Shuru
Apke Nagar Ki App…
Nishant Kumar
- Nishant Kumarइगलास, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश1 day ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र के गांव अंडौली में एक बुजुर्ग व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पहचान अमरनाथ उर्फ अमरपाल निवासी अंडौली के रूप में हुई है। बताया गया है कि अमरनाथ अपनी मौसी के मकान में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी का काफी समय पहले देहांत हो चुका था। परिवार में उनकी एक बहन है, जिसकी शादी पहले ही हो चुकी है। वह ब्याज पर पैसा देने का काम भी करते थे, जिसको लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।1
- राया में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोगों ने किया मार्ग अवरुद्ध, पुलिस जांच में जुटी मथुरा जनपद के राया कस्बे में शुक्रवार सुबह उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब हाथरस रोड स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा को अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी सामने आई। इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस रोड पर वर्ष 1970 में स्थापित विश्व रत्न, भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की यह प्रतिमा बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ी गई। सुबह जब स्थानीय निवासियों और राहगीरों की नजर प्रतिमा पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों और प्रशासन को दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों में रोष व्याप्त हो गया। घटना से आहत लोगों ने इसे समाज को तोड़ने और शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास बताया। आक्रोशित नागरिकों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई तथा क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर शीघ्र नई प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग को लेकर हाथरस रोड पर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। मार्ग अवरुद्ध होने से कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही थाना राया पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की और बातचीत के माध्यम से उन्हें शांत कराया। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने मार्ग को सुचारु रूप से खुलवाया और यातायात सामान्य कराया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। स्थानीय निवासियों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। लोगों का कहना था कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल एक महापुरुष नहीं, बल्कि भारतीय संविधान के शिल्पकार हैं, जिनके द्वारा बनाए गए संविधान से देश का कानून चलता है। उनकी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाना पूरे समाज और देश की भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है। नागरिकों ने मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का दुस्साहस न कर सके। घटना को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके। महावन क्षेत्र की क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्वेता वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना राया की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्काल लोगों में व्याप्त आक्रोश को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। सीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पार्क में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल राया क्षेत्र में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में आपसी सद्भाव और महापुरुषों के सम्मान की आवश्यकता को रेखांकित किया है।1
- गंगीरी विकासखंड के गांव गुलरिया नगला में वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या का समाधान।1
- महोबा में मामी के प्यार में पागल भांजा ने मामा की कर दी हत्या1
- मथुरा व्यूरो रिपोर्ट यूपी में अचानक मौसम ने करवट ले लिए शुक्रवार सुबह-सुबह मथुरा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे1
- जीवन अनमोल है,सावधानी के साथ मोबाईल का उपयोग करें।1
- मथुरा जनपद के कोसीकलां के अजीजपुर फ्लाईओवर के पास अपने पति लच्छी के साथ बाइक पर ग्राम लाडपुर से गमी से आ रही महिला के बाइक से फिसल जाने के कारण महिला गिर गई पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने महिला के सर को कुचला महिला की हुई मौके पर मौत1
- संत रामपाल महाराज कलयुग में भगवान हैं🤔1