बाघ को देख पेड़ पर चढ़े वायरल युवक का भाई हुआ दुर्घटनाग्रस्त। कार से क्रासिंग के द्वारान अनियंत्रित होकर बाइक जंगल मे घुसी; दो घायल। पन्ना में 21 सितंबर के दिन रफ्तार का कहर जारी रहा। सुबह एक बस हादसे के बाद देर शाम करीब साढ़े 6 बजे एक और बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में, कुछ दिन पहले बाघ को देखकर पेड़ पर चढ़ने वाले युवक का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पहाड़ीखेरा चौकी के जरेली पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार से क्रॉसिंग के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसी। इस बाइक पर सवार सचिन सिंह (25) और तारा सिंह (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सचिन, रविंद्र सिंह उर्फ चुन्नू के बड़े भाई हैं। रविंद्र सिंह का कुछ दिन पहले ही बाघ से आमना-सामना हुआ था और बाघ को देखकर वह पेड़ पर चढ़ गये थे और उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना में सचिन का एक पैर बुरी तरह से टूट गया है, जबकि तारा सिंह के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। यह हादसा एक बार फिर से पन्ना में तेज रफ्तार के खतरों को उजागर करता है।
बाघ को देख पेड़ पर चढ़े वायरल युवक का भाई हुआ दुर्घटनाग्रस्त। कार से क्रासिंग के द्वारान अनियंत्रित होकर बाइक जंगल मे घुसी; दो घायल। पन्ना में 21 सितंबर के दिन रफ्तार का कहर जारी रहा। सुबह एक बस हादसे के बाद देर शाम करीब साढ़े 6 बजे एक और बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में, कुछ दिन पहले बाघ को देखकर पेड़ पर चढ़ने वाले युवक का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पहाड़ीखेरा चौकी के जरेली पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार से क्रॉसिंग के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसी। इस बाइक पर सवार सचिन सिंह (25) और तारा सिंह (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सचिन, रविंद्र सिंह उर्फ चुन्नू के बड़े भाई हैं। रविंद्र सिंह का कुछ दिन पहले ही बाघ से आमना-सामना हुआ था और बाघ को देखकर वह पेड़ पर चढ़ गये थे और उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना में सचिन का एक पैर बुरी तरह से टूट गया है, जबकि तारा सिंह के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। यह हादसा एक बार फिर से पन्ना में तेज रफ्तार के खतरों को उजागर करता है।
- पुलिस के संरक्षण मे वितरित हुई खाद अजयगढ़:-अजयगढ़ मे पिछले दिनों खाद वितरण मे भारी मारा मारी देखने को मिली। किसानो के द्वारा खाद विक्रेता के ऊपर खाद को व्यापारियों और ब्लैक मे बेचने का आरोप लगाया।शासन के द्वारा अलग से टोकन काटने के बाद भी किसानों मे असंतोष देखने को मिल रहा था जिसके बाद एसडीएम आलोक मार्को व तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के द्वारा एक नई व्यवस्था करते हुए थाना परिसर अजयगढ़ सहित दुसरे स्थान से भी टोकन काटने की व्यवस्था की गई। टोकन के बाद ही खाद का वितरण किया गया।थाना परिसर से टोकन वितरण होने से किसानों ने भी संतोष व्यक्त किया और कहा की शासन के द्वारा पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है।3
- IPL Auction Ka Sach Paise se zyada rules chalte hain IPL auction samjho 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLRules #CricketFacts1
- वन परिक्षेत्र हटा के दहा बीट में जंगली सूअर का शिकार कर ले जा रहे दो आरोपी पिता पुत्र को वन विभाग की टीम ने पकड़ा1
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में अब लगभग एक माह 10 दिन का समय शेष है। हर वर्ष अंतिम समय में तैयारियां करने की स्थिति से बचने के लिए इस बार पहले से ही तैयारियों का जायजा लेने और कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, ताकि गणतंत्र दिवस तक सभी व्यवस्थाएं बेहतर स्वरूप में पूर्ण हो सकें।1
- टीकमगढ़ जिले के बिकास खंड जतारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दरगाह कलां के कौड़ियां गांव में आंगनबाड़ी करीब तीन साल से खड़ी आखिर क्यों ग्राम के लोगों का आरोप है कि पूरा रुपए निकाल कर खा गए लेकिन काम अधूरा देखिए खास रिपोर्ट1
- ख़बर ap tk1
- *युवक कांग्रेस ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का किया पुतला दहन* युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद फैयाज के नेतृत्व में आज दोपहर पुरानी कचहरी के बाहर तीखी नारे बाजी करते हुए राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का पुतला दहन किया गया उल्लेखनीय है कि विगत दिनों राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का बागरी नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में राज्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया है, और इस्तीफे की मांग भी की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीस खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मति रमा बुंदेला, शशिकांत दीक्षित, रेहान मोहम्मद, जगत पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरदार यादव, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, वैभव थापक, कदीर खान, सत्यजीत परमार, सुरेंद आदिवासी, सौरभ पटेरिया, दीपू दीक्षित, अमित शर्मा, अंकित शर्मा, आस्था तिवारी, अनीश पिंकू सिद्दीकी, देबू गौंड, पिंटू खान, अनुज श्रीवास, नसीम मोहम्मद, नदीम मोहम्मद, यूनिस खान, युसूफ खान, सिराज मोहम्मद, जीशान मोहम्मद, शमशाद राइन, इमरान राइन मोहम्मद फ़ैज़ सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। ।4
- IPL Auction ka sach 😳 Kya IPL me sirf naam chalta hai? Is video me jawab milega 🔥 #IPLAuction #CricketNews #IPLFacts1
- 82साल के सुरेश प्रसाद मिश्रा जी के साथ देखिए खास रिपोर्ट 82साल के बाद किया कुछ बिकास हुआ है1