रफीगंज ओबरा पथ के बहादुरपुर के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर, एक महिला समेत दो लोग घायल, दोनों रेफर रफीगंज ओबरा पथ के बहादुरपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला समेत दो घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। घायल की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर चरकावां निवासी 50 वर्षीय अहमद अली एवं इसी गांव के जुगेश्वर दास के 35 वर्षीय पत्नी नीलम देवी के रूप में की गई है। रफीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान अहमद अली ने बताया कि बाराही बाजार में निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में नीलम देवी के साथ गए हुए थे वापस आने के दौरान सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने चकमा दे दिया जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और हम दोनों गिर कर घायल हो गए। डॉक्टर ए के केसरी ने बताया की घायल अहमद अली को पैर में एवं नीलम देवी को हाथ में गहरी चोटें आई है बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर किया गया है।
रफीगंज ओबरा पथ के बहादुरपुर के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर, एक महिला समेत दो लोग घायल, दोनों रेफर रफीगंज ओबरा पथ के बहादुरपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला समेत दो घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। घायल की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर चरकावां निवासी 50 वर्षीय अहमद अली एवं इसी गांव के जुगेश्वर दास के 35 वर्षीय पत्नी नीलम देवी के रूप में की गई है। रफीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान अहमद अली ने बताया कि बाराही बाजार में निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में नीलम देवी के साथ गए हुए थे वापस आने के दौरान सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने चकमा दे दिया जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और हम दोनों गिर कर घायल हो गए। डॉक्टर ए के केसरी ने बताया की घायल अहमद अली को पैर में एवं नीलम देवी को हाथ में गहरी चोटें आई है बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर किया गया है।
- Post by Pappu Kumar1
- गोह(औरंगाबाद) गोह थाना क्षेत्र के बेरका गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 20 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बेरका गांव में शराब की बिक्री की जा रही है, उक्त सूचना के आलोक में छापेमारी की गई तो प्लास्टिक के पाउच में बंधा हुआ कुल 20 लीटर शराब बरामद किया गया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फरार होने में सफल रहा। मामले में बेरका गांव निवासी विनय पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है1
- बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बोधगया में जनता दरबार के दौरान आमस पंचायत के सरपंच सह सरपंच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष एवं जनसुराज के नेता रामाधार सिंह पर भूमाफिया होने का आरोप लगे।इस दौरान रामाधार सिंह कहते रहे कि मेरे ऊपर 107 भी नहीं है हम समाजिक व्यक्ति है हर वर्ष 100 बच्ची को शादी करवाता हूं लेकिन इसके बाद भी मंत्री जी के पुलिस ने उसे गेट से बाहर करवा दिया। यह घटना तब हुई जब मंत्री विजय सिन्हा भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।1
- साहेब तो आपे से बाहर हो गए...महिला डॉक्टर के सामने भूल गए मर्यादा, दरभंगा के बेंता थाना क्षेत्र की घटना1
- रामकृष्ण मठ बेलुड़मठ हावड़ा की एक नई शाखा का उद्घाटन गया जिले के झरहा-मटुआ, गुरुआ में किया जाएगा। यह उद्घाटन माघी पूर्णिमा के अवसर पर 1 फरवरी, रविवार को संपन्न होगा। रामकृष्ण मठ रामकृष्ण मिशन बेलुड़मठ हावड़ा, पश्चिम बंगाल के संघाध्यक्ष परम पूज्य श्रीमत् स्वामी गिरिशानन्द जी महाराज इस शाखा का उद्घाटन करेंगे। इस पावन अवसर पर पूरे भारतवर्ष से रामकृष्ण संघ के कई गणमान्य संन्यासी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में 31 जनवरी और 1 फरवरी को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन दिनों अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक स्वामी शिवाधीशानन्द जी महाराज द्वारा मधुर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी अवधि में श्रीमत् स्वामी सुखानन्द महाराज जी श्रीरामचरितमानस पर प्रवचन देंगे, जबकि श्रीमत् स्वामी रामतत्वानन्द महाराज जी रामकृष्ण चरितमानस का पाठ और प्रवचन करेंगे। इसके बाद, 2 फरवरी से 8 फरवरी तक श्रीमद्भागवत सप्ताह-पाठ और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भी प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा। स्थानीय ग्रामीणों से इन धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।1
- "भारत के महान क्रांतिकारी, “पंजाब केसरी” लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। उनका त्याग, अदम्य साहस और राष्ट्रप्रेम सदैव हमें देशसेवा, आत्मसम्मान और बलिदान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा। 👉समाजसेवी/समाज शुभचिंतक *आनन्द सिंह (ग्राम-बहुआरा)* ✅️शिक्षित मुखिया प्रत्याशी: ग्राम पंचायत वर्मा #LalaLajpatRai #PunjabKesari #PanchayatChunav2026 #panchatvarma Er Anand Singh1
- Post by गौतम चंद्रवंशी जी1
- रफीगंज ओबरा पथ के बहादुरपुर के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर, एक महिला समेत दो लोग घायल, दोनों रेफर रफीगंज ओबरा पथ के बहादुरपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक महिला समेत दो घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। घायल की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर चरकावां निवासी 50 वर्षीय अहमद अली एवं इसी गांव के जुगेश्वर दास के 35 वर्षीय पत्नी नीलम देवी के रूप में की गई है। रफीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान अहमद अली ने बताया कि बाराही बाजार में निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में नीलम देवी के साथ गए हुए थे वापस आने के दौरान सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने चकमा दे दिया जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और हम दोनों गिर कर घायल हो गए। डॉक्टर ए के केसरी ने बताया की घायल अहमद अली को पैर में एवं नीलम देवी को हाथ में गहरी चोटें आई है बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद रेफर किया गया है।1