कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश पॉश इलाके स्वरूप नगर के अरोमास के सामने वाली गली में 112 /315B के रहने वाले दो भाई विराज शुक्ला और लक्ष शुक्ला आए दिन अपनी गुंडई से गली वालों का जीना दुश्वार किए है। जिसका विरोध उनके पड़ोसी चंद्रशेखर कटियार ने किया तो इन दोनों भाइयों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर उनकी बीवी पर भी हमला कर डाला । जिसकी रिपोर्ट स्वरूप नगर थाने में दर्ज हो चुकी है मोहल्ले वालों ने बताया की यह दोनों भाई की कई थानों में अलग अलग वारदातों की रिपोर्ट दर्ज है, परन्तु कभी भी कोई सख्त कारवाही अभी तक नहीं हुई है जिससे यह और भी निडर हो के वारदात को अंजाम देते रहते है । चैन स्नेचिंग लड़कियों को छेड़ना व अन्य अपराधिक कार्य यह आए दिन किया करते रहते है। इन ब्रदर्स को कौन शेय दे रहा है। जिससे यह थाने जाने के बाद भी छूट जाते है। कार पर हमले व चैन स्नेचिंग में नजीराबाद पुलिस द्वारा पकड़े जाने का वीडियो जारी किया गया। योगी राज्य के सख्त कानून व्यवस्था में ऐसे दरिद्रो को क्यों छोड़ा जाता है
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश पॉश इलाके स्वरूप नगर के अरोमास के सामने वाली गली में 112 /315B के रहने वाले दो भाई विराज शुक्ला और लक्ष शुक्ला आए दिन अपनी गुंडई से गली वालों का जीना दुश्वार किए है। जिसका विरोध उनके पड़ोसी चंद्रशेखर कटियार ने किया तो इन दोनों भाइयों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर उनकी बीवी पर भी हमला कर डाला । जिसकी रिपोर्ट स्वरूप नगर थाने में दर्ज हो चुकी है मोहल्ले वालों ने बताया की यह दोनों भाई की कई थानों में अलग अलग वारदातों की रिपोर्ट दर्ज है, परन्तु कभी भी कोई सख्त कारवाही अभी तक नहीं हुई है जिससे यह और भी निडर हो के वारदात को अंजाम देते रहते है । चैन स्नेचिंग लड़कियों को छेड़ना व अन्य अपराधिक कार्य यह आए दिन किया करते रहते है। इन ब्रदर्स को कौन शेय दे रहा है। जिससे यह थाने जाने के बाद भी छूट जाते है। कार पर हमले व चैन स्नेचिंग में नजीराबाद पुलिस द्वारा पकड़े जाने का वीडियो जारी किया गया। योगी राज्य के सख्त कानून व्यवस्था में ऐसे दरिद्रो को क्यों छोड़ा जाता है
- कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश पॉश इलाके स्वरूप नगर के अरोमास के सामने वाली गली में 112 /315B के रहने वाले दो भाई विराज शुक्ला और लक्ष शुक्ला आए दिन अपनी गुंडई से गली वालों का जीना दुश्वार किए है। जिसका विरोध उनके पड़ोसी चंद्रशेखर कटियार ने किया तो इन दोनों भाइयों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर उनकी बीवी पर भी हमला कर डाला । जिसकी रिपोर्ट स्वरूप नगर थाने में दर्ज हो चुकी है मोहल्ले वालों ने बताया की यह दोनों भाई की कई थानों में अलग अलग वारदातों की रिपोर्ट दर्ज है, परन्तु कभी भी कोई सख्त कारवाही अभी तक नहीं हुई है जिससे यह और भी निडर हो के वारदात को अंजाम देते रहते है । चैन स्नेचिंग लड़कियों को छेड़ना व अन्य अपराधिक कार्य यह आए दिन किया करते रहते है। इन ब्रदर्स को कौन शेय दे रहा है। जिससे यह थाने जाने के बाद भी छूट जाते है। कार पर हमले व चैन स्नेचिंग में नजीराबाद पुलिस द्वारा पकड़े जाने का वीडियो जारी किया गया। योगी राज्य के सख्त कानून व्यवस्था में ऐसे दरिद्रो को क्यों छोड़ा जाता है1
- पनकी में ज़हर उड़ रहा है, 🚨 🏭 निर्माणाधीन 660 मेगावाट पावर हाउस प्लांट से, ☠️ कोयले की राख ने लोगों की ज़िंदगी नरक बना दी है ! 😷 घरों के अंदर तक ⚫ काली राख, 💨 सांस लेना मुश्किल, 🤢 थूकने पर निकल रहा काला कफ, 👴👵 बुजुर्ग बेहाल, 👶 बच्चे बीमार, 👩👧 महिलाएं सबसे ज़्यादा परेशान, 🌫️ हवा नहीं, ज़हर मिल रहा है! ❗ कब जागेंगे जिम्मेदार अधिकारी, 🤔 📍 पनकी, कानपुर नगर, #Panaki #Kanpur #AirPollution #CoalAsh #PollutionAlert #PublicHealth #SavePanaki #RightToBreathe #StopPollution1
- जय हिंद जय भारत आप देख रहे हैं वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ एवं समृद्ध भारत समाचार पत्र1
- Ye Swaroop nagar kanpur me hai1
- Post by Rinku Singh1
- *साधन सरकारी समिति का शुभारंभ* संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश। घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ोलामऊ में साधन सरकारी समिति का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरोज कुरील ने फीता काटकर समिति का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक सरोज कुरील ने कहा कि समिति किसानों और ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने समिति से पारदर्शिता और जनहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने समिति के सफल संचालन की कामना की।2
- kya bolna hai bhai1
- कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश आईआईटी कानपुर में एक और छात्र ने दी जान. राजस्थान, चुरू निवासी ईश्वर राम आईआईटी कैंपस में ही रह कर अर्थ विज्ञान से पीएचडी कर रहे थे. ईश्वर राम पत्नी व बच्ची के साथ आईआईटी कैंपस में ही रहते थे. पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस एम कासिम आबिदी ने बताया, मृतक ईश्वर राम डिप्रेशन के शिकार थे। कई बार उनकी काउंसलिंग हो चुकी थी. पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय ने बताया, ईश्वर राम ने दूसरी मंज़िल से छलांग लगा दी। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस एम कासिम आबिदी ने बताया, डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर वालों को खबर कर दी गई है। पत्नी और बच्ची से पूंछतांछ की जा रही है.1