👉🏾 एक तरफ भारत सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है तो हमारी यह स्वास्थ्य सेवाएं गंदगी अभियान चला रही है।👈 👆 1
- गोरखपुर में घूसखोरी पर बड़ी कार्रवाई• बिजली विभाग का कार्यकारी सहायक 5 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार• गोरखपुर से भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देने वाली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में तैनात कार्यकारी सहायक अभिषेक भारती को एंटी करप्शन टीम ने 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। मामला ठेकेदारी कार्य से जुड़ा है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता शिवकुमार त्रिपाठी ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि उनकी ठेकेदारी से संबंधित जमानत राशि की अवमुक्ति के बदले उनसे लगातार 5,000 रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने जाल बिछाया और कार्यालय परिसर में ही घूस लेते समय आरोपी को पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी को कैंट थाना ले जाया गया, जहां विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। शिकायतकर्ता शिवकुमार त्रिपाठी का कहना है कि बिना रिश्वत दिए उनका वैध भुगतान रोका जा रहा था, जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही थी। यह कार्रवाई न सिर्फ बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार है, बल्कि आम नागरिकों और ठेकेदारों के लिए भी एक मजबूत संदेश है कि रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ आवाज उठाने पर कार्रवाई तय है।1
- प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में के०पी० इण्टर कॉलेज के पास वायुसेना का एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस घटना का लाइव वीडियो देखें...! #दलजीतसिंहन्यूज़रिपोर्टर #daljeetsinghjournalist #highlights2025 #reelsvideoシ #वायरलवीडियोシ #itnnational #planecrash #airforce #videoviralシ #viralvideoシ #indiantvnews #MAU #maunews #prayagrajnews #prayagraj #aircraft #viralreelschallenge #VistaarNews1
- काशी विश्वनाथ मंदिर के पास टीका लगाने को लेकर महिलाओं में भिड़ंत, श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के बाहर एक बार फिर अव्यवस्था देखने को मिली। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को टीका लगाने और पैसे मांगने को लेकर महिलाओं के बीच जमावड़ा लग गया, जो देखते ही देखते आपसी विवाद और हाथापाई में बदल गया। जानकारी के अनुसार, मैदागिन और गोदौलिया दोनों तरफ से दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के रास्ते में चार नंबर गेट के पास टीका लगाने वाली महिलाओं का रोजाना जमावड़ा लग रहा है। इसी दौरान टीका लगाने और श्रद्धालुओं से पैसे वसूलने को लेकर महिलाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। बीच सड़क पर हुई इस भिड़ंत से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंदिर क्षेत्र में इस तरह की किचकिच और झगड़े की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। श्रद्धालुओं को जबरन रोककर टीका लगाने और पैसे मांगने से न केवल दर्शन में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि धार्मिक माहौल भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों और दुकानदारों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन इस समस्या पर पूरी तरह काबू नहीं पा सका है। सुरक्षा और व्यवस्था के तमाम दावों के बीच मंदिर के मुख्य मार्गों पर इस तरह की घटनाएं प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और महिलाओं को वहां से हटाया, लेकिन कुछ ही देर बाद फिर से भीड़ जुटने लगी। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर क्षेत्र में स्थायी समाधान किया जाए, ताकि दर्शन के दौरान किसी तरह की असुविधा और विवाद से बचा जा सके।2
- रिंकिया के पापा बताओ इस त्राशदी का जिम्मेदार कौन दिल दहला देने वाली वीडियो पर क्या सत्ताधारी दे पाएंगे जवाब #viral #video #reels #facebook #delhi #news #suyash #suyashkumar #suyashmishra #suyashkumarmishra #india #narendramodi #olddelhi #bhajpa #bjp1