logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

रायपुर में मैंग्नटो मॉल तोड़ फोड़ कर रहे हैं ये हिन्दू संगठन ये बहुत गलत हैं ये किसके अधिकार से कर रहे हैं

4 hrs ago
user_Yahova Blessing
Yahova Blessing
Local News Reporter Mandla, Madhya Pradesh•
4 hrs ago

रायपुर में मैंग्नटो मॉल तोड़ फोड़ कर रहे हैं ये हिन्दू संगठन ये बहुत गलत हैं ये किसके अधिकार से कर रहे हैं

More news from Madhya Pradesh and nearby areas
  • रायपुर में मैंग्नटो मॉल तोड़ फोड़ कर रहे हैं ये हिन्दू संगठन ये बहुत गलत हैं ये किसके अधिकार से कर रहे हैं
    1
    रायपुर में मैंग्नटो मॉल तोड़ फोड़ कर रहे हैं ये हिन्दू संगठन ये बहुत गलत हैं ये किसके अधिकार से कर रहे हैं
    user_Yahova Blessing
    Yahova Blessing
    Local News Reporter Mandla, Madhya Pradesh•
    4 hrs ago
  • *मशहूर अभिनेता राकेश बेदी निभाएंगे 24 किरदार, कॉमेडी प्ले 'मसाज' का मंचन* जबलपुर - जबलपुर मे अभिनेता राकेश बेदी ने नाटक को बताया दिल के बेहद करीब एक साथ 24 किरदार निभाते हुए अभिनेता राकेश बेदी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ेंगे। वे अपने चर्चित नाटक 'मसाज' का मंचन करने आ रहे हैं। चौरे सिनेमा कम्पनी और मेगा माइंड्स द्वारा आयोजित ये शो 30 दिसंबर को नेता जी सुभाष चंद्र कन्वेंशनल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। पीवीआर में आयोजित वार्ता में स्वयं अभिनेता राकेश बेदी और फिल्म राइटर डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा मौजूद रहे। बेदी ने नाटक के किरदारों पर चर्चा की। साथ ही इस प्ले को अपने दिल के बेहद करीब बताया। वार्ता में मौजूद लव यू फैमिली फिल्म के निर्देशक और कई प्रख्यात फिल्म के राइटर शर्मा ने भी पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर चौरे सिनेमा के प्रोप्राइटर जितेंद्र चौरे, मेगा माइंड्स से महेश झरिया, गौरव सी. वी सैलून से चिनी और विनी आदि रंगमंच से जुड़े कई लोग मौजूद रहे मसाज' एक व्यंग्यात्मक और हास्यप्रधान वन-मैन शो है, जिसे प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखा है। करीब 90 मिनट तक चलने वाला यह नाटक मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक विसंगतियों पर भी तीखा व्यंग्य भी प्रस्तुत करता है। बेदी पिछले 23 सालों से इस नाटक का मंचन देश-विदेश में कर रहे हैं और इसे दर्शकों से हमेशा जबरदस्त सराहना मिली है। वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी इससे पहले शतरंज के मोहरे, मेरा वो मतलब नहीं था, और पत्ते खुल गए जैसे नाटकों में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। बाईट- राकेश बेदी (अभिनेता) जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
    4
    *मशहूर अभिनेता राकेश बेदी निभाएंगे 24 किरदार, कॉमेडी प्ले 'मसाज' का मंचन*
जबलपुर - जबलपुर मे अभिनेता राकेश बेदी ने नाटक को बताया दिल के बेहद करीब एक साथ 24 किरदार निभाते हुए अभिनेता राकेश बेदी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ेंगे। वे अपने चर्चित नाटक 'मसाज' का मंचन करने आ रहे हैं। चौरे सिनेमा कम्पनी और मेगा माइंड्स द्वारा आयोजित ये शो 30 दिसंबर को नेता जी सुभाष चंद्र कन्वेंशनल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। पीवीआर में आयोजित वार्ता में स्वयं अभिनेता राकेश बेदी और फिल्म राइटर डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा मौजूद रहे। बेदी ने नाटक के किरदारों पर चर्चा की। साथ ही इस प्ले को अपने दिल के बेहद करीब बताया। वार्ता में मौजूद लव यू फैमिली फिल्म के निर्देशक और कई प्रख्यात फिल्म के राइटर शर्मा ने भी पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर चौरे सिनेमा के प्रोप्राइटर जितेंद्र चौरे, मेगा माइंड्स से महेश झरिया, गौरव सी. वी सैलून से चिनी और विनी आदि रंगमंच से जुड़े कई लोग मौजूद रहे मसाज' एक व्यंग्यात्मक और हास्यप्रधान वन-मैन शो है, जिसे प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखा है। करीब 90 मिनट तक चलने वाला यह नाटक मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक विसंगतियों पर भी तीखा व्यंग्य भी प्रस्तुत करता है। बेदी पिछले 23 सालों से इस नाटक का मंचन देश-विदेश में कर रहे हैं और इसे दर्शकों से हमेशा जबरदस्त सराहना मिली है। वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी इससे पहले शतरंज के मोहरे, मेरा वो मतलब नहीं था, और पत्ते खुल गए जैसे नाटकों में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
बाईट- राकेश बेदी (अभिनेता)
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
    user_Kartik Gupta
    Kartik Gupta
    Journalist Jabalpur, Madhya Pradesh•
    40 min ago
  • 🔴 भजन करने नहीं बैठे हैं… सदन में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ - “सज्जन को सुरक्षा, दुर्जन को ठिकाना” — मुख्यमंत्री का विधानसभा में तीखा बयान _ उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया जिसने पूरे सदन का माहौल बदल दिया। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर सीधा वार करते हुए कहा — _ “जब भी कोई हेकड़ी दिखाता है, तो उसकी हेकड़ी को ठीक करना भी सरकार का काम है।” _ योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रशासन चलाना नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों को सबक सिखाना भी है। _ ⚡ सदन में गरजे योगी: ‘भजन करने नहीं बैठे हैं!’ _ मुख्यमंत्री ने कहा — _ “सज्जन को सुरक्षा देना और दुर्जन को ठिकाने लगाना — यही सरकार की जिम्मेदारी है। हम भजन करने के लिए नहीं बैठे हैं, भजन करना है तो हमारे धार्मिक स्थल बहुत हैं।” _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सदन में तालियों की गूंज सुनाई दी। वहीं, विपक्ष के कुछ सदस्यों ने इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति भी जताई। _ 🔥 ‘हेकड़ी दिखाने वालों को सरकार जवाब देगी’ _ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कोई “हेकड़ी” दिखाता है, सरकार उसके दंभ को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और जो लोग कानून हाथ में लेते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। _ “परित्राणाय साधूनां, विनाशाय च दुष्कृताम् — यही हमारा धर्म है।” _ 🏛️ राजनीतिक गलियारों में मचा हलचल _ योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #CMYogi और #UPAssembly ट्रेंड करने लगे। कई लोगों ने मुख्यमंत्री की दृढ़ता की सराहना की, तो कुछ ने इसे सख़्त शब्दों का इस्तेमाल बताया। _ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान यूपी में “लॉ एंड ऑर्डर” पर सरकार की सख्त नीति का संदेश है। _ 📣 जनता की प्रतिक्रिया: _ लोगों ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है, और यही जनता का भरोसा बढ़ाता है। वहीं, कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या इस बयान का मतलब सख्त कार्रवाई या राजनीतिक संदेश है? _ 🧭 भविष्य में क्या संकेत देता है यह बयान? _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान से एक बात साफ है — आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति कानून-व्यवस्था और सख्त प्रशासन के मुद्दे पर गर्म रहने वाली है। _ सरकार यह संदेश देना चाहती है कि जो भी “दुर्जन” है, वो अब कानून से नहीं बच पाएगा। _ 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है।” _ 💬 आपकी राय ज़रूरी है! क्या सीएम योगी का यह बयान सही दिशा में उठाया गया कदम है? YES / NO कमेंट में ज़रूर बताइए। _ 📌 यह रिपोर्ट सार्वजनिक सत्र में दिए गए भाषण, वीडियो फुटेज और मीडिया स्रोतों पर आधारित है। इसका उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है।
    1
    🔴 भजन करने नहीं बैठे हैं… सदन में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ
-
“सज्जन को सुरक्षा, दुर्जन को ठिकाना” — मुख्यमंत्री का विधानसभा में तीखा बयान
_
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया जिसने पूरे सदन का माहौल बदल दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर सीधा वार करते हुए कहा —
_
“जब भी कोई हेकड़ी दिखाता है, तो उसकी हेकड़ी को ठीक करना भी सरकार का काम है।”
_
योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रशासन चलाना नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों को सबक सिखाना भी है।
_
⚡ सदन में गरजे योगी: ‘भजन करने नहीं बैठे हैं!’
_
मुख्यमंत्री ने कहा —
_
“सज्जन को सुरक्षा देना और दुर्जन को ठिकाने लगाना — यही सरकार की जिम्मेदारी है।
हम भजन करने के लिए नहीं बैठे हैं, भजन करना है तो हमारे धार्मिक स्थल बहुत हैं।”
_
योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सदन में तालियों की गूंज सुनाई दी।
वहीं, विपक्ष के कुछ सदस्यों ने इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति भी जताई।
_
🔥 ‘हेकड़ी दिखाने वालों को सरकार जवाब देगी’
_
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कोई “हेकड़ी” दिखाता है,
सरकार उसके दंभ को तोड़ने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और जो लोग
कानून हाथ में लेते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
_
“परित्राणाय साधूनां, विनाशाय च दुष्कृताम् — यही हमारा धर्म है।”
_
🏛️ राजनीतिक गलियारों में मचा हलचल
_
योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #CMYogi और #UPAssembly ट्रेंड करने लगे।
कई लोगों ने मुख्यमंत्री की दृढ़ता की सराहना की,
तो कुछ ने इसे सख़्त शब्दों का इस्तेमाल बताया।
_
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि
यह बयान यूपी में “लॉ एंड ऑर्डर” पर सरकार की सख्त नीति का संदेश है।
_
📣 जनता की प्रतिक्रिया:
_
लोगों ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है,
और यही जनता का भरोसा बढ़ाता है।
वहीं, कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि
क्या इस बयान का मतलब सख्त कार्रवाई या राजनीतिक संदेश है?
_
🧭 भविष्य में क्या संकेत देता है यह बयान?
_
योगी आदित्यनाथ के इस बयान से एक बात साफ है —
आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति
कानून-व्यवस्था और सख्त प्रशासन के मुद्दे पर गर्म रहने वाली है।
_
सरकार यह संदेश देना चाहती है कि
जो भी “दुर्जन” है, वो अब कानून से नहीं बच पाएगा।
_
📰 Sach Tak Patrika News
✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर
🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है।”
_
💬 आपकी राय ज़रूरी है!
क्या सीएम योगी का यह बयान सही दिशा में उठाया गया कदम है?
YES / NO कमेंट में ज़रूर बताइए।
_
📌 यह रिपोर्ट सार्वजनिक सत्र में दिए गए भाषण,
वीडियो फुटेज और मीडिया स्रोतों पर आधारित है।
इसका उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है।
    user_Deepak Vishwakarma
    Deepak Vishwakarma
    Journalist Jabalpur, Madhya Pradesh•
    2 hrs ago
  • कटनी में कांग्रेस संगठन की शक्ति का भव्य प्रदर्शन नवनियुक्त पदाधिकारियों का गरिमामय स्वागत–सम्मान, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प कटनी। आज जिला कांग्रेस कार्यालय, कटनी में नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों के स्वागत–सम्मान हेतु एक भव्य, गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कांग्रेस संगठन की एकजुटता, सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता एवं आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए नई ऊर्जा का सशक्त संदेश लेकर आया। इस अवसर पर कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामू टेकाम जी एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने जिले के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का पुष्पमालाओं एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया। जमीनी संघर्ष और सामाजिक न्याय पर दिया जोर समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्षों ने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो संविधान, सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के अधिकारों की सच्ची प्रहरी है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाएँ। प्रदेश अध्यक्षों ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। अमित शुक्ला की सक्रिय भूमिका रही प्रेरणास्रोत इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष श्री अमित शुक्ला जी की सक्रिय एवं प्रेरणादायी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। अपने संबोधन में श्री शुक्ला ने कहा कि “पदाधिकारियों का सम्मान कांग्रेस की परंपरा है और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।” उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से आपसी समन्वय, अनुशासन एवं संगठन के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की रही सशक्त मौजूदगी कार्यक्रम में कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह, शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुनील मिश्रा, इंटक अध्यक्ष बी.एम. तिवारी, विजय पटेल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के उपाध्यक्ष राकेश जैन कक्का, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, प्रदेश सचिव अंशु मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष मुकेश परोहा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष इजरायल खान सहित आफताब अहमद, गोल्डन पाण्डेय, पंकज गौतम, मंजू निषाद, कल्पना पाठक, आनंद पटेल, राजेश जाटव, कमल पांडे, नारायण निषाद, श्याम यादव, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, रविंद सिंह बघेल, शरद द्विवेदी, रामकांत दुबे, आनंद मिश्रा, अजय कोल, ओमकार सिंह टेकाम, श्याम पाहुजा, रमेश प्यासी, अजय जैसवानी, जितेंद्र गुप्ता, विकास निगम, शिवचरण, जमशेद अंसारी, ओमप्रकाश कुशवाहा, शशि शेखर भारद्वाज, शेख मुश्ताक, प्रभात तिवारी, इरशाद खान, शिव प्रताप, मनीष, प्रीतम निषाद, शशांक गुप्ता, लकी, राहुल तिवारी, समीर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। नई ऊर्जा, नई दिशा का प्रतीक यह भव्य समारोह कांग्रेस संगठन की एकता, मजबूती और जनसंघर्ष के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा। कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि कटनी में कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती के साथ आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार है।
    2
    कटनी में कांग्रेस संगठन की शक्ति का भव्य प्रदर्शन
नवनियुक्त पदाधिकारियों का गरिमामय स्वागत–सम्मान, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
कटनी।
आज जिला कांग्रेस कार्यालय, कटनी में नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों के स्वागत–सम्मान हेतु एक भव्य, गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कांग्रेस संगठन की एकजुटता, सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता एवं आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए नई ऊर्जा का सशक्त संदेश लेकर आया।
इस अवसर पर कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामू टेकाम जी एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने जिले के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का पुष्पमालाओं एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया।
जमीनी संघर्ष और सामाजिक न्याय पर दिया जोर
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्षों ने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो संविधान, सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के अधिकारों की सच्ची प्रहरी है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाएँ।
प्रदेश अध्यक्षों ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
अमित शुक्ला की सक्रिय भूमिका रही प्रेरणास्रोत
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष श्री अमित शुक्ला जी की सक्रिय एवं प्रेरणादायी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। अपने संबोधन में श्री शुक्ला ने कहा कि
“पदाधिकारियों का सम्मान कांग्रेस की परंपरा है और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।”
उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से आपसी समन्वय, अनुशासन एवं संगठन के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की रही सशक्त मौजूदगी
कार्यक्रम में कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह, शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुनील मिश्रा, इंटक अध्यक्ष बी.एम. तिवारी, विजय पटेल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के उपाध्यक्ष राकेश जैन कक्का, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, प्रदेश सचिव अंशु मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष मुकेश परोहा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष इजरायल खान सहित
आफताब अहमद, गोल्डन पाण्डेय, पंकज गौतम, मंजू निषाद, कल्पना पाठक, आनंद पटेल, राजेश जाटव, कमल पांडे, नारायण निषाद, श्याम यादव, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, रविंद सिंह बघेल, शरद द्विवेदी, रामकांत दुबे, आनंद मिश्रा, अजय कोल, ओमकार सिंह टेकाम, श्याम पाहुजा, रमेश प्यासी, अजय जैसवानी, जितेंद्र गुप्ता, विकास निगम, शिवचरण, जमशेद अंसारी, ओमप्रकाश कुशवाहा, शशि शेखर भारद्वाज, शेख मुश्ताक, प्रभात तिवारी, इरशाद खान, शिव प्रताप, मनीष, प्रीतम निषाद, शशांक गुप्ता, लकी, राहुल तिवारी, समीर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
नई ऊर्जा, नई दिशा का प्रतीक
यह भव्य समारोह कांग्रेस संगठन की एकता, मजबूती और जनसंघर्ष के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा। कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि कटनी में कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती के साथ आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार है।
    user_Balkishan Namdev
    Balkishan Namdev
    Electrician Jabalpur, Madhya Pradesh•
    19 hrs ago
  • एक बीघा में 50 क्विंटल गेहूं के बाद मोहन बाबू का नया चमत्कार!
    1
    एक बीघा में 50 क्विंटल गेहूं के बाद मोहन बाबू का नया चमत्कार!
    user_Deepak Vishawakarma
    Deepak Vishawakarma
    Voice of people Panagar, Jabalpur•
    18 hrs ago
  • साईंखेड़ा मुक्तिधाम भ्रष्टाचार की चपेट में साईंखेड़ा। नगर परिषद द्वारा दो अलग-अलग विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के माध्यम से लगभग 80 लाख रुपये की लागत से नगर के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का दावा राष्ट्रीय पर्वों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े मंचों से किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। निर्माणाधीन श्मशान घाट की वर्तमान स्थिति देखकर आमजन हैरान है। चुनाव के बाद चुने जनप्रतिनिधियों की परिषद के गठन के कुछ माह बाद मुक्ती धाम का कार्य आरंभ किया गया। पूर्ण गुणवत्ता के कार्यों से बनी मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल धराशायी हो रही है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दिवंगत आत्मा के साथ अंतिम संस्कार हेतु आए परिजनों के लिए बनाए गए टीनशेड में लगे टाइल्स उखड़ते नजर आ रहे हैं, परिजनों के बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं आती । शव का अंतिम संस्कार करने के लिए न चेकर (लकड़ी को जमाने हेतु लोहे के खंबे) है और न ही मूलभूत व्यवस्थाएं, जिससे शोकाकुल परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद द्वारा कुछ माह पूर्व हजारों रुपये खर्च कर किए गए पौधारोपण भी अब नदारद हैं। न तो पौधे बचे हैं और न ही ट्री गार्ड दिखाई दे रहे हैं। योजना के अनुसार मुक्तिधाम में मार्ग निर्माण के लिए पावर ब्लॉक लगाए जाने थे, लेकिन बिना उचित अर्थवर्क किए ही पतली गिट्टी पर उन्हें रख दिया गया, जो बारिश में कीचड़ में दब गए। अब वे ब्लॉक अलग रखे हुए हैं और उनके दोबारा लगने को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। शासन द्वारा हर कार्य की समय-सीमा तय होती है, लेकिन नगर परिषद साईंखेड़ा के मुक्तिधाम निर्माण की समय-सीमा कब पूरी होगी, यह कहना मुश्किल है। यह हालात नगर परिषद के तथाकथित विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर रहे हैं।
    2
    साईंखेड़ा मुक्तिधाम भ्रष्टाचार की चपेट में
साईंखेड़ा। नगर परिषद द्वारा  दो अलग-अलग विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के माध्यम से लगभग 80 लाख रुपये की लागत से नगर के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार का दावा राष्ट्रीय पर्वों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े-बड़े मंचों से किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। निर्माणाधीन श्मशान घाट की वर्तमान स्थिति देखकर आमजन हैरान है। चुनाव के बाद चुने जनप्रतिनिधियों की परिषद के गठन के कुछ माह बाद मुक्ती धाम का कार्य आरंभ किया गया। पूर्ण गुणवत्ता के कार्यों से बनी मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल धराशायी हो रही है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
दिवंगत आत्मा के साथ अंतिम संस्कार हेतु आए परिजनों के लिए बनाए गए टीनशेड में लगे टाइल्स उखड़ते नजर आ रहे हैं, परिजनों के बैठने के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं आती । शव का अंतिम संस्कार करने के लिए न चेकर (लकड़ी को जमाने हेतु लोहे के खंबे) है और न ही मूलभूत व्यवस्थाएं, जिससे शोकाकुल परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद द्वारा कुछ माह पूर्व हजारों रुपये खर्च कर किए गए पौधारोपण भी अब नदारद हैं। न तो पौधे बचे हैं और न ही ट्री गार्ड दिखाई दे रहे हैं।
योजना के अनुसार मुक्तिधाम में मार्ग निर्माण के लिए पावर ब्लॉक लगाए जाने थे, लेकिन बिना उचित अर्थवर्क किए ही पतली गिट्टी पर उन्हें रख दिया गया, जो बारिश में कीचड़ में दब गए। अब वे ब्लॉक अलग रखे हुए हैं और उनके दोबारा लगने को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। शासन द्वारा हर कार्य की समय-सीमा तय होती है, लेकिन नगर परिषद साईंखेड़ा के मुक्तिधाम निर्माण की समय-सीमा कब पूरी होगी, यह कहना मुश्किल है। यह हालात नगर परिषद के तथाकथित विकास कार्यों की सच्चाई उजागर कर रहे हैं।
    user_Ranjeet Tomar
    Ranjeet Tomar
    Journalist नरसिंहपुर, नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश•
    13 min ago
  • दमोह - अटल जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, विधायक उमा देवी खटीक रही मौजूद EXPRESS MP CG NEWS
    1
    दमोह - अटल जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, विधायक उमा देवी खटीक रही मौजूद 
EXPRESS MP CG NEWS
    user_Ashish Dubey
    Ashish Dubey
    Journalist Narsinghpur, Madhya Pradesh•
    34 min ago
  • टैलेंट या शिक्षा के नाम पर लापरवाही! पीएम श्री विद्यालय घोंटा से वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्था की पोल पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोंटा, विकास खंड मवई, जिला मंडला से छात्राओं द्वारा बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने विद्यालय की कार्यप्रणाली और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में विद्यालय परिसर के भीतर ऐसी गतिविधियाँ दिखाई दे रही हैं, जो किसी भी शासकीय शिक्षण संस्थान की मर्यादा के विपरीत हैं। यह स्थिति इस बात की ओर संकेत करती है कि विद्यालय में न तो नियमित रूप से शिक्षक उपस्थित रहते हैं और न ही प्राचार्य स्तर से उचित निगरानी एवं अनुशासन कायम है। जब विद्या के मंदिर में जिम्मेदार ही अपने कर्तव्यों से विमुख होंगे, तो विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटकना स्वाभाविक है। चिंता का विषय यह है कि वार्षिक परीक्षाओं में मात्र एक माह का समय शेष है, लेकिन विद्यार्थियों का कीमती समय अध्ययन के बजाय अनावश्यक गतिविधियों और वीडियो बनाने में व्यतीत हो रहा है। खाली समय में बनाए गए ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे न केवल विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है बल्कि बच्चों के भविष्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व भी विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितताएँ सामने आ चुकी हैं, किंतु समय रहते ठोस कार्रवाई न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यह सीधे तौर पर शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही को दर्शाता है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासन-प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की जाए तथा जो भी जिम्मेदार पाए जाएँ, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। यह वायरल वीडियो केवल एक घटना नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार की तत्काल आवश्यकता का संकेत है। वीडियो स्रोत: श्री सपूत दास #शिक्षा_के_नाम_पर_लापरवाही #विद्यालय_व्यवस्था #बच्चों_का_भविष्य #जांच_की_मांग #पीएम_श्री_विद्यालय
    1
    टैलेंट या शिक्षा के नाम पर लापरवाही! पीएम श्री विद्यालय घोंटा से वायरल वीडियो ने खोली व्यवस्था की पोल
पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोंटा, विकास खंड मवई, जिला मंडला से छात्राओं द्वारा बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने विद्यालय की कार्यप्रणाली और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में विद्यालय परिसर के भीतर ऐसी गतिविधियाँ दिखाई दे रही हैं, जो किसी भी शासकीय शिक्षण संस्थान की मर्यादा के विपरीत हैं।
यह स्थिति इस बात की ओर संकेत करती है कि विद्यालय में न तो नियमित रूप से शिक्षक उपस्थित रहते हैं और न ही प्राचार्य स्तर से उचित निगरानी एवं अनुशासन कायम है। जब विद्या के मंदिर में जिम्मेदार ही अपने कर्तव्यों से विमुख होंगे, तो विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटकना स्वाभाविक है।
चिंता का विषय यह है कि वार्षिक परीक्षाओं में मात्र एक माह का समय शेष है, लेकिन विद्यार्थियों का कीमती समय अध्ययन के बजाय अनावश्यक गतिविधियों और वीडियो बनाने में व्यतीत हो रहा है। खाली समय में बनाए गए ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे न केवल विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है बल्कि बच्चों के भविष्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व भी विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितताएँ सामने आ चुकी हैं, किंतु समय रहते ठोस कार्रवाई न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यह सीधे तौर पर शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही को दर्शाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासन-प्रशासन से विनम्र अनुरोध है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए, शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की जाए तथा जो भी जिम्मेदार पाए जाएँ, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
यह वायरल वीडियो केवल एक घटना नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार की तत्काल आवश्यकता का संकेत है।
वीडियो स्रोत: श्री सपूत दास
#शिक्षा_के_नाम_पर_लापरवाही
#विद्यालय_व्यवस्था
#बच्चों_का_भविष्य
#जांच_की_मांग
#पीएम_श्री_विद्यालय
    user_Yahova Blessing
    Yahova Blessing
    Local News Reporter Mandla, Madhya Pradesh•
    4 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.