Shuru
Apke Nagar Ki App…
' अगर हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री चोरी करके प्रधानमंत्री बना है ' राहुल गांधी अगर इतना बड़ा आरोप लगा रहे हैं तो चुनाव आयोग उन्हें इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता है ?
MAKKI TV NEWS
' अगर हमें इलेक्ट्रॉनिक डेटा मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री चोरी करके प्रधानमंत्री बना है ' राहुल गांधी अगर इतना बड़ा आरोप लगा रहे हैं तो चुनाव आयोग उन्हें इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता है ?
- Ashok KachhiJabalpur, Madhya Pradeshrighton 9 August
More news from Jabalpur and nearby areas
- आप बनाते होंगे गन्ने से गुड़, मध्य प्रदेश के CM सीधा गुड़ की खेती करते हैं 🤡1
- नरसिंहपुर - जिला पंचायत CEO ने किया जैविक प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ1
- O povo de Madhya Pradesh permanece em silêncio, e é por isso que os corruptos estão tão determinados. Os cidadãos e políticos do estado parecem não ter nenhuma responsabilidade perante o país.4
- रायपुर में मैंग्नटो मॉल तोड़ फोड़ कर रहे हैं ये हिन्दू संगठन ये बहुत गलत हैं ये किसके अधिकार से कर रहे हैं1
- 🍽️ कटनी को मिली स्वाद और सुविधा की नई पहचान रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा बना लोगों की पहली पसंद कटनी जिले में स्वाद, स्वच्छता और सुविधा का नया अध्याय जुड़ गया है। NH-30 बायपास स्थित रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा अब न केवल भोजन का केंद्र बन चुका है, बल्कि यह स्थान उत्तम स्वास्थ्यवर्धक भोजन और शांत, आकर्षक वातावरण के लिए तेजी से पहचान बना रहा है। यहां मिलने वाला हर व्यंजन शुद्धता, स्वाद और सेहत का बेहतरीन संगम है। शहर के सबसे महत्वपूर्ण और सुकून भरे वातावरण में तैयार किया गया स्पेशल मेनू हर वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। 🎉 उत्सव हो या खास मौका — रसोई रेस्टोरेंट है परफेक्ट चॉइस रसोई रेस्टोरेंट में शादी समारोह जन्मदिन पार्टी पारिवारिक व सामाजिक आयोजन के लिए बुकिंग सुविधा उपलब्ध है। आधुनिक साज-सज्जा, उत्तम बैठने की व्यवस्था और मेहमानों के लिए विशेष सेवाएं इसे आयोजनों के लिए आदर्श स्थल बनाती हैं। ⏰ 24 घंटे सेवा, हर सुविधा एक ही स्थान पर रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा की खासियत है— 24×7 भोजन सेवा विशाल पार्किंग व्यवस्था इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सुविधा हाईवे यात्रियों के लिए आरामदायक ठहराव वहीं दूसरी ओर, मिश्रा ढाबा वर्षों से स्वादिष्ट और भरपूर भोजन के लिए जाना-पहचाना नाम है, जो अब रसोई रेस्टोरेंट के साथ मिलकर ग्राहकों को एक कम्प्लीट फूड एक्सपीरियंस दे रहा है। 🥗 स्वाद भी, सेहत भी — यही है रसोई रेस्टोरेंट की पहचान स्वच्छ रसोई, गुणवत्तापूर्ण सामग्री और अनुभवी कुक्स की टीम के कारण यह स्थान अब कटनी ही नहीं, बल्कि हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है। रसोई रेस्टोरेंट एंड मिश्रा ढाबा ➡️ स्वाद, सुविधा और विश्वास का नया नाम1
- जिला कटनी। विलायतकला स्थित रेत जांच नाका भी हुआ बंद, कर्मचारी हुए गायब, नाके के चारों ओर पसरा सन्नाटा1
- धान 41.300 किलो पर बोरी पल्लेदारी किसान से क्या चल रहा है धान खरीदी केंद्रों में कुछ ठेके के मजदूर जो खरीदी केंद्र में प्रभारी का पक्ष लेते हैं खरीदी केंद्रों में किसान अगर कमीशन नहीं देता तो रिजेक्ट करने की धमकी दी जाती है जब कलेक्टर जबलपुर ने स्पष्ट आदेश दिए हैं की खरीदी केंद्रों में किसानों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा उसके बावजूद भी खरीद केंद्रों में इसका उल्लंघन हों रहा है @cmmadhyapradesh @1
- गोटेगांव - सहयोग क्रीडा मंडल के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय कब्बडी खेल महोत्सव का शुभारंभ1
- टैलेंट या शिक्षा के नाम पर लापरवाही! पीएम श्री विद्यालय घोंटा से वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्था की पोल पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोंटा, विकास खंड मवई, जिला मंडला से छात्राओं द्वारा बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने विद्यालय की कार्यप्रणाली और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में विद्यालय परिसर के भीतर ऐसी गतिविधियाँ दिखाई दे रही हैं, जो किसी भी शासकीय शिक्षण संस्थान की मर्यादा के विपरीत हैं। यह स्थिति इस बात की ओर संकेत करती है कि विद्यालय में न तो नियमित रूप से शिक्षक उपस्थित रहते हैं और न ही प्राचार्य स्तर से उचित निगरानी एवं अनुशासन कायम है। जब विद्या के मंदिर में जिम्मेदार ही अपने कर्तव्यों से विमुख होंगे, तो विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटकना स्वाभाविक है। चिंता का विषय यह है कि वार्षिक परीक्षाओं में मात्र एक माह का समय शेष है, लेकिन विद्यार्थियों का कीमती समय अध्ययन के बजाय अनावश्यक गतिविधियों और वीडियो बनाने में व्यतीत हो रहा है। खाली समय में बनाए गए ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे न केवल विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है बल्कि बच्चों के भविष्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व भी विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितताएँ सामने आ चुकी हैं, किंतु समय रहते ठोस कार्रवाई न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यह सीधे तौर पर शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही को दर्शाता है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासन-प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की जाए तथा जो भी जिम्मेदार पाए जाएँ, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। यह वायरल वीडियो केवल एक घटना नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार की तत्काल आवश्यकता का संकेत है। वीडियो स्रोत: श्री सपूत दास #शिक्षा_के_नाम_पर_लापरवाही #विद्यालय_व्यवस्था #बच्चों_का_भविष्य #जांच_की_मांग #पीएम_श्री_विद्यालय1