नवोदय विद्यालय हॉस्टल में लापरवाही का आरोप, इलाज में चूक से 13 वर्षीय छात्रा की मौत बांसवाड़ा जिले के नवोदय विद्यालय, लोधा से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली कक्षा सातवीं की 13 वर्षीय छात्रा शिवानी यादव की इलाज में कथित लापरवाही के चलते मौत हो गई। मृतका के पिता दिलीप यादव निवासी दानपुर ने जिला कलेक्टर को शिकायत देकर हॉस्टल इंचार्ज और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के अनुसार 19 जनवरी को विद्यालय की महिला कर्मचारी ने फोन कर बच्ची को साधारण बुखार व सर्दी-खांसी होना बताया और अस्पताल ले जाने की जानकारी दी। बाद में बच्ची को परिजन घर ले आए, जहां उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। 20 जनवरी को बांसवाड़ा के निजी अस्पताल से अहमदाबाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में हालत बिगड़ने पर गुजरात के हिम्मतनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 जनवरी को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर समय पर सूचना व समुचित इलाज न कराने का आरोप लगाया है।
नवोदय विद्यालय हॉस्टल में लापरवाही का आरोप, इलाज में चूक से 13 वर्षीय छात्रा की मौत बांसवाड़ा जिले के नवोदय विद्यालय, लोधा से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली कक्षा सातवीं की 13 वर्षीय छात्रा शिवानी यादव की इलाज में कथित लापरवाही के चलते मौत हो गई। मृतका के पिता दिलीप यादव निवासी दानपुर ने जिला कलेक्टर को शिकायत देकर हॉस्टल इंचार्ज और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के अनुसार 19 जनवरी को विद्यालय की महिला कर्मचारी ने फोन कर बच्ची को साधारण बुखार व सर्दी-खांसी होना बताया और अस्पताल ले जाने की जानकारी दी। बाद में बच्ची को परिजन घर ले आए, जहां उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। 20 जनवरी को बांसवाड़ा के निजी अस्पताल से अहमदाबाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में हालत बिगड़ने पर गुजरात के हिम्मतनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 जनवरी को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर समय पर सूचना व समुचित इलाज न कराने का आरोप लगाया है।
- भाई के साथ जाना बहुत महंगा पड़ गया भाई बहुत खतरनाक दिखता नहीं था पहले अब खतरनाक हो गया1
- Post by Veeru Vasuniya1
- Post by Rameshkum1
- #गुजरात MLA चैतर भाई वसावा ३३वा आदिवासी एकता सांस्कृतिक सम्मेलन नेपानगर जि बुरहानपुर मध्य-प्रदेश #भील प्रदेश की मांग1
- Post by Mr nepal singh Banjara2
- Post by संजय दायमा1
- पूरी रील देख माही नदी की जो दावत दे रहा है मौत को1
- Post by Umashankar Patel1
- Post by Arjun rathore29941