फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर सोते समय दो कर्मचारियों की मौत, जनरेटर से दम घुटने की आशंका फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र स्थित गिर्राज फिलिंग पंप पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पंप पर कार्यरत दो कर्मचारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों कर्मचारी रात में काम खत्म करने के बाद पंप परिसर में ही सो रहे थे। सुबह जब वे नहीं जागे, तो साथ काम करने वालों ने पुलिस को सूचना दी। मृत कर्मचारियों की पहचान इटावा जनपद के बेतपुरा थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव निवासी सागर (26 वर्ष), पुत्र जड़ेंल सिंह और मोहित (27 वर्ष), पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। दोनों युवक काफी समय से गिर्राज फिलिंग पंप पर काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही नारखी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, जिस कमरे में दोनों सोए हुए थे, वहीं रातभर जनरेटर चल रहा था। शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई गई है।
फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर सोते समय दो कर्मचारियों की मौत, जनरेटर से दम घुटने की आशंका फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र स्थित गिर्राज फिलिंग पंप पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पंप पर कार्यरत दो कर्मचारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों कर्मचारी रात में काम खत्म करने के बाद पंप परिसर में ही सो रहे थे। सुबह जब वे नहीं जागे, तो साथ काम करने वालों ने पुलिस को सूचना दी। मृत कर्मचारियों की पहचान इटावा जनपद के बेतपुरा थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव निवासी सागर (26 वर्ष), पुत्र जड़ेंल सिंह और मोहित (27 वर्ष), पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। दोनों युवक काफी समय से गिर्राज फिलिंग पंप पर काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही नारखी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, जिस कमरे में दोनों सोए हुए थे, वहीं रातभर जनरेटर चल रहा था। शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई गई है।
- 'दंगे कैसे होते हैं, बरेली के मौलानाओं से पूछ लो' CM योगी ने समाजवादी पर बोला हमला भारत तक न्यूज़ #UttarPradesh #cmyogi #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- आई आपको बताते चले आज आगरा शहर में कृष्ण नगर से लेकर बाबा खाटू श्याम जीवनी मंडी मंदिर तक निशानी यात्रा निकाली गई इस निशान यात्रा में सभी ने बाबा की निशान लेकर जय जयकार करते हुए रथ यात्रा भी निकल गई बताया गया कि इस निशान यात्रा को हर साल 2 तारीख को निकाली जाती है और इसमें प्रसादी का भी आयोजन किया जाता है बाबा के दरबार में सभी अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं जय श्री श्याम बाबा की जय नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत की हैखास खबर1
- जनपद एटा के गांव भैंसना में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हुआ और आज भगवान का पांचवां दिन जिसमें सरस कथावाचक आचार्य धर्म प्रचारक कार्ष्णि त्रिलोकी राधे जी महाराज जी के मुखाद्रिक द्वारा गोवर्धन पूजा हुई और बताया कि भगवान कृष्ण की बात मानकर ब्रजवासियों ने गिरिराज पर्वत की पूजा अर्चना करना शुरू कर ओर भक्तों से बड़ी धूम धाम से आनंद लिया और बताया कि भगवान बाल लीलाओं का वदन हुआ जिसमें अनेकों अनेको रक्षकों का बाद हुआ और माखन चोरी हुई और बताया कि भगवान कथा का समापन 31 दिसंबर को होगा ओर भगवान की कथा में पहुंचकर भागवताचार्य का आशीर्वाद प्रात किया और समस्त जनता के समक्ष आगामी ग्राम पंचायत मीसा कलां के प्रधान पद के रूप में पहुंचकर कथा वाचक ओर कन्याओं का पटका पहनकर सम्मानित किया2
- Post by Kattar Nishad raj1
- Thought1
- गाजा के लिए तुम मोमबत्ती लिए फिरते हो और बांग्लादेश में दलित हिंदुओं पर तुम्हारी जुबान नहीं उठती- महाराज जी हिंदुओं के लिए कौन बोलेगा? जी हाँ हर बार सबसे पहले और सबसे मुखर होकर योगी आदित्यनाथ जी बोलेंगे। वो भी विधानसभा के पटल पर। हर दिन हिंदुओं के दिलो पर राज इसी मुखर तेवर के कारण करते जा रहे है, आज एकदम यही स्पष्टता चाहिए।1
- सभी राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं को सूचना सोमवार दिनांक 5.1.2026 समय सुबह 12:00 बजे आगरा कमिश्नर साहब दीपक कुमार जी को बेहतरीन काम करने के लिए उनका सम्मान करने राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत की महिला मोर्चा सैकड़ो कार्यकर्ताओं को लेकर जिस तरीके से उन्होंने लव जिहाद की कमर तोड़ी जिस तरीके से उन्होंने आगरा में ट्रैफिक के निजात दिलाई है जिस तरीके से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है जिस तरीके से क्राइम पर कंट्रोल कर जब उनके सम्मान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उनकी तारीफ कर सकते हैं प्रदेश के डीजीपी सम्मान कर सकते हैं तो राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत पीछे क्यों रहे सभी कार्यकर्ताओं समय का ख्याल रखते हुए 12:00 बजे उन्हें कुछ ना कुछ स्वागत के लिए जरूर ले इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने यह सूचना अपने कार्यकर्ताओं को देने के लिए मीडिया बंधुओ से आग्रह किया नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत किया खास खबर1
- कछवाह कुशवाहा क्षत्रिय महासभा इटावा उत्तर प्रदेश के पूर्व जिला मंत्री श्रीमान अमित सिंह कुशवाहा जी द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में नगला पूठ, भरथना, इटावा में समाज के विकास हेतु आयोजित विचार गोष्ठी में जिला अध्यक्ष श्रीमान जितेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा जी के साथ सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा जी, राष्ट्रीय उप महामंत्री श्रीमान अजय कुशवाहा चक्की वाले, जिला उपाध्यक्ष श्रीमान विवेक कुशवाहा जी, जिला कोषाध्यक्ष यतीन्द्र सिंह कुशवाहा जी सम्मिलित हुए। अजय सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कछवाह कुशवाहा क्षत्रिय महासभा, भारत वर्ष।1
- हाथरस जिले के निजी अस्पतालों में सिजेरियन प्रसव के बढ़ते मामलों पर प्रशासन ने चिंता जताई है। 31 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सामने आए आंकड़ों के बाद जिलाधिकारी अतुल वत्स ने स्वास्थ्य विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार निजी अस्पतालों में 34 प्रतिशत तक प्रसव सिजेरियन से कराए जा रहे हैं, जिसे नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।1