*मशहूर अभिनेता राकेश बेदी निभाएंगे 24 किरदार, कॉमेडी प्ले 'मसाज' का मंचन* जबलपुर - जबलपुर मे अभिनेता राकेश बेदी ने नाटक को बताया दिल के बेहद करीब एक साथ 24 किरदार निभाते हुए अभिनेता राकेश बेदी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ेंगे। वे अपने चर्चित नाटक 'मसाज' का मंचन करने आ रहे हैं। चौरे सिनेमा कम्पनी और मेगा माइंड्स द्वारा आयोजित ये शो 30 दिसंबर को नेता जी सुभाष चंद्र कन्वेंशनल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। पीवीआर में आयोजित वार्ता में स्वयं अभिनेता राकेश बेदी और फिल्म राइटर डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा मौजूद रहे। बेदी ने नाटक के किरदारों पर चर्चा की। साथ ही इस प्ले को अपने दिल के बेहद करीब बताया। वार्ता में मौजूद लव यू फैमिली फिल्म के निर्देशक और कई प्रख्यात फिल्म के राइटर शर्मा ने भी पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर चौरे सिनेमा के प्रोप्राइटर जितेंद्र चौरे, मेगा माइंड्स से महेश झरिया, गौरव सी. वी सैलून से चिनी और विनी आदि रंगमंच से जुड़े कई लोग मौजूद रहे मसाज' एक व्यंग्यात्मक और हास्यप्रधान वन-मैन शो है, जिसे प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखा है। करीब 90 मिनट तक चलने वाला यह नाटक मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक विसंगतियों पर भी तीखा व्यंग्य भी प्रस्तुत करता है। बेदी पिछले 23 सालों से इस नाटक का मंचन देश-विदेश में कर रहे हैं और इसे दर्शकों से हमेशा जबरदस्त सराहना मिली है। वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी इससे पहले शतरंज के मोहरे, मेरा वो मतलब नहीं था, और पत्ते खुल गए जैसे नाटकों में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। बाईट- राकेश बेदी (अभिनेता) जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
*मशहूर अभिनेता राकेश बेदी निभाएंगे 24 किरदार, कॉमेडी प्ले 'मसाज' का मंचन* जबलपुर - जबलपुर मे अभिनेता राकेश बेदी ने नाटक को बताया दिल के बेहद करीब एक साथ 24 किरदार निभाते हुए अभिनेता राकेश बेदी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ेंगे। वे अपने चर्चित नाटक 'मसाज' का मंचन करने आ रहे हैं। चौरे सिनेमा कम्पनी और मेगा माइंड्स द्वारा आयोजित ये शो 30 दिसंबर को
नेता जी सुभाष चंद्र कन्वेंशनल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। पीवीआर में आयोजित वार्ता में स्वयं अभिनेता राकेश बेदी और फिल्म राइटर डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा मौजूद रहे। बेदी ने नाटक के किरदारों पर चर्चा की। साथ ही इस प्ले को अपने दिल के बेहद करीब बताया। वार्ता में मौजूद लव यू फैमिली फिल्म के निर्देशक और कई प्रख्यात फिल्म के राइटर शर्मा ने भी पत्रकारों
से चर्चा की। इस अवसर पर चौरे सिनेमा के प्रोप्राइटर जितेंद्र चौरे, मेगा माइंड्स से महेश झरिया, गौरव सी. वी सैलून से चिनी और विनी आदि रंगमंच से जुड़े कई लोग मौजूद रहे मसाज' एक व्यंग्यात्मक और हास्यप्रधान वन-मैन शो है, जिसे प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखा है। करीब 90 मिनट तक चलने वाला यह नाटक मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक विसंगतियों पर भी तीखा व्यंग्य
भी प्रस्तुत करता है। बेदी पिछले 23 सालों से इस नाटक का मंचन देश-विदेश में कर रहे हैं और इसे दर्शकों से हमेशा जबरदस्त सराहना मिली है। वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी इससे पहले शतरंज के मोहरे, मेरा वो मतलब नहीं था, और पत्ते खुल गए जैसे नाटकों में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। बाईट- राकेश बेदी (अभिनेता) जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
- *मशहूर अभिनेता राकेश बेदी निभाएंगे 24 किरदार, कॉमेडी प्ले 'मसाज' का मंचन* जबलपुर - जबलपुर मे अभिनेता राकेश बेदी ने नाटक को बताया दिल के बेहद करीब एक साथ 24 किरदार निभाते हुए अभिनेता राकेश बेदी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ेंगे। वे अपने चर्चित नाटक 'मसाज' का मंचन करने आ रहे हैं। चौरे सिनेमा कम्पनी और मेगा माइंड्स द्वारा आयोजित ये शो 30 दिसंबर को नेता जी सुभाष चंद्र कन्वेंशनल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। पीवीआर में आयोजित वार्ता में स्वयं अभिनेता राकेश बेदी और फिल्म राइटर डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा मौजूद रहे। बेदी ने नाटक के किरदारों पर चर्चा की। साथ ही इस प्ले को अपने दिल के बेहद करीब बताया। वार्ता में मौजूद लव यू फैमिली फिल्म के निर्देशक और कई प्रख्यात फिल्म के राइटर शर्मा ने भी पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर चौरे सिनेमा के प्रोप्राइटर जितेंद्र चौरे, मेगा माइंड्स से महेश झरिया, गौरव सी. वी सैलून से चिनी और विनी आदि रंगमंच से जुड़े कई लोग मौजूद रहे मसाज' एक व्यंग्यात्मक और हास्यप्रधान वन-मैन शो है, जिसे प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखा है। करीब 90 मिनट तक चलने वाला यह नाटक मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक विसंगतियों पर भी तीखा व्यंग्य भी प्रस्तुत करता है। बेदी पिछले 23 सालों से इस नाटक का मंचन देश-विदेश में कर रहे हैं और इसे दर्शकों से हमेशा जबरदस्त सराहना मिली है। वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी इससे पहले शतरंज के मोहरे, मेरा वो मतलब नहीं था, और पत्ते खुल गए जैसे नाटकों में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। बाईट- राकेश बेदी (अभिनेता) जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट4
- 🔴 भजन करने नहीं बैठे हैं… सदन में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ - “सज्जन को सुरक्षा, दुर्जन को ठिकाना” — मुख्यमंत्री का विधानसभा में तीखा बयान _ उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बयान दिया जिसने पूरे सदन का माहौल बदल दिया। मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर सीधा वार करते हुए कहा — _ “जब भी कोई हेकड़ी दिखाता है, तो उसकी हेकड़ी को ठीक करना भी सरकार का काम है।” _ योगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल प्रशासन चलाना नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों को सबक सिखाना भी है। _ ⚡ सदन में गरजे योगी: ‘भजन करने नहीं बैठे हैं!’ _ मुख्यमंत्री ने कहा — _ “सज्जन को सुरक्षा देना और दुर्जन को ठिकाने लगाना — यही सरकार की जिम्मेदारी है। हम भजन करने के लिए नहीं बैठे हैं, भजन करना है तो हमारे धार्मिक स्थल बहुत हैं।” _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सदन में तालियों की गूंज सुनाई दी। वहीं, विपक्ष के कुछ सदस्यों ने इस टिप्पणी को लेकर आपत्ति भी जताई। _ 🔥 ‘हेकड़ी दिखाने वालों को सरकार जवाब देगी’ _ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कोई “हेकड़ी” दिखाता है, सरकार उसके दंभ को तोड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और जो लोग कानून हाथ में लेते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। _ “परित्राणाय साधूनां, विनाशाय च दुष्कृताम् — यही हमारा धर्म है।” _ 🏛️ राजनीतिक गलियारों में मचा हलचल _ योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #CMYogi और #UPAssembly ट्रेंड करने लगे। कई लोगों ने मुख्यमंत्री की दृढ़ता की सराहना की, तो कुछ ने इसे सख़्त शब्दों का इस्तेमाल बताया। _ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयान यूपी में “लॉ एंड ऑर्डर” पर सरकार की सख्त नीति का संदेश है। _ 📣 जनता की प्रतिक्रिया: _ लोगों ने कहा कि योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती है, और यही जनता का भरोसा बढ़ाता है। वहीं, कुछ यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या इस बयान का मतलब सख्त कार्रवाई या राजनीतिक संदेश है? _ 🧭 भविष्य में क्या संकेत देता है यह बयान? _ योगी आदित्यनाथ के इस बयान से एक बात साफ है — आने वाले महीनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति कानून-व्यवस्था और सख्त प्रशासन के मुद्दे पर गर्म रहने वाली है। _ सरकार यह संदेश देना चाहती है कि जो भी “दुर्जन” है, वो अब कानून से नहीं बच पाएगा। _ 📰 Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताक़त — सच ही हमारी ताक़त है।” _ 💬 आपकी राय ज़रूरी है! क्या सीएम योगी का यह बयान सही दिशा में उठाया गया कदम है? YES / NO कमेंट में ज़रूर बताइए। _ 📌 यह रिपोर्ट सार्वजनिक सत्र में दिए गए भाषण, वीडियो फुटेज और मीडिया स्रोतों पर आधारित है। इसका उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है।1
- कटनी में कांग्रेस संगठन की शक्ति का भव्य प्रदर्शन नवनियुक्त पदाधिकारियों का गरिमामय स्वागत–सम्मान, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प कटनी। आज जिला कांग्रेस कार्यालय, कटनी में नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों के स्वागत–सम्मान हेतु एक भव्य, गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कांग्रेस संगठन की एकजुटता, सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता एवं आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए नई ऊर्जा का सशक्त संदेश लेकर आया। इस अवसर पर कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामू टेकाम जी एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने जिले के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का पुष्पमालाओं एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया। जमीनी संघर्ष और सामाजिक न्याय पर दिया जोर समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्षों ने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो संविधान, सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के अधिकारों की सच्ची प्रहरी है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें और कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाएँ। प्रदेश अध्यक्षों ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। अमित शुक्ला की सक्रिय भूमिका रही प्रेरणास्रोत इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष श्री अमित शुक्ला जी की सक्रिय एवं प्रेरणादायी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। अपने संबोधन में श्री शुक्ला ने कहा कि “पदाधिकारियों का सम्मान कांग्रेस की परंपरा है और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।” उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से आपसी समन्वय, अनुशासन एवं संगठन के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की रही सशक्त मौजूदगी कार्यक्रम में कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह, शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक सुनील मिश्रा, इंटक अध्यक्ष बी.एम. तिवारी, विजय पटेल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के उपाध्यक्ष राकेश जैन कक्का, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, प्रदेश सचिव अंशु मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष मुकेश परोहा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष इजरायल खान सहित आफताब अहमद, गोल्डन पाण्डेय, पंकज गौतम, मंजू निषाद, कल्पना पाठक, आनंद पटेल, राजेश जाटव, कमल पांडे, नारायण निषाद, श्याम यादव, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिंह, रविंद सिंह बघेल, शरद द्विवेदी, रामकांत दुबे, आनंद मिश्रा, अजय कोल, ओमकार सिंह टेकाम, श्याम पाहुजा, रमेश प्यासी, अजय जैसवानी, जितेंद्र गुप्ता, विकास निगम, शिवचरण, जमशेद अंसारी, ओमप्रकाश कुशवाहा, शशि शेखर भारद्वाज, शेख मुश्ताक, प्रभात तिवारी, इरशाद खान, शिव प्रताप, मनीष, प्रीतम निषाद, शशांक गुप्ता, लकी, राहुल तिवारी, समीर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। नई ऊर्जा, नई दिशा का प्रतीक यह भव्य समारोह कांग्रेस संगठन की एकता, मजबूती और जनसंघर्ष के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा। कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि कटनी में कांग्रेस संगठन पूरी मजबूती के साथ आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार है।2
- एक बीघा में 50 क्विंटल गेहूं के बाद मोहन बाबू का नया चमत्कार!1
- इस प्रकार करती है बिजली कंपनी अवैध प्रकार से गरीबों दलितों आदिवासियोकी कुर्की..?1
- “जंगलों के बीच बसा वो गांव, जहां विकास कभी पहुंचा ही नहीं”1
- रायपुर में मैंग्नटो मॉल तोड़ फोड़ कर रहे हैं ये हिन्दू संगठन ये बहुत गलत हैं ये किसके अधिकार से कर रहे हैं1
- 🔴 खुली लिफ्ट के पास भटकता मासूम, सतर्क सुरक्षा गार्ड ने आख़िरी पल में बचाई जान - CCTV VIDEO VIRAL, एक सेकंड की सतर्कता बनी जीवन रक्षक - 📍 देशभर में वायरल वीडियो एक दिल दहला देने वाला CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा अपार्टमेंट की लॉबी में खुली लिफ्ट की ओर बिना कुछ समझे बढ़ता दिखाई देता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लिफ्ट का दरवाज़ा खुला हुआ है, और बच्चा बेहद करीब पहुँच चुका होता है। --- 🧒 कैसे हुआ हादसा होते-होते बचाव? वीडियो के अनुसार, बच्चा अकेले लॉबी में घूम रहा था। उसी दौरान लिफ्ट का दरवाज़ा खुला था और अंदर कोई मौजूद नहीं था। 》 👉 बच्चा मासूमियत में 👉 बिना खतरे को समझे 👉 सीधे खुली लिफ्ट की ओर बढ़ने लगता है 》 बस एक कदम और… और एक बड़ा हादसा हो सकता था। --- 🛡️ सतर्क सुरक्षा गार्ड बना हीरो उसी समय लॉबी में मौजूद सुरक्षा गार्ड की नज़र बच्चे पर पड़ती है। खतरे को भांपते ही गार्ड पूरी ताकत से दौड़ता है और आख़िरी सेकंड में बच्चे को पीछे खींच लेता है। 》 📹 यह पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। गार्ड की समय पर सतर्कता और तेज़ प्रतिक्रिया ने एक मासूम की जान बचा ली। --- 😱 क्यों यह वीडियो झकझोर देता है? खुली लिफ्ट किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए खतरनाक होती है छोटे बच्चे खतरे को समझ नहीं पाते अपार्टमेंट और सोसायटी में छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है यह वीडियो केवल एक घटना नहीं, बल्कि एक चेतावनी है। --- 🚨 सवाल जो हमें सोचने पर मजबूर करते हैं क्या अपार्टमेंट्स में लिफ्ट सेफ्टी की नियमित जांच हो रही है? क्या बच्चों पर पर्याप्त निगरानी रखी जा रही है? क्या सुरक्षा गार्ड्स को ऐसे हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है? --- ⚠️ जागरूकता ज़रूरी है (IMPORTANT AWARENESS MESSAGE) 》 इस वायरल वीडियो से हमें कुछ अहम सबक मिलते हैं 👇 》 ✅ बच्चों को कभी भी सार्वजनिक जगहों पर अकेला न छोड़ें ✅ लिफ्ट के दरवाज़ों और सेंसर की नियमित जांच कराएं ✅ सोसायटी में CCTV और अलर्ट सिक्योरिटी सिस्टम ज़रूरी है ✅ सुरक्षा गार्ड्स की भूमिका सिर्फ ड्यूटी नहीं, जिम्मेदारी भी है ✅ एक सेकंड की सतर्कता, ज़िंदगी बचा सकती है 》 👉 सुरक्षा नियमों को हल्के में लेना, भारी पड़ सकता है। --- 📰 Sach Tak Patrika News 》 🖊 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा Jabalpur, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” 》 📌 नोट: यह खबर वायरल CCTV फुटेज और उपलब्ध जानकारी पर आधारित है।1