Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोटा की बेटी रेनू शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया राजस्थान का मान, कथक नृत्य में रचा नया इतिहास
Mayur times news
कोटा की बेटी रेनू शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया राजस्थान का मान, कथक नृत्य में रचा नया इतिहास
More news from Kota and nearby areas
- sabanam nisha 😥💔🥀2
- Post by Mayur times news1
- कोटा.एंकर. नयापुरा के दोस्तपुरा इलाके में घर के बाहर खड़ी एक कार का टोल कट गया, कार मालिक विष्णु के पास अलवर के भिवाड़ी टोल नाके से टोल कटने का मैसेज आया,,, जबकि यह कार घर के बाहर ही खड़ी है,,, पीड़ित कार मलिक विष्णु ने इनकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवाई,, विष्णु ने बताया कि उनकी कार तो घर पर ही खड़ी है और कोटा से बाहर भी नही गई और मोबाइल पर टोल कटने का मैसेज आ गया,,, कोटा में इससे पहले भी कई बार घर पर खड़ी कारों के टोल कटने के मामले सामने आ चुके हैं,, Bite विष्णु, पीड़ित कार मालिक1
- कोटा शहर के झालावाड़ रोड स्थित सिटी पार्क के सामने मंगलवार दोपहर 12:00 बजे करीब एक सीडी डीलक्स बाइक में चलते हुए आग लग गई जिसके बाद सिटी पार्क के सुरक्षाकर्मी ने उसे अग्निशमन यंत्र के जरिए आपको बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आज ने भीषण रूप ले लिया इसके बाद पूरी बाइक धू-धू कर जल गई। चालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण बाइक के प्लग में ब्लास्ट होने को बताया जा रहा है। आज कोटा में भीषण बारिश भी हुई।1
- Post by SAR DARSHAN NEWS1
- -12 फरवरी को मजदूरों की प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल को समर्थन का निर्णय -लुहावद में किसान सभा की बैठक सम्पन्न: मजदूरों के साथ संयुक्त संघर्ष का लिया संकल्प इटावा/ कोटा। सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीतियों एवं वादा खिलाफी के विरोध में 28 जनवरी को कोटा जिले के इटावा उपखंड मुख्यालय में किसानों और मजदूरों द्वारा आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। इसी को लेकर गुरुवार को ग्राम लुहावद में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील पीपल्दा की ग्राम इकाई के बैनर तले बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता किसान सभा उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार नायक अयानी ने की। बैठक में तहसील अध्यक्ष सूरजमल मीणा, तहसील सचिव बाबूलाल बलवानी तथा सीटू यूनियन के महामंत्री मुरारीलाल बैरवा उपस्थित रहे। बैठक का संचालन करते हुए इकाई संयोजक एवं तहसील अध्यक्ष सूरजमल मीणा ने बताया कि सरकार की आमजन, किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 28 जनवरी को होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किसानों व मजदूरों को संगठित और जागरूक किया गया। बैठक में 12 फरवरी को प्रस्तावित मजदूरों की राष्ट्रीय हड़ताल का समर्थन करते हुए किसान सभा ने मजदूरों के साथ साथ संयुक्त संघर्ष का संकल्प लिया। आक्रोश आंदोलन की तैयारी के तहत लुहावद, गणेशखेड़ा, गंडावद, नयागांव, लक्ष्मीपुरा सहित अन्य गांवों में किसानों, मजदूरों एवं आमजन के बीच पंपलेट वितरित किए गए। एकजुट होकर करना होगा संघर्ष बैठक को संबोधित करते हुए तहसील सचिव बाबूलाल बलवानी एवं उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार नायक ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभपहुंचाने वाली नीतियां लागू कर रही है, जिसके खिलाफ किसानों, मजदूरों और आमजन को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने बताया कि आगामी दौर में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील पीपल्दा द्वारा व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इन मांगों के प्रस्ताव किए पारित बैठक में प्रमुख मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें कृषि उपज मंडी इटावा क्षेत्र के 102 किसानों की 1 करोड़ 46 लाख रुपए की बकाया राशि का भुगतान, गांवों में अतिक्रमण हटवाना, गंदे पानी की निकासी हेतु नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराना, मनरेगा के तहत ग्रामीण मजदूरों को रोजगार, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र गरीब परिवारों को दिलाना तथा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन वितरण शामिल है। किसान सभा तहसील अध्यक्ष सूरजमल मीणा ने क्षेत्र के किसानों, मजदूरों एवं आमजन से 28 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में इटावा उपखंड मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में किसान सभा इकाई लुहावद के ग्राम सचिव हंसराज महावर, त्रिभुवन मीणा, गोबरीलाल, बजरंगलाल, नवल किशोर, जगन्नाथ राठौर, चतुर्भुज, प्रदीप चौधरी, बाबूलाल आर्य, हेमराज पारेता सहित बड़ी संख्या में किसान एवं मजदूर उपस्थित रहे।4
- Aakashians celebrate Basant panchami1
- sabanam nisha 😥🥀💔🕋🤲1