Shuru
Apke Nagar Ki App…
इंदौर चाइनीज मांझे से फिर एक यूवक का गला कटा चाइनीज मांझे की चपेट में आया यूवक तीन इमली ब्रिज से खजराना जा रहा था युवक भंवरकुआ थाना इलाके की घटना
Vijesh Moriya
इंदौर चाइनीज मांझे से फिर एक यूवक का गला कटा चाइनीज मांझे की चपेट में आया यूवक तीन इमली ब्रिज से खजराना जा रहा था युवक भंवरकुआ थाना इलाके की घटना
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- इंदौर चाइनीज मांझे से फिर एक यूवक का गला कटा चाइनीज मांझे की चपेट में आया यूवक तीन इमली ब्रिज से खजराना जा रहा था युवक भंवरकुआ थाना इलाके की घटना1
- आज गुरूवार 15/01/2026 को पूर्व विधायक राज नारायण सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीड में आये डीआरएम से मुलाकात कर रेल समय-सारणी में बदलाव की मांग करते हुए ज्ञापन सोपा ज्ञापन का वाचन जे पी शुक्ला ने किया1
- चले तो सुपर.. अनियंत्रित होकर कार पलटी, एक गंभीर घायल, जिला अस्पताल किया रेफर, मुंदी के केनुद सनावद रोड़ पर रेवत्तमा स्कूल के आगे इंडिया पेट्रोल पंप के सामने की घटना1
- Post by मोहम्मद शब्बीर2
- सीहोर- मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर जिला सीहोर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त स्नान घाटों एवं धार्मिक स्थलों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 🔹 ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी 🔹 बचाव दल (रेस्क्यू टीम) की तैनाती 🔹 समुचित एवं पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सीहोर पुलिस द्वारा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु निरंतर निगरानी एवं सतर्कता बरती जा रही है। 🙏 आमजन से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें एवं सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।1
- आबकारी इंदौर की कार्यवाही में पकड़ी 512600 की विदेशी मदिरा अभिषेक तिवारी के द्वारा दिये निर्देशानुसार तथा कंट्रोलर महोदय देवेश चतुर्वेदी एवं डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में वृत्त- काछी मोहल्ला में वृत- उप निरीक्षक भगवानदास अहरवार एव टीम के द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई आज की कार्यवाही में दौराने गस्त शंका के आधार तीन पहिया वाहन क्रमांक-MP09CF8801 Swift सफेद रंग की गाड़ी को रोककर तलाशी लेने पर उसके शन्दर 18 बोतल Old mounk रम विदेशी मदिरा अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी को विधिवत् जप्त कर कब्जे आबकारी लिया जाकर वाहन चालक देवेन्द्र पिता ओमकार खण्डेलवाल निवासी- 223 खातीवाला टैंक, इंदौर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जाकर। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।जब्त मदिरा और वाहन की कुल बाजार मूल्य 512, 600/- कीमत रुपए रही आज की कार्यवाही में आरक्षक सीमा भूरिया, योगेश कुमार मोहविया व वाहन चालक बृजेंद्र राजपूत का सराहनीय योगदान रहा ।1
- रसूखदारों के दबाव में पुराने नाविकों के लाइसेंस निरस्त, जुर्माना लगाया1
- चोरी हुई बोलेरो पिकअप पार्वती पुलिस द्वारा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी जिला सीहोर के थाना पार्वती क्षेत्र अंतर्गत हुई वाहन चोरी की घटना में पार्वती पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी गई बोलेरो पिकअप वाहन को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना का विवरण : दिनांक 09.01.2026 को प्रातः 03:00 बजे से 07:00 बजे के मध्य फरियादी के घर के सामने शुजालपुर रोड, थाना पार्वती, जिला सीहोर से बोलेरो पिकअप वाहन चोरी होने की रिपोर्ट फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध क्रमांक 13/26, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान वाहन चोर एवं चोरी गए वाहन की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर तथा थाना प्रभारी पार्वती श्री हरिसिंह परमार के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की गई। गठित टीमों को देवास, शाजापुर, राजगढ़ एवं कालापीपल क्षेत्रों में रवाना किया गया। सीसीटीवी कैमरों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरी गई बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP 09 GE 4217 को बेरछा दातार, थाना कालापीपल, जिला शाजापुर से बरामद किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी : आरोपी मोहन सिंह राजपूत पिता हरिसिंह राजपूत, उम्र 54 वर्ष, निवासी बेरछा दातार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से अन्य साथीगण के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा प्रकरण में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है। सराहनीय भूमिका : उप निरीक्षक अजय जोझा, सहायक उप निरीक्षक हीरेश सोनी, प्रधान आरक्षक दिनेश सिसोदिया, आरक्षक नितिन वर्मा, आरक्षक चंद्रभान सेन, आरक्षक सचिन वर्मा एवं आरक्षक शैलेंद्र पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही। — थाना पार्वती पुलिस, जिला सीहोर #ashta1