Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bihar में 6 युवकों ने युवती को किया अगवा, पिलाई शराब...फिर किया गैंगरेप
Preety panchal
Bihar में 6 युवकों ने युवती को किया अगवा, पिलाई शराब...फिर किया गैंगरेप
- Gajendra Kumar SagarMeerut, Uttar PradeshSabke land kaatkar chhakka bana dena chahiye jisse jindgi me fir se aisi ghinoni harkat n kar sake.3 hrs ago
More news from Bihar and nearby areas
- Bihar में 6 युवकों ने युवती को किया अगवा, पिलाई शराब...फिर किया गैंगरेप1
- सुपौल जिला के पिपरा प्रखंड अंतर्गत महेशपुर पंचायत के महेशपुर मार्केट में यूरिया खाद में काफी किल्लत होने से किसान हुए परेशान बता दे की महेशपुर मार्केट में जितने भी खाद दुकानदार भाई है महंगे रेट पर यूरिय बेचकर अपना खाना पूर्ति कर लेते हैं और किसान काफी परेशान रहते हैं1
- मधेपुरा में महिला हिना परवीन हत्याकांड पर उबाल, पीड़ित परिवार से मिले सांसद पप्पू यादव, पुलिस पर उठाए सवाल स्टोरी डिटेल Vo बिहार के मधेपुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां महिला की हत्या के छह दिन बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से इलाके में आक्रोश है। पुलिस की कार्रवाई पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने मधेपुरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल बीते 6 जनवरी को मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरवपट्टी में महिला हिना परवीन की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और लगातार मधेपुरा पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।आज पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और आर्थिक मदद भी दी। इस दौरान उन्होंने मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। बाइट ---राजेश रंजन और पप्पू यादव पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आज इस देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिना परवीन के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। सांसद ने कहा कि मधेपुरा पुलिस इस मामले में पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने पीड़ित परिवार की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान करते हुए हर महीने दस हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की। साथ ही परिवार की बेटियों की शादी में भी मदद करने की बात कही। इसके अलावा पप्पू यादव ने सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने, मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने और तीन महीने के भीतर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। F.vo अब बड़ा सवाल यह है कि क्या मधेपुरा पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पाएगी और क्या पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।4
- खबर है सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सुहथ पंचायत से जहां पंचायत सरकार भवन स्थित परिसर में एक भवन वर्षों से लावारिस हालत में पड़ा हुआ है जिससे ये साबित होता है की सरकारी राशि का दुरूपयोग किस हद तक किया जा रहा है इसके बाबजूद भी विभाग उदासीन बना हुआ है जो घोड़ लापरवाही को दर्शाता है। इसको लेकर स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आए ऐसा में कहा जा सकता है की जो काम विभाग को करना चाहिए था वो ही चुपचाप है ऐसे में सरकारी राशि का दुरूपयोग होना लाजिमी है।1
- ❄️ घना कोहरा + कड़ाके की ठंड ❄️ सड़कों पर विजिबिलिटी ज़ीरो, ज़िंदगी थमी ⚠️ अलर्ट जारी – सावधान रहें ▶️ पूरी रिपोर्ट देखें | Bihar News 241
- Post by जन:संवाददाता®जsd1
- Post by Dilkhush G1
- बिहार में 'गड्डा बताओ 5000 पाओ' योजना से मचा हलचल1