Shuru
Apke Nagar Ki App…
यह किसकी लापरवाही है जनता की लापरवाही है के फिर ट्रेन वाले के लापरवाही है किसकी है यह आप ध्यान रखो और वीडियो देखो ज्यादा से ज्यादा शेयर करो धन्यवाद
जुंजाणी आवाज तहसील भीनमाल जिला जालौर
यह किसकी लापरवाही है जनता की लापरवाही है के फिर ट्रेन वाले के लापरवाही है किसकी है यह आप ध्यान रखो और वीडियो देखो ज्यादा से ज्यादा शेयर करो धन्यवाद
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Veeru Vasuniya1
- Post by K S Singaniya Bamniya4
- आमखूट में विकास कार्यों की सौगात, बालक छात्रावास उद्घाटन पर विधायक सेना पटेल का भव्य स्वागत आलीराजपुर,,आमखूट / जोबट। जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना पटेल ने आज क्षेत्रीय दौरे के दौरान ग्राम आमखूट के बाड़ी कछला फलिया में नवनिर्मित बालक छात्रावास का विधिवत उद्घाटन किया। छात्रावास के शुभारंभ से क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को सुरक्षित आवास एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा, जिससे शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। विधायक निधि से ग्राम आमखूट के तड़वी फलिया में ₹9.60 लाख की लागत से निर्मित विद्युत डीपी तथा ग्राम आमखूट के वाड़ी कछला फलिया में पंचवी वित्त योजना के अंतर्गत एक अन्य विद्युत डीपी का भी लोकार्पण कर ग्रामीणों को समर्पित किया गया। इन कार्यों से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आमजन को निरंतर विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा। विकास कार्यों की सौगात मिलने से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। विधायक सेना पटेल के आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान ढोल-मंडल की थाप पर ग्रामीण पारंपरिक नृत्य करते हुए स्वागत में शामिल हुए। इस पर विधायक सेना पटेल ने ग्रामीणों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और कहा कि “आपके प्रेम और सहयोग से ही मुझे अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।” विधायक सेना पटेल ने भाजपा सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी भी। युवा पीढ़ी को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। विकास के नाम पर सिर्फ़ झूठे वादे किए जा रहे हैं, जबकि ग्रामीणों और युवाओं के लिए वास्तविक काम नहीं किया जा रहा।” विधायक सेना पटेल ने कहा कि “बालक छात्रावास और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीण बच्चों के भविष्य को मजबूत करती हैं। मेरा प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक बिना किसी भेदभाव के विकास पहुंचे।” उन्होंने आगे कहा कि “मेरे कार्यकाल के अभी दो वर्ष पूरे हुए हैं और मेरा संकल्प है कि हर गांव में कम से कम दो विकास कार्य अवश्य कराए जाएं। आप सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की मेहनत से ही मैं आपकी विधायक हूं। आप सब मेरा परिवार हैं और पूरी विधानसभा मेरा परिवार है।” दौरे के क्रम में विधायक सेना पटेल ग्राम पानगुड़ा में बाबा देव की 100 साल पुरानी मुर्तियो को बदलकर नई मुर्तियां को विधि विधान से (बाबा देव) पीढ़ी बदल कार्यक्रम में भी पहुंचीं,जहां बाबा देव के दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।आशीर्वाद प्राप्त की उपस्थित ग्रामीण जनों से संवाद किया कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित बामनिया (कठ्ठिवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मजदूर संघ), विजय चौहान (युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), अंकिता मंडलोई (सरपंच, ग्राम पंचायत ) आमखूट), मनोज मेहडा,रायमल (उप सरपंच), भुचर (पूर्व सरपंच) शोहन शंकर लाल ,गमिर पटेल ,रमेश बघेल निमोरोत ,जिब्रायल ,नर्सिंग,वान्टेट ,लोडरीक ,भायला भाई ,ऐनोस , जीतू अजनार,सन्नी बामनिया सुमना लीला बामनिया रफीक शेठ दीनेश मन्डार ,रायमल उप सरपंच झेतरा सेठ ,विल्सन अयूब ,उदेसिग भाई ,नेल्सन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।4
- टोयोटा का लोगो सिर्फ़ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि गहरी सोच का प्रतीक है 🚗✨। 1989 में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर पेश किए गए इस लोगो में दो अंदरूनी अंडाकार ग्राहक और टोयोटा के दिल को दर्शाते हैं, जिनका मिलना भरोसे और जुड़ाव का संकेत है। बाहरी अंडाकार टोयोटा की वैश्विक पहुंच दिखाता है। इसमें “TOYOTA” के सभी अक्षर छुपे हैं 🌍🔧 #toyota #logodesign #brandstory #logomeaning #automotive #branding #designthinking #carbrand #viral #explore1
- अरुण यादव पहुँचे कासेल1
- बांसवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बारी सिया तलाई में बुधवार देर शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। शराब के नशे में धुत एक बदमाश ने मामूली विवाद में युवक पर कांच की शराब की बोतल से हमला कर दिया। घटना में 30 वर्षीय गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। भीमपुरा निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह बुधवार शाम अपने दोस्तों के साथ किसी काम से बारी सिया तलाई गया था। परिजनों के अनुसार, वहां मौजूद कुछ शराबी युवकों ने गजेंद्र से बीड़ी मांगी। बीड़ी देने से इनकार करने पर यूसुफ नाम का युवक आपा खो बैठा और पास पड़ी शराब की बोतल उठाकर गजेंद्र की जांघ पर जोरदार वार कर दिया। बोतल लगते ही गजेंद्र की जांघ से तेज रक्तस्राव होने लगा। खून से लथपथ हालत में जब गजेंद्र घर पहुंचा तो उसे देख उसकी बहन बेहोश हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।1
- ❣️❣️🥰😘1
- भाई के साथ जाना बहुत महंगा पड़ गया भाई बहुत खतरनाक दिखता नहीं था पहले अब खतरनाक हो गया1
- सट्टे के आरोपी पुलिस ने पकड़े1