Shuru
Apke Nagar Ki App…
जयपुर के मानसरोवर में भीषण सड़क हादसा , तेज रफ्तार ऑडी कार से 16 से ज्यादा लोगों को लिया चपेट में , मृतकों और घायलों का आंकड़ा कन्फर्फ नहीं , जयपुर के कई अस्पतालों में चल रहा है इलाज #जयपुर #Jaipur #रोडएक्सीडेंट #भीषणसड़कहादसा #सड़कहादसा
पुरुषोत्तम तिवाड़ी
जयपुर के मानसरोवर में भीषण सड़क हादसा , तेज रफ्तार ऑडी कार से 16 से ज्यादा लोगों को लिया चपेट में , मृतकों और घायलों का आंकड़ा कन्फर्फ नहीं , जयपुर के कई अस्पतालों में चल रहा है इलाज #जयपुर #Jaipur #रोडएक्सीडेंट #भीषणसड़कहादसा #सड़कहादसा
More news from जयपुर and nearby areas
- सरकारी कर्मचारी साल के 365 दिनों में लगभग 192 दिन छुट्टियां करते हैं और साल में सिर्फ 173 दिन ही कार्यालय में काम करते हैं। इसके बावजूद आम जनता को काम के लिए अक्सर “आज छुट्टी है, कल आना” सुनने को मिलता है। 👉 सवाल यह है कि फिर आम आदमी का काम कब होगा? #सरकारीकर्मचारी #छुट्टियोंकीसच्चाई #जनतासवालपूछरहीहै #कामकाजयथार्थ #जवाबदेही1
- बस्सी क्षेत्र के नई नाथ धाम मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई श्रद्धालुओं द्वारा भोले बाबा की जय जयकार लगाते हुए नजर आए1
- दौसा पुलिस थाना मंडावर की बड़ी कार्यवाही मंडावर थाना पुलिस ने हिम्मत सिंह विद्यालय से चोरी हुई घटना का खुलासा कर 1अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल को बरामद किया है इस घटना के संबंध में विद्यालय अध्यापक ने 2/01/2026 को पुलिस थाना मंडावर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें परिवादि अध्यापक मुरारी लाल सैनी ने 18 12.2025 को 4:30 बजे स्कूल से बच्चों की छुट्टी करने के बाद विद्यालय में ताला लगाकर घर चला गया था उसी दिन रात्रि को अज्ञात लोगों ने स्कूल में प्रवेश कर विद्यालय का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी चोरी कर लेंगे इस संबंध में BNS की धारा 06/2026 में धारा 331,305 में प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया यह टीम अलवर भरतपुर में अज्ञात सीसीटीवी फुटेज खगाल कर उनकी लोकेशन तलाश की गई जिस तलाश में पुलिस ने आरोपी भोजराज मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई इनवर्टर बैटरी को बरामद किया है और इस गिरफ्तार मुलजिम के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है और अन्य मुलजिमों की पुलिस टीम के द्वारा तलाश जारी है इस मामले में पुलिस ने भोजराज उर्फ भेज पुत्र विशंभर मीणा जाति मीना उम्र 40 साल पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है2
- राजस्थान के जयपुर -ACB के पूर्व DG रवि प्रकाश मेहरड़ा के खिलाफ FIR, पूर्व IPS जसवंत सम्पतराम सहित अन्य का नाम भी शामिल1
- https://youtu.be/JDBi_hJ_6rc?si=hgzjPUEbitN8Sxp- *विमल गौड़* *News* किशनगढ़ *खाद्य तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर चढ़ा हाइवे डिवाइडर पर* जयपुर *रोड हाईवे पाटन गांव क्षेत्र की घटना* देर *रात टैंकर के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक लगा दिए ब्रेक टैंकर का संतुलन बिगडने से वाहन बीच के डिवाइडर पर चढ़ गया* हादसे *के बाद टैंकर से तेल रिसाव हो गया शुरू इस दौरान दोनों ओर लग गयी वाहनों की कतारें* हाईवे *किनारे मौजूद कई लोग बाल्टियाँ और टीन लेकर तेल भरने के लिए पहुचे मौके पर* सूचना *मिलते ही बांदर सिंदरी थाना पुलिस पहुंची मौके पर* लोगों *को मौके से हटवाकर पुलिस व पेट्रोलिंग टीम ने क्रेन की मदद से टैंकर को करवाया साइड यातयात करवाया सुचारू* बांदर *सिंदरी थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच* #KishangarhNews #Ajmer #BreakingNews #OilTankerAccident #RajasthanNews #HighwayLoot #ViralVideo #BandarSindri #JaipurAjmerHighway #KishangarhPolice1
- हिमाचल प्रदेश के सोलन परवाणू में एक टैक्सी ड्राइवर पर किस कदर लोहे कि रॉड से हमला किया जा रहा है... वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है....❗ हमलावरों ने लाठियों और लोहे की रॉड से टैक्सी ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया....... ❗ घायल ड्राइवर को पहले ईएसआई अस्पताल परवाणू में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है....... ❗ वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी ड्राइवर की टांगें पकड़कर रखता है, जबकि अन्य आरोपी डंडों से उसकी टांगों और पूरे शरीर पर लगातार वार करते हैं...❗ हमले में चालक की टांगों में कई फ्रैक्चर हो गए.... ❗ पिटाई के दौरान वह मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति उसे बचाने आगे नहीं आया...❗ घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है..... ❗ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं..... ❓ ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले दबंग हरियाणा के बताये जा रहे है..... ❗ मौजूदा वक्त में इंसान ही इंसान का ख़ून का प्यासा है... ❗अब लोगों के अंदर इंसानियत नाम कि कोई चीज नहीं रही है.... ❗ पुलिस को इनका एनकाउंटर करना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए.... ❗1
- सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति हुआ गंभीर घायल,कोई व्यक्ति इस व्यक्ति को जानता हो तो थाने में संपर्क करें, घटना स्थल-कुजोता मोड़ कोटपुतली-बहरोड़1
- https://youtu.be/HuomKXgo-IU?si=nPaFjmb0aQlAnlon *विमल गौड़* *News* किशनगढ़ *बांदरसिंदरी पुलिस का एक्शन 5 किलोमीटर पीछा कर पकड़ी अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली,चालक फरार होने की था फिराक में* *अवैध बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त* बांदरसिंदरी थाना *पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा,चालक के पास नहीं मिले दस्तावेज* अवैध *खनन के खिलाफ पुलिस के अभियान के तहत की कार्रवाई* ग्राम *गागुन्दा-गोली क्षेत्र में करीब 5km पीछा कर टैक्टर ट्रॉली पकड़ी* जांच *के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध बजरी भरी पाई गई जिसके कोई वैध रसीद या दस्तावेज मीले* मोटर *वाहन अधिनियम तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को दी सूचना* थानाधिकारी *दयाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई* कार्रवाई *में पुलिस टीम के शंकर लाल,अनिल कुमार,रामजीलाल,कैलाश चंद्र,बजरंग लाल,भोजराज सहित पुलिसकर्मी रहे शामिल* #Kishangarh #AjmerPolice #RajasthanPolice #Bandarsindri #IllegalMining #BajariMafia #RajasthanNews #AjmerNews1
- राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्था जिला शाखा अलवर द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल। आज दिनांक 9.1.26. को संगठन द्वारा श्री दामोदर जी संगठन संरक्षक की अध्यक्षता में कंबल वितरण किए गए। इस मौके पर निम्न पदाधिकारी पधारे। 1 श्री जगदीश प्रसाद जी, 2 श्री राजेंद्र प्रसाद जी, 3 श्री पुरुषोत्तम जी, 4 श्री राजेंद्र प्रसाद जी, 5 श्री मन्नू राम जी, 6 श्री धन्ना लाल जी, 7 दिलीप कुमार, 8 श्री प्रभु दयाल जी, 9 श्री बृज किशोर जी बिरजू, 10 श्री पूनाराम जी, 11 श्री रूप सिंह जी चेची, 12 दामोदर जी, 13 श्री संदीप सोनी जी उपस्थित रहे। कंबल वितरण कंट्रोलरूम, सूचना केंद्र कंपनी बाग, मालवीय नगर, रूपस रूपबास, नयाबास, टेल्को चौक पर वितरण किए गए। अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा3