बीड़ी नहीं देने पर बोतल से हमला,युवक खून से लथपथ घर पहुंचा तो बहन हुई बेहोश बांसवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बारी सिया तलाई में बुधवार देर शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। शराब के नशे में धुत एक बदमाश ने मामूली विवाद में युवक पर कांच की शराब की बोतल से हमला कर दिया। घटना में 30 वर्षीय गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। भीमपुरा निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह बुधवार शाम अपने दोस्तों के साथ किसी काम से बारी सिया तलाई गया था। परिजनों के अनुसार, वहां मौजूद कुछ शराबी युवकों ने गजेंद्र से बीड़ी मांगी। बीड़ी देने से इनकार करने पर यूसुफ नाम का युवक आपा खो बैठा और पास पड़ी शराब की बोतल उठाकर गजेंद्र की जांघ पर जोरदार वार कर दिया। बोतल लगते ही गजेंद्र की जांघ से तेज रक्तस्राव होने लगा। खून से लथपथ हालत में जब गजेंद्र घर पहुंचा तो उसे देख उसकी बहन बेहोश हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बीड़ी नहीं देने पर बोतल से हमला,युवक खून से लथपथ घर पहुंचा तो बहन हुई बेहोश बांसवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बारी सिया तलाई में बुधवार देर शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। शराब के नशे में धुत एक बदमाश ने मामूली विवाद में युवक पर कांच की शराब की बोतल से हमला कर दिया। घटना में 30 वर्षीय गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। भीमपुरा निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह बुधवार शाम अपने दोस्तों के साथ किसी काम से बारी सिया तलाई गया था। परिजनों के अनुसार, वहां मौजूद कुछ शराबी युवकों ने गजेंद्र से बीड़ी मांगी। बीड़ी देने से इनकार करने पर यूसुफ नाम का युवक आपा खो बैठा और पास पड़ी शराब की बोतल उठाकर गजेंद्र की जांघ पर जोरदार वार कर दिया। बोतल लगते ही गजेंद्र की जांघ से तेज रक्तस्राव होने लगा। खून से लथपथ हालत में जब गजेंद्र घर पहुंचा तो उसे देख उसकी बहन बेहोश हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- बांसवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बारी सिया तलाई में बुधवार देर शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। शराब के नशे में धुत एक बदमाश ने मामूली विवाद में युवक पर कांच की शराब की बोतल से हमला कर दिया। घटना में 30 वर्षीय गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। भीमपुरा निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह बुधवार शाम अपने दोस्तों के साथ किसी काम से बारी सिया तलाई गया था। परिजनों के अनुसार, वहां मौजूद कुछ शराबी युवकों ने गजेंद्र से बीड़ी मांगी। बीड़ी देने से इनकार करने पर यूसुफ नाम का युवक आपा खो बैठा और पास पड़ी शराब की बोतल उठाकर गजेंद्र की जांघ पर जोरदार वार कर दिया। बोतल लगते ही गजेंद्र की जांघ से तेज रक्तस्राव होने लगा। खून से लथपथ हालत में जब गजेंद्र घर पहुंचा तो उसे देख उसकी बहन बेहोश हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।1
- Post by Kaluram Maida1
- टोयोटा का लोगो सिर्फ़ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि गहरी सोच का प्रतीक है 🚗✨। 1989 में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर पेश किए गए इस लोगो में दो अंदरूनी अंडाकार ग्राहक और टोयोटा के दिल को दर्शाते हैं, जिनका मिलना भरोसे और जुड़ाव का संकेत है। बाहरी अंडाकार टोयोटा की वैश्विक पहुंच दिखाता है। इसमें “TOYOTA” के सभी अक्षर छुपे हैं 🌍🔧 #toyota #logodesign #brandstory #logomeaning #automotive #branding #designthinking #carbrand #viral #explore1
- ग्राम पंचायत बछोड़िया में ‘संकल्प से समाधान’ अभियान का शंखनाद; समस्याओं के त्वरित निराकरण की तैयारी बछोड़िया (रतलाम): राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के लिए 'संकल्प से समाधान' अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बछोड़िया में सक्रियता बढ़ गई है। पंचायत प्रशासन ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारियाँ अभियान के सुचारू संचालन को लेकर पंचायत कार्यालय में महत्वपूर्ण चर्चा की गई। सचिव महोदय दशरथ सिंह डोडिया और सहायक सचिव मांगीलाल बोस ने बताया कि इस विशेष अभियान का मुख्य लक्ष्य शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाना है। जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का मिला सहयोग बैठक में सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गेहलोद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 'संकल्प से समाधान' अभियान गांव के विकास और जनसमस्याओं के समाधान में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान गांव के प्रबुद्ध नागरिक बापुलाल नायक, नाथूलाल नायक, सुखराम सुथार, अजयपाल सिंह और प्रहलाद कुमावत उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने पंचायत के इस कदम की सराहना करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज कराई। मीडिया की सक्रिय भूमिका इस पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पत्रकार हेमंत सिंह देवड़ा मौजूद रहे, जिन्होंने अभियान की बारीकियों को समझा। पूरी कार्यवाही की विस्तृत कवरेज रिपोर्टर अर्जुन कुमावत द्वारा की गई। बछोड़िया से अर्जुन कुमावत की रिपोर्ट1
- ❣️❣️🥰😘1
- Post by K S Singaniya Bamniya4
- my tractor1
- नवोदय विद्यालय हॉस्टल में लापरवाही का आरोप, इलाज में चूक से 13 वर्षीय छात्रा की मौत बांसवाड़ा जिले के नवोदय विद्यालय, लोधा से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली कक्षा सातवीं की 13 वर्षीय छात्रा शिवानी यादव की इलाज में कथित लापरवाही के चलते मौत हो गई। मृतका के पिता दिलीप यादव निवासी दानपुर ने जिला कलेक्टर को शिकायत देकर हॉस्टल इंचार्ज और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के अनुसार 19 जनवरी को विद्यालय की महिला कर्मचारी ने फोन कर बच्ची को साधारण बुखार व सर्दी-खांसी होना बताया और अस्पताल ले जाने की जानकारी दी। बाद में बच्ची को परिजन घर ले आए, जहां उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। 20 जनवरी को बांसवाड़ा के निजी अस्पताल से अहमदाबाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में हालत बिगड़ने पर गुजरात के हिम्मतनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 जनवरी को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर समय पर सूचना व समुचित इलाज न कराने का आरोप लगाया है।1