दरभंगा ने पटना को 61 रनों से पराजित किया बिहार राज्य खेल प्रधिकरण , खेल विभाग एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंण्डर 17 खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आज तीसरा मैच पटना प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया आज मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर आलोक कुमार गौतम, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दरभंगा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दरभंगा की ओर से सलामी बल्लेबाज साहिल गौतम और सास्वत वत्स ने अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति प्रदान किया। साहिल ने 19 गेंद पर 20 रन, सास्वत ने 25 गेंद पर दो छक्का चार चौके की मदद से 33 रन बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए माफिज ने छे चौके की मदद से 42 रन बनाया, अंकित राज ने तीन छक्के की मदद से 31 रन ,इस प्रकार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खो कर 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पटना किओर से गेंदबाजी करते हुए राधव और विनित ने दो दो की प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना की पूरी टीम 107 रन पर सिमट गई। पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कृष ने 35 रन , प्रियांशु ने 24 रन, बनाया बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं किया। दरभंगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग ने सर्वाधिक पांच विकेट प्राप्त किया,हर्षिर नजाम ने तीन विकेट प्राप्त किया, पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज अनुराग को अम्पायरों द्वारा सम्मानित किया गया।इस प्रकार दरभंगा ने यह मैच 61 रनों से पटना को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। आज के मैच के ऑन फिल्ड अंपायर : राजीव कमल मिश्रा + तैयब हुसैन* 3rd अंपायर - सुभीत कुमार सिंह*4th अंपायर - सन्नी वर्मा* *मैच रेफरी - वेद प्रकाश* *मैच ऑब्जर्वर - रवि कुमार/ संजय मुरार* स्कोरर : रतनेश नंदन + कुन्दन कुमार* थे।कल का मैच कोशी प्रमंडल बनाम मगध प्रमंडल के बीच सुबह 11 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में खेल जाएगा। आयोजन के दौरान , भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, कुमार विजय सचिव क्रिकेट अकादमी भोजपुर, धन्नजय कुमार,उपस्थित थे।इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने दी
दरभंगा ने पटना को 61 रनों से पराजित किया बिहार राज्य खेल प्रधिकरण , खेल विभाग एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंण्डर 17 खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आज तीसरा मैच पटना प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया आज मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर आलोक कुमार गौतम, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दरभंगा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दरभंगा की ओर से सलामी बल्लेबाज साहिल गौतम और सास्वत वत्स ने अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति प्रदान किया। साहिल ने 19 गेंद पर 20 रन, सास्वत ने 25 गेंद पर दो छक्का चार चौके की मदद से 33 रन बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए माफिज ने छे चौके की मदद से 42 रन बनाया, अंकित राज ने तीन छक्के की मदद से 31 रन ,इस प्रकार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खो कर 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पटना किओर से गेंदबाजी करते हुए राधव और विनित ने दो दो की प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना की पूरी टीम 107 रन पर सिमट गई। पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कृष ने 35 रन , प्रियांशु ने 24 रन, बनाया बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं किया। दरभंगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग ने सर्वाधिक पांच विकेट प्राप्त किया,हर्षिर नजाम ने तीन विकेट प्राप्त किया, पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज अनुराग को अम्पायरों द्वारा सम्मानित किया गया।इस प्रकार दरभंगा ने यह मैच 61 रनों से पटना को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। आज के मैच के ऑन फिल्ड अंपायर : राजीव कमल मिश्रा + तैयब हुसैन* 3rd अंपायर - सुभीत कुमार सिंह*4th अंपायर - सन्नी वर्मा* *मैच रेफरी - वेद प्रकाश* *मैच ऑब्जर्वर - रवि कुमार/ संजय मुरार* स्कोरर : रतनेश नंदन + कुन्दन कुमार* थे।कल का मैच कोशी प्रमंडल बनाम मगध प्रमंडल के बीच सुबह 11 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में खेल जाएगा। आयोजन के दौरान , भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, कुमार विजय सचिव क्रिकेट अकादमी भोजपुर, धन्नजय कुमार,उपस्थित थे।इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने दी
- दरभंगा ने पटना को 61 रनों से पराजित किया बिहार राज्य खेल प्रधिकरण , खेल विभाग एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंण्डर 17 खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आज तीसरा मैच पटना प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया आज मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर आलोक कुमार गौतम, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दरभंगा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दरभंगा की ओर से सलामी बल्लेबाज साहिल गौतम और सास्वत वत्स ने अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति प्रदान किया। साहिल ने 19 गेंद पर 20 रन, सास्वत ने 25 गेंद पर दो छक्का चार चौके की मदद से 33 रन बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए माफिज ने छे चौके की मदद से 42 रन बनाया, अंकित राज ने तीन छक्के की मदद से 31 रन ,इस प्रकार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खो कर 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पटना किओर से गेंदबाजी करते हुए राधव और विनित ने दो दो की प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना की पूरी टीम 107 रन पर सिमट गई। पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कृष ने 35 रन , प्रियांशु ने 24 रन, बनाया बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं किया। दरभंगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग ने सर्वाधिक पांच विकेट प्राप्त किया,हर्षिर नजाम ने तीन विकेट प्राप्त किया, पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज अनुराग को अम्पायरों द्वारा सम्मानित किया गया।इस प्रकार दरभंगा ने यह मैच 61 रनों से पटना को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। आज के मैच के ऑन फिल्ड अंपायर : राजीव कमल मिश्रा + तैयब हुसैन* 3rd अंपायर - सुभीत कुमार सिंह*4th अंपायर - सन्नी वर्मा* *मैच रेफरी - वेद प्रकाश* *मैच ऑब्जर्वर - रवि कुमार/ संजय मुरार* स्कोरर : रतनेश नंदन + कुन्दन कुमार* थे।कल का मैच कोशी प्रमंडल बनाम मगध प्रमंडल के बीच सुबह 11 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में खेल जाएगा। आयोजन के दौरान , भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, कुमार विजय सचिव क्रिकेट अकादमी भोजपुर, धन्नजय कुमार,उपस्थित थे।इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने दी1
- Bhojpuri2
- पटना जदयू वरिष्ठ नेता सैयद अफजल अब्बास माननीय श्री नीतीश कुमार को ढेर सारी बधाई एवम् शुभकामनाएं देते1
- कांग्रेस ने मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया:'चाय बोलो, चाय चाहिए' बोलते दिखाया; भाजपा बोली- शर्मनाक, जनता कभी माफ नहीं करेगी... क्या यह सभ्यता का उल्लंघन है? ... पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-: https://www.facebook.com/share/v/1ajZ8QKUXt/1
- रोड पर दो दो आदमी एक्सीडेंटल तङप रहा हैँ रोड पर पुलिस सामने से देखा बोला म/रा हुवा नहीं हैँ और नजर अंदाज करते हुवे आगे गाड़ी से चला गया क्या बिहार पुलिस सिर्फ गरीबो के खू/न चूसने के लिए बनाया गया हैँ ! गूं/गा अं/धरा लं/गड़ा सरकार सम्राट चौधरी के पुलिस को मानवता नाम के कोई चीछ नहीं हैँ !...... देखिये वीडियो खू/न खौल जायेगा देखने के बाद बेशर्म पुलिस... #लापरवाहपुलिस #बिहारपुलिस #एक्सीडेंट #बेशर्मपुलिस #RRPNEWS #रिपोर्टरौशनपटेल Rambinay Kumar पुलिस पब्लिक रिपोर्टर रौशन पटेल Pandit Kumar1
- MrX Ka bhajan1
- क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में कबड्डी महोत्सव | अंडर-14 और अंडर-19 में जबरदस्त मुकाबले1
- पुत्र की प्राप्ति पर अखंड हरी कीर्तन काआयोजन यदुवंशी नगरआरा में। पूरे धूमधाम से एवं संस्कृति कार्य1