बिरनियां व चंदुवारी पैक्स चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी ने नामांकन वापस लिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिरनियां और चांदवारी पंचायत में आगामी 6 फरवरी को होने जा रहे पैक्स चुनाव को लेकर आज गुरुवार को नामांकन वापसी के बाद अभ्यर्थीयों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।इस आशय की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह् बी.डी. ओ चांदन अजेश कुमार ने बताया कि आज नामांकन वापसी के दिन बिरनियां पैक्स के लिए 6 अभ्यर्थीयों द्वारा दाखिल किए गये नामांकन पत्र मे से 3 अभ्यर्थी बिपीन कुमार मंडल, राकेश राय एवं सोनेलाल सोरेन ने अपना नामांकन वापस ले लिया ।वहीं चांदवारी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किये गए 4 अभ्यर्थी मे से एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस कर लिया है।दोनों पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए अब तीन तीन उम्मीवार रह गये हैं।बिरनियां पैक्स से अध्यक्ष पद से जयप्रकाश राय, बिनोद मंडल व संगीता देवी तथा चांदवारी पैक्स से अजय कुमार शर्मा, जलेश्वर प्रसाद यादव व भोला यादव को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया ।बिरनियाँ पैक्स के लिए सभी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य निर्वीरोध रहे ।जबकि चाँदवारी पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव होंगे।दोनों पैक्स के लिए 6 फरवरी को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना गिनती के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित होने निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्य को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रिपोर्ट -पंकज कुमार ठाकुर
बिरनियां व चंदुवारी पैक्स चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी ने नामांकन वापस लिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिरनियां और चांदवारी पंचायत में आगामी 6 फरवरी को होने जा रहे पैक्स चुनाव को लेकर आज गुरुवार को नामांकन वापसी के बाद अभ्यर्थीयों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।इस आशय की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह् बी.डी. ओ चांदन अजेश कुमार ने बताया कि आज नामांकन वापसी के दिन बिरनियां पैक्स के लिए 6 अभ्यर्थीयों द्वारा दाखिल किए गये नामांकन पत्र मे से 3 अभ्यर्थी बिपीन कुमार मंडल, राकेश राय एवं सोनेलाल सोरेन ने अपना नामांकन वापस ले लिया ।वहीं चांदवारी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किये गए 4 अभ्यर्थी मे से एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस कर लिया है।दोनों पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए अब तीन तीन उम्मीवार रह गये हैं।बिरनियां पैक्स से अध्यक्ष पद से जयप्रकाश राय, बिनोद मंडल व संगीता देवी तथा चांदवारी पैक्स से अजय कुमार शर्मा, जलेश्वर प्रसाद यादव व भोला यादव को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया ।बिरनियाँ पैक्स के लिए सभी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य निर्वीरोध रहे ।जबकि चाँदवारी पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव होंगे।दोनों पैक्स के लिए 6 फरवरी को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना गिनती के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित होने निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्य को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रिपोर्ट -पंकज कुमार ठाकुर
- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिरनियां और चांदवारी पंचायत में आगामी 6 फरवरी को होने जा रहे पैक्स चुनाव को लेकर आज गुरुवार को नामांकन वापसी के बाद अभ्यर्थीयों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।इस आशय की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह् बी.डी. ओ चांदन अजेश कुमार ने बताया कि आज नामांकन वापसी के दिन बिरनियां पैक्स के लिए 6 अभ्यर्थीयों द्वारा दाखिल किए गये नामांकन पत्र मे से 3 अभ्यर्थी बिपीन कुमार मंडल, राकेश राय एवं सोनेलाल सोरेन ने अपना नामांकन वापस ले लिया ।वहीं चांदवारी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किये गए 4 अभ्यर्थी मे से एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस कर लिया है।दोनों पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए अब तीन तीन उम्मीवार रह गये हैं।बिरनियां पैक्स से अध्यक्ष पद से जयप्रकाश राय, बिनोद मंडल व संगीता देवी तथा चांदवारी पैक्स से अजय कुमार शर्मा, जलेश्वर प्रसाद यादव व भोला यादव को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया ।बिरनियाँ पैक्स के लिए सभी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य निर्वीरोध रहे ।जबकि चाँदवारी पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव होंगे।दोनों पैक्स के लिए 6 फरवरी को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना गिनती के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित होने निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्य को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रिपोर्ट -पंकज कुमार ठाकुर1
- घमंड किस बात को करनी है जाना है सबको इसी जगह पर तो फिर भाई दुश्मनी किसी से अच्छी नहीं हक का लड़ाई सब लडो गलत का गलत सही का सही बोलो वही है इंसान1
- Mera Gardi Mera Bangla1
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें डिलीवरी इतनी तेज़ दिखाई देती है कि दर्शक हैरान रह जाते हैं। रील देखने वाले लोग हँसते-हँसते सांस फूलने की बात कर रहे हैं। लोग इसे “एक्सप्रेस डिलीवरी” कह रहे हैं और मज़ेदार कमेंट्स से इंटरनेट भर गया है। यह वीडियो अब मीम्स और रील्स की दुनिया में तहलका मचा रहा है। Video 🎥 : @anthonumeh #ViralVideo #funnyreels #ExpressDelivery #lol #TrendingReels #socialmedia #comedy1
- नेहरू जी का पूरा परिवार का छुपे रहस्य जो दलाल नेताओं ने छुपाया #jharkhand #india #news #crime #suppet1
- उत्तर प्रदेश में गोरखपुर में एक 14 साल की नाबालिग पर इंस्टाग्राम पर मिले प्यार ने ही खूब जुल्म ढाया. पहले तो इंस्टाग्राम पर मिले प्यार ने ही अपहरण कर तीन दिन तक होटल में बंधक बनाकर रखा और रेप किया. फिर छोड़कर भागा तो होटल मालिक और मैनेजर ने उसके साथ रेप किया. मन भर गया तो उसे स्पा सेंटर को बेच दिया, जहां सेंटर के मालिक ने भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. 22 दिन बाद लड़की जब पुलिस के सामने पहुंची तो उसने अपने साथ हुई हैवानियत को लेकर ऐसे-ऐसे राज खोले, जिसे सुनकर किसी का भी दिल पसीज जाए. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की के प्रेमी समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. मामले में दो और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.1
- बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना की पुलिस दो कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर गुरुवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया। वहीं मालूम हो कि इन दोनों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिनके नाम जुमराती अंसारी एवं शहादत अंसारी है।1
- भाई यूजीसी का कानून में पड़ा बहुत अच्छा लगा इसलिए मैं सोचा एक वीडियो भी बना दूं एक पोस्ट भी डाल दो अब इसमें किसी को मिर्ची लग रहा तो इसमें मैं क्या करूं भाई जब किसान का बिल पास हो रहा तो उसे समय आप लोग तो कुछ नहीं बोल रहे थे अब क्यों रंडी रोना रो रहे हो1