Shuru
Apke Nagar Ki App…
#गुजरात MLA चैतर भाई वसावा ३३वा आदिवासी एकता सांस्कृतिक सम्मेलन नेपानगर जि बुरहानपुर मध्य-प्रदेश #भील प्रदेश की मांग
Pappu Roat
#गुजरात MLA चैतर भाई वसावा ३३वा आदिवासी एकता सांस्कृतिक सम्मेलन नेपानगर जि बुरहानपुर मध्य-प्रदेश #भील प्रदेश की मांग
More news from राजस्थान and nearby areas
- #गुजरात MLA चैतर भाई वसावा ३३वा आदिवासी एकता सांस्कृतिक सम्मेलन नेपानगर जि बुरहानपुर मध्य-प्रदेश #भील प्रदेश की मांग1
- my tractor1
- हॉस्टल में किशोर ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, हालत गंभीर1
- टोयोटा का लोगो सिर्फ़ एक डिज़ाइन नहीं, बल्कि गहरी सोच का प्रतीक है 🚗✨। 1989 में कंपनी की 50वीं वर्षगांठ पर पेश किए गए इस लोगो में दो अंदरूनी अंडाकार ग्राहक और टोयोटा के दिल को दर्शाते हैं, जिनका मिलना भरोसे और जुड़ाव का संकेत है। बाहरी अंडाकार टोयोटा की वैश्विक पहुंच दिखाता है। इसमें “TOYOTA” के सभी अक्षर छुपे हैं 🌍🔧 #toyota #logodesign #brandstory #logomeaning #automotive #branding #designthinking #carbrand #viral #explore1
- Post by Umashankar Patel1
- बांसवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बारी सिया तलाई में बुधवार देर शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। शराब के नशे में धुत एक बदमाश ने मामूली विवाद में युवक पर कांच की शराब की बोतल से हमला कर दिया। घटना में 30 वर्षीय गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। भीमपुरा निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह बुधवार शाम अपने दोस्तों के साथ किसी काम से बारी सिया तलाई गया था। परिजनों के अनुसार, वहां मौजूद कुछ शराबी युवकों ने गजेंद्र से बीड़ी मांगी। बीड़ी देने से इनकार करने पर यूसुफ नाम का युवक आपा खो बैठा और पास पड़ी शराब की बोतल उठाकर गजेंद्र की जांघ पर जोरदार वार कर दिया। बोतल लगते ही गजेंद्र की जांघ से तेज रक्तस्राव होने लगा। खून से लथपथ हालत में जब गजेंद्र घर पहुंचा तो उसे देख उसकी बहन बेहोश हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।1
- उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के जवास गांव में पहाड़ियों पर पैंथर नजर आने एवं जंगल के पास आबादी में एरिया में दस्तक होने से लोगो मे दहशत छा गई है। गुरुवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव के पास पहाड़ी पर एक एवं जंगल से सटे आबादी एरिया में 2 नर पैंथर नजर आने से हड़कंप मच गया। लोगों ने पैंथर की दस्तक के बाद घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया। ग्रामीणों की आवाजाही के कारण एक पैंथर पहाड़ी के ऊपर भाग गया। इसके अलावा जंगल से सटे आबादी एरिया में भी दो पैंथर आराम करते हुए नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन आबादी एरिया के पास पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पास ही नदी होने के कारण कई बार पैंथर पानी पीने के लिए यहां पर आते हैं। गांव में लगातार पैंथर की दस्तक होने के बाद ग्रामीणों में दहशत छा गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने एवं सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। पैंथर पहले भी कई पालतू पशुओ के शिकार कर चुके हैं। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।1
- नवोदय विद्यालय हॉस्टल में लापरवाही का आरोप, इलाज में चूक से 13 वर्षीय छात्रा की मौत बांसवाड़ा जिले के नवोदय विद्यालय, लोधा से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली कक्षा सातवीं की 13 वर्षीय छात्रा शिवानी यादव की इलाज में कथित लापरवाही के चलते मौत हो गई। मृतका के पिता दिलीप यादव निवासी दानपुर ने जिला कलेक्टर को शिकायत देकर हॉस्टल इंचार्ज और प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के अनुसार 19 जनवरी को विद्यालय की महिला कर्मचारी ने फोन कर बच्ची को साधारण बुखार व सर्दी-खांसी होना बताया और अस्पताल ले जाने की जानकारी दी। बाद में बच्ची को परिजन घर ले आए, जहां उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। 20 जनवरी को बांसवाड़ा के निजी अस्पताल से अहमदाबाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में हालत बिगड़ने पर गुजरात के हिम्मतनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 जनवरी को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर समय पर सूचना व समुचित इलाज न कराने का आरोप लगाया है।1