Shuru
Apke Nagar Ki App…
साहेब तो आपे से बाहर हो गए...महिला डॉक्टर के सामने भूल गए मर्यादा, दरभंगा के बेंता थाना क्षेत्र की घटना
भास्कर न्यूज़ औरंगाबाद बिहार
साहेब तो आपे से बाहर हो गए...महिला डॉक्टर के सामने भूल गए मर्यादा, दरभंगा के बेंता थाना क्षेत्र की घटना
More news from Bihar and nearby areas
- महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री एवं NCP प्रमुख श्री अजित पवार जी सहित 6 लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुःखद घटना में दिवंगत सभी लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को शांति प्रदान करे ॐ शांति।🙏💐 #AjitPawar #SHARDHANJALI #maharashtra1
- रफीगंज ओबरा पथ के बहादुरपुर के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर, एक महिला समेत दो लोग घायल, दोनों रेफर रफीगंज ओबरा पथ के बहादुरपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला समेत दो घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। घायल की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर चरकावां निवासी 50 वर्षीय अहमद अली एवं इसी गांव के जुगेश्वर दास के 35 वर्षीय पत्नी नीलम देवी के रूप में की गई है। रफीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान अहमद अली ने बताया कि बाराही बाजार में निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में नीलम देवी के साथ गए हुए थे वापस आने के दौरान सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने चकमा दे दिया जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और हम दोनों गिर कर घायल हो गए। डॉक्टर ए के केसरी ने बताया की घायल अहमद अली को पैर में एवं नीलम देवी को हाथ में गहरी चोटें आई है बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर किया गया है।1
- गोह(औरंगाबाद) मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे गोह प्रखंड मुख्यालय के गया रोड स्थित एक निजी भवन में टी. सी. पी. एजुकेशन हब की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में आए थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, भाजपा जिला संयोजक दीपक उपाध्याय, पंचायत समिति भोला यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, ततपश्चात डायरेक्टर अरविंद कुमार के द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि जो छात्र-छात्रा असफल होने के बाद अपने जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं वैसा कतई नहीं करना चाहिए, बल्कि पुनः अपने मंजिल प्राप्ति के लिए संघर्ष करना चाहिए। वहीं छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह के दौरान उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं संस्थान के निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि अब बच्चे घर पर सही से जो साल भर पढ़े हैं उसकी तैयारी करें ताकि बोर्ड में अच्छा रिजल्ट हो। अंत में सभी छात्र छात्राओं मेडल व पेन देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक आरके, अजय सिंह, कैशल किशोर मिश्रा, समाजसेवी रामध्यान सिंह सहित दर्जनों छात्र -छात्राओं मौजूद थें।1
- शंकर विष्णु और सवरगलोग में रहने वाले लोग👫👬👭 ने राजन😭 के पतनी सरस्वती शारदा के बलसकार कराया ब्रह्मा से, राजन😭 के पास नहीं बिदा करने दे रहा था| 2021 में राजन से दुबारा शादी💍👑👫👰 के लिए बोलवा के सरस्वती शारदा के आने नहीं दिया 2022 फरवरी में, 2022 सितम्बर में बलसकार कराया है अब 27.1.2023 में| बुर फार दिया ब्रह्मा और 4 अंगुली और चिहार दिया है दिखाया देवी ने| सोन खेत पर राजन😭 के सपने में• मैं क्या करु|1
- Post by जन सेवक1
- सासाराम, रोहतास, बिहार - UGC में नए नियम को लेकर देशभर के स्वर्ण समाज मोदी सरकार से है काफी नाराज! ऐसे में रोहतास जिला के सासाराम के स्वर्ण समाज के अंदर क्या चल रहा है पूरा खबर अवश्य देखें1
- वाहन चालक से मारपीट एवं फर्जी CRPF बनकर ठगी करने का आरोप, रफीगंज थाना में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज रफीगंज (औरंगाबाद)। रफीगंज थाना क्षेत्र में एक वाहन चालक के साथ मारपीट एवं लूटपाट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित महराजगंज निवासी रितेश कुमार ने रफीगंज थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि दिनांक 26 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12:10 बजे वह अपनी गाड़ी भाड़ा पर लेकर जा रहा टेकरी से 10 किलोमीटर आगे जाने के लिए 2500 भरा पर तय किया गया। टेकरी थाना अंतर्गत डिबरिया गांव निवासी स्व जगदीश प्रसाद यादव के पुत्र विकास कुमार यादव को लेकर गया । अपने गांव जाने के बाद चालक सूरज कुमार से 3500 कैस लेकर बोला कि एटीएम से पैसा निकालकर दे देंगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय स्तर पर मदद लेने की कोशिश की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर वह रफीगंज थाना पहुँचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से फर्जी तरीके से CRPF बनकर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।दूसरे पक्ष से विकास कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए उल्लेख किया है कि ड्राइवर को कुछ देर रुकने के लिए बोले तो वह भाग गया। और सुबह में आकार मारपीट की। इस संबंध में रफीगंज थाना पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।1
- सासाराम, रोहतास, बिहार- रोहतास जिला के सासाराम में यूको बैंक से हुई ₹100000 की चोरी, मिली जानकारी के अनुसार युवक रोहतास जिला के ही बड्डी थाना अंतर्गत सीकुही गांव का रहने वाला है सासाराम के एसबीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपया निकाल कर यूको बैंक के कैंपस में स्थित आधार सेंटर से आधार अपडेट करने हेतु गया था इसी बीच बैग में रखें ₹100000 चोरों ने गायब कर दी!1
- पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती पर श्रद्धांजलि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा नेताओं के द्वारा द्वारा उनके चित्र पर माला व पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम के इस महानायक के बलिदान को नमन किया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। लाला लाजपत राय जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक थे। वे न केवल एक निर्भीक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक कुशल वक्ता, समाज सुधारक और राष्ट्रवादी चिंतक भी थे। उन्होंने स्वदेशी आंदोलन को मजबूती दी और देशवासियों में आत्मसम्मन व आत्मनिर्भरता की भावना जगाई। ब्रिटिश शासन की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध उनका संघर्ष इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में अंकित है। साइमन कमीशन के विरोध में किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान अंग्रेजी लाठीचार्ज से घायल होकर उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, किंतु राष्ट्रहित से कभी पीछे नहीं हटे। लाला लाजपत राय जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि राष्ट्र के लिए त्याग, साहस और सत्य के मार्ग पर अडिग रहना ही सच्ची देशभक्ति है। आज के समय में उनके विचार—स्वदेशी, शिक्षा, सामाजिक समरसता और राष्ट्रप्रेम—और भी प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम अपने आचरण और कार्यों में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा “भारत माता की जय” का नारा बुलंद किया आज श्रद्धा सुमन वालों में भाजपा प्रदेश का समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिनियम का संतोष ठाकुर संतोष कुमार राजू मिश्रा मिराज अहमद राणा रणजीत सिंह विजय प्रसाद गुप्ता उर्फ काला नाग मंटू कुमार महेश यादव बबलू गुप्ता1